कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान, महागठबंधन में तेजस्वी ही होंगे सीएम का चेहरा
डेस्क : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने है जिसकी तैयारी में सभी दल जुट गए है। एनडीए की ओर से पहले ही एलान हो चुका है कि इसबार फिर नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम चेहरा होंगे। वहीं महागठबंधन में सीएम के चेहरे को लेकर जिच जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बहुमत से बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ही तय होगा कि सीएम फेस कौन होगा। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम फेस होंगे। उनके इस बयान से सियासी हलचल तेज है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह आज सोमवार को पटना पहुंचे। जहां उन्होंने महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, अगर महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव जीतता है तो तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि, “तेजस्वी यादव महागठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं और मुख्यमंत्री पद के स्वाभाविक दावेदार भी।”
अखिलेश सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार महागठबंधन में सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए आए थे और आज अगर भाजपा के साथ हैं तो वहां भी अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो कहा, वह पूरी तरह सही है।'
खड़गे की सभा में खाली कुर्सियों को लेकर उठे सवालों पर अखिलेश सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि 'ऐसी कोई बात नहीं है। धूप बहुत ज्यादा थी, इसलिए लोग छांव की ओर चले गए थे। भीड़ में कोई कमी नहीं थी, लोगों का जोश बरकरार था।'
Apr 21 2025, 16:30