आज पटना में वायुसेना के नौ विमान दिखाएंगे करतब, 1 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद
डेस्क : आज मंगलवार को पटना में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ पर आज मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे तक वायु सेना के नौ ट्रेनर विमान सूर्यकिरण करतब दिखाएंगे। साथ ही पारा ग्लाइडिंग का भी लोग आनंद उठा सकेंगे। इस दौरान एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम देखने के लिए मरीन ड्राइव के दोनों ओर दीघा से कृष्णाघाट तक खाली करा दिया है, 40 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी पहुंचेंगे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एयर शो के दौरान 44 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सभ्यता द्वार के सामने मरीन ड्राइव के बगल में एयर शो कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को स्कूली बच्चों और आमलोगों के लिए व्यवस्था है जबकि 23 अप्रैल को ऐसे लोग शो को देखेंगे जिन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया है।
कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी शामिल होंगे। लगभग पांच हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। स्कूली बच्चों को टेंट-पंडाल में बैठने की व्यवस्था है। दूसरे दिन इसी जगह पर वीवीआईपी बैठेंगे।
सोमवार को प्रशासन के अधिकारियों के साथ छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने बैठक की। कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने व्यवस्था का जायजा भी लिया। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं। जगह-जगह मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर आपदा प्रबंधन की टीम भी रहेगी।
Apr 22 2025, 11:39