/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर-बहुभाषी कवि सम्मेलन में कवियों ने विभिन्न विधाओं में सुनाई कविता, खूब लगे ठहाके। bablusah00004
देवघर-बहुभाषी कवि सम्मेलन में कवियों ने विभिन्न विधाओं में सुनाई कविता, खूब लगे ठहाके।
देवघर: प्रगतिशील लेखक संघ ने किया आयोजन, प्रेमचंद जयंती के अवसर पर होगा जिला सम्मेलन देवघर. रविवार को स्थानीय रामराज आश्रम में प्रगतिशील लेखक संघ के तत्वाधान में बहुभाषी कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शहर के जाने-माने कवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने अपनी भागीदारी दिखाई. कवि गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रिटायर्ड प्रोफेसर रामनंदन सिंह ने कहा कि प्रगतिशील लेखक संघ का उद्देश्य प्रगति वादी विचारधाराओं के लेखकों को एक सूत्र में भी बांधना तथा उभरते हुए युवा कवियों को प्रेषित कर आगे बढ़ाना। चेतना विकास संस्था के कुमार रंजन ने कहा कि कवि हमेशा देश एवं समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं, जिनकी और रचनाएं समाज को एक नई दिशा देती है. गोष्ठी की शुरुआत में राज कुमार शर्मा ने दरिद्र व्यक्ति की व्यथा पर आधारित कविता सुनाई ,जबकि धीरेंद्र छतरहारवाला ने शोषण से मुक्ति पाने के संदर्भ में कविता पाठ कर सबको समाज की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित किया. व्यंग्य कविता सुनाते हुए विनोद कुमार मिश्रा ने युवा कवि सम्मेलन के संदर्भ में कटाक्ष किया. डॉ इति झा ने- तेरी तकदीर बड़ी प्यारी रे चारु/ भगवान ने बनाया तुझे नारी रे चारु.. मधुर लाइव में गए जबकि रवि शंकर साह ने प्रेम पर आधारित कविता- दूर-दूर रहकर मैं तुमसे दिल को कैसे बहलाऊं.. गाया। और खूब तालियां बटोरी. खोरठा भाषा में कवि एफएम कुशवाहा ने-बढ़ते अपराध पर आधारित कविता सुनाई, जबकि डॉ सविता घोष ने बांग्ला भाषा में कविता पाठ कर मनोरंजित की. डॉ शिप्रा जाने मधुर कंठ से नारी की प्रेरणा पर आधारित कविता पाठ की एवं अनिल कुमार झा ने रिटायर्ड होने के बाद लोगों को किन परिस्थितियों से जूझना पड़ता है इस पर आधारित कविता सुनकर सबका मन मोह लिया. अनीता चौधरी ने मधुर कंठ से कविता- राह में जो आई पीर सबको हरो/काली काली रात अमावस की है सुनायी। इस अवसर पर कपिल देव राणा, उदयेश रवि, बबन बदिया, रमेश चंद्र झा ,जालेश्वर ठाकुर शौकीन, सुधा श्री, हरे कृष्णा राय, अरुण शर्मा, वीरेश वर्मा, पुनीत दुबे, डॉ सविता घोष, ज्योति कुमारी,अलका सोनी, आदि ने विभिन्न विधाओं में कविता पाठ कर श्रोताओं को आह्लादित किया. आगत अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन श्री रंजन ने किया. जो लिए गए प्रस्ताव सर्वसम्मति से प्रगतिशील लेखक संघ का जिला सम्मेलन प्रेमचंद जयंती के अवसर पर करने का लिया गया. इसके लिए शीघ्र कमेटी गठित की जाएगी.
