बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, मेरे खिलाफ बोलने की जगह व्यवस्था पर ध्यान दे सरकार : तेजस्वी यादव
डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एनडीए नेताओं को राज्य की चरमराई व्यवस्था को ठीक करने की नसीहत दी। रविवार को राघोपुर रवाना होने के पूर्व दस सर्कुलर रोड स्थित आवास के पास उन्होंने मीडिया से बातचीत में तंज किया कि पैसे पेड़ में तो फर नहीं रहे जो अधिकारी तोड़ कर जमा कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। मेरे खिलाफ बोलने से क्या होगा, अगर कुछ करना है तो चरमराई सिस्टम को ठीक करें। नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में ग्लोबल टेंडर के जरिए किए जा रहे कार्यों को लेकर कहा कि जब यहां के ठेकेदार की जगह बाहर के ठेकेदार को काम दिया जाएगा तो काम ढंग से होगा ही नहीं।
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि राज्य सरकार की जांच एजेंसियां क्या कर रही हैं? क्यों नहीं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कारवाई कर रही। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे को लेकर किए गए सवाल पर चुप्पी साध ली।
Apr 21 2025, 13:13