मौसम का हाल : बिहार के कई शहरों में पारा पहुंचा 40 के पार, मौसम विभाग ने पटना समेत इन शहरों के लिए जारी किया यह अलर्ट
![]()
डेस्क : बीते कुछ दिनों से बिहार के मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हुआ है। तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने गर्मी से बड़ी राहत दी थी, लेकिन अब एकबार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप शुरु हो गया है। राज्य के कई शहरों का अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के पार चला गया हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज मंगलवार से गर्मी और बढ़ेगी। वातावरण में आद्रता की मात्रा अधिक रहने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग ने मंगलवार को दक्षिण बिहार के साथ ही उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भाग के 31 जिलों में उष्ण एवं आर्द्र दिन रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पटना भी इसकी चपेट में रहेगा। इसी बीच सोमवार को प्रदेश का अधिकत तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है।वहीं, बुधवार से दिन के साथ ही रात में भी गर्मी सताएगी। 25 अप्रैल से दक्षिण-मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान है। जबकि अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर शहरों के अधिकतम पारे में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।
वहीं पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय आदि जिलों के लिए आज से लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
Apr 22 2025, 10:25