देवघर- में शेखर बोस खेल अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन।
देवघर: में शेखर बोस खेल अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय एकता इंटरनेशनल होटल में किया गया। शेखर बोस झारखंड वॉलीबॉल संघ के महा सचिव जिनके खेल के योगदान को पूरा भारत सम्मान करता है उनके सम्मान में ये आयोजन किया गया था। विभिन्न खेल में प्रशिक्षण के लिए कोच को अवॉर्ड दिया गया। एथलेटिक्स से दीपक कुमार को,ताइक्वांडो से प्रवीर राय को ,हैंडबॉल से राजेश रंजन को, कबड्डी से आलोक कुमार को स्विमिंग से सुधाकर चौधरी को जबकि फुटबॉल से विशाल सोरेन को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।।खेल के क्षेत्र ने अहम भूमिका निभाने वाले 3 समाज सेवी को भी खेल सम्मान अवॉर्ड दिया गया। जिसमे देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, संत माइकल एंग्लो समूह के अध्यक्ष डॉ जेसी राज और आर के वि वि एम के डायरेक्टर सौगता कर शामिल थे।खेल के क्षेत्र में पत्रकारिता के माध्यम से लोगों तक जानकारी देने के लिए मीडिया बंधु का भी सम्मान किया गया।वॉलीबॉल और हैंडबॉल में नेशनल खिलाड़ी आयुष नेवर, दिव्या कुमारी, रीमा कुमारी, त्रुशा कुमारी,साक्षी भारद्वाज,वीर कुमार को भी सम्मानित किया गया। सचिव जिला खेल प्राधिकरण आशीष झा ने कहा की सभी संघ के वर्षों की मेहनत का नतीजा है की आज देवघर में कई उम्दा कोच और खिलाड़ी यहां सभागार में मौजूद है साथ ही कहा बिना सरकारी सहायता बड़ा बड़ा इवेंट यहां के समाजसेवियों के द्वारा कर लिया जाता और वो बढ़चढकर हिस्सा लेते है , साथ ही देवघर के कोच को टास्क दिया अगला अवॉर्ड समारोह में टेबल पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बैठे। अगला अवॉर्ड और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा जिसमें कई खिलाड़ी और कोच को सम्मानित किया जाएगा। मीडिया को विशेष धन्यवाद दिया मीडिया खेल को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे है जन जन तक खेल की सूचना पहुंचा रहे और इसका परिणाम है की खिलाड़ी हर खेल में भाग ले रहे है। बतौर मुख्य अतिथि देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिंह और डीएसए सचिव आशीष झा , योगा संघ के अध्यक्ष रितेश केसरी,सहित वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार , कोषाध्यक्ष जूही केसरी,सह कोषाध्यक्ष बंटी नंदन सिंह,संयुक्त सचिव,राकेश पाण्डेय प्रीतम भारद्वाज,आशुतोष कुमार के द्वारा सम्मान दिया गया।। वॉलीबॉल प्रशिक्षण के स्मैश मशीन सहित जरूरी समान जिससे वॉलीबॉल के खिलाड़ी का विकास हो उपलब्ध कराया जाएगा।।इस मौके पे संघ के सदस्यों मीडिया बंधु के अलावा आर के वीवी एम स्कूल के उप प्राचार्य सुनील कुमार ,सोनू कुमार,रवि शंकर वर्मा,चंदा कुमारी,लाल मोहन कुमार मौजूद थे।।ये जानकारी संघ के सचिव नवीन शर्मा ने दिया।
झामुमो द्वारा परिमल सिंह भूपेन को केंद्रीय सदस्य चुने जाने पर तिलक सेवा समिति ने सम्मानित किया।
देवघर: तिलक सेवा समिति के मुख्य संरक्षक परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन दा को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी में केंद्रीय सदस्य चुने जाने पर समिति कि और से उन्हें बुके फूलमाला प्रदान कर जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया गया जिस अवसर पर समिति के वरिष्ठ संरक्षक अवधेश कुमार प्रजापति वरिष्ठ संरक्षक सूरज झा केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय प्रधान संदपक प्रो राम नंदन सिंह मुख्य सलाहकार कृष्णधन खवाड़े महासचिव डॉक्टर विक्रम कुमार महासचिव विपुल कुमार मिश्रा कोश अध्यक्ष राजेश कुमार शाही अप संपादक विजय शंकर के अलावा सदस्य वशिष्ठ राणा संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
बंगला नववर्ष पर भव्य प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
देवघर: 15 अप्रैल 2025 — बंगाली समाज द्वारा बंगला नववर्ष (पोइला बोइशाख) के पावन अवसर पर राज नारायण बोस बंग्ला पाठागार के तत्वावधान में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा सुबह के समय पाठागार परिसर से आरंभ होकर टावर चौक, टाउन थाना के समीपवर्ती क्षेत्र तथा वैद्यनाथ धाम स्टेशन होते हुए पुनः पाठागार प्रांगण में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में बंगाली संस्कृति की समृद्ध झलक देखने को मिली, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, ढाक-ढोल और रंग-बिरंगे झंडों के साथ उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। शोभायात्रा के उपरांत सभी उपस्थित जनों को मुँह मीठा कराया गया और नववर्ष की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर न केवल बंगाली समाज के लोग बल्कि शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, सांस्कृतिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की।पाठागार के सचिव पार्थो मुखर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जो आज शाम 7 बजे से पाठागार परिसर में होगा। इस अवसर पर कोलकाता तथा शांति निकेतन से आए कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी, जिनमें बंगाली लोक संगीत, नृत्य, कविता-पाठ एवं अन्य पारंपरिक कार्यक्रम सम्मिलित होंगे। बंगाली समाज की ओर से यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि यह शहरवासियों को एकजुट करने और सांस्कृतिक विविधता को साझा करने का एक सुंदर माध्यम भी बनता है।
देवघर-बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का भाजपा ने किया स्मरण, भाजपा देवघर जिला ने मनायी बाबा साहेब की जयंती।
देवघर: में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने अंबेडकर जी का पुण्य स्मरण किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही अंबेडकर चौक स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण दास ने अंबेडकर को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का तिरस्कार किया था। 1947 के बाद प्रथम बार हुए चुनावों में डॉ. अंबेडकर की प्रबल इच्छा थी कि चुनाव लड़े, लेकिन जवाहर लाल नेहरु ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी और उनको चुनाव में टिकट नहीं दिया। इसके अलावा भी 70 वर्षाें तक अंबेडकर की जयंती पर सरकार ने अनिवार्य छुट्टी की घोषणा नहीं की। जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तब जाकर के बाबा साहब अंबेडकर को जो सम्मान मिलना चाहिए, वो सम्मान भाजपा की केंद्र सरकार ने दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को भी बाबा साहब अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। आज हम सभी जिस माहौल में रह रहे है, वो बहुत ही अच्छा माहौल है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, निर्वतमान डिप्टी मेयर नीतु देवी , आशिष दुवे धनंजय तिवारी,अलका सोनी ,सीएन दुवे, संध्या कुमारी,सम्पा घोष , प्रेमलता वर्णवाल गौतम राम आदि मौजूद थे।
देवघर- के ए एस महाविद्यालय देवघर के प्रशाल में एन एस एस यूनिट 03 की ओर से डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई।
देवघर: के ए एस महाविद्यालय देवघर के प्रशाल में एन एस एस यूनिट 03 की ओर से डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह सभी शिक्षकों के साथ दीपक प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। डाॅ. भीमराव आंबेडकर जिन्हें डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 14 अप्रैल 1891 को एक सैन्य छावनी महू के काली पलटन इलाके में हुआ था। इनके जन्मदिन दिवस को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर साहब को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी जन्मस्थली पर एक भव्य स्मारक बनाया है, जिसे 'भीम जन्मभूमि' नाम दिया गया है। स्मारक की नींव 14 अप्रैल 1991 को 100 वीं आम्बेडकर जयंती के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रखीं गई थी। इनकी पत्नी डॉ सविता भीमराव आम्बेडकर थी। कालेज के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा कहे गए रास्ते पर चलना होगा। उन्होंने कहा था कि संगठित हो और समग्र विकास करें। डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा है छुआछुत से ऊपर उठकर समाज को मजबूत बनाना होगा। कॉलेज के बड़ा बाबु धीरेन्द्र राय ने कहा कि मैं संविधान के निर्माता और भारत रत्न अंबेडकर साहब को नमन करते हुए उनके बताएं रास्ते पर चलने का आग्रह करता हूं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ त्रिपुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि अंबेडकर साहेब ने उस समय, जिस समय हमारा समाज जाति पाती में बंटा हुआ था, उस समय उन्होंने उच्चतम 32 डिग्री पाकर भारत रत्न से सम्मानित किए गए। उसने कहा कि संविधान में संशोधन तभी सार्थक होगा, जब जमीनी स्तर पर इसके लिए सभी वर्ग के लोग आगे आएंगे। एनएसएस की प्रभारी डॉ पुष्पलता और डॉ कुमारी पामिला ने अपनी बातों से सभी को अम्बेडकर जी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा अंत में कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत एन एस एस यूनिट 03 के स्वयसेवको के साथ महाविद्यालय परिसर से निकलकर सत्संग चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक पदयात्रा की गई और डॉ बाबासाहेब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया अन्त में डॉ पुष्पलता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। एन.एस.एस.03 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी पामिला ने मंच का संचालन किया। इस कार्यक्रम में डॉ ज्ञानेंद्र प्रसाद, डॉ राजेश राज, प्रो सोनु, सुनील बर्मा, सिकन्दर तथा एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम को समाप्त किया।
देवघर- जलियांवाला बाग को लेकर ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में हुआ क्विज।
देवघर: बाबा बैजनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वी आईपी चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश सेंटर में 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर छात्रों को जानकारी के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई छात्राओं ने भाग लिया। क्विज में विभिन्न प्रकार से पुरस्कार के रूप में सामग्री भी बांटी गई जो संस्था को डाबर कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोना पंडित ,द्वितीय स्थान सुमित्रा सोरेन तथा तृतीय स्थान आरती हांसदा को प्राप्त हुआ भाग लेने वाले अन्य छात्राओं में शिवांगी राज, प्रमिला एवं रिशिता दास को भी संस्था के सचिव डॉ मनोज कौशिक ने विभिन्न इम्यूनिटी बुस्टर एवं अन्य उपयोगी सामग्री देकर पुरस्कृत किया और उन्होंने कहा कि देश प्रेम की भावना को जागृत रखने के लिए और बढ़ाने के लिए जलियांवाला बाग कांड का बदला सरदार उधम सिंह ने लिया था ऐसे देश प्रेमी को बार-बार नमन एवं श्रद्धांजलि देता हूं और सभी लोगों को यह जानना भी जरूरी है ताकि हमारे देश में देश प्रेम की भावना छात्रों के बीच जागृत हो, इस तरह का कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा।
झारखण्ड साहित्य आकादमी ने युवा कवि रवि शंकर साह को किया सम्मानित। मिला डॉo डोमन साहू समीर स्मृति युवा सम्मान।
देवघर: के जिला के बलसरा गांव निवासी चर्चित युवा कवि रवि शंकर साह को रविवार को रांची प्रेस क्लब मे झारखण्ड साहित्य अकादमी स्थापना संघर्ष समिति के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डॉo डोमन साहू समीर स्मृति युवा सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री साह को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट लेखन के साथ इस अभियान को गति देने में सक्रियता के लिए दिया गया है। उनको यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार शंभु बादल, अशोक प्रियदर्शी , नीरज नीर व अध्यक्ष शिरोमणि महतो के हाथो दिया गया। ज्ञात हो कि झारखण्ड साहित्य अकादमी स्थापना संघर्ष समिति का उदेश्य झारखण्ड में साहित्य अकादमी की स्थापना की दिशा में सरकार का ध्यान आकर्षित कराना है। साथ ही समिति का लक्ष्य साहित्य को समर्पित संस्था यानी साहित्य अकादमी का गठन, पत्रिका और पुस्तक प्रकाशन के माध्यम से प्रदेश में साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देना है। इसी के तहत हिंदी साहित्य, क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए तीसरी बार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश के 15 साहित्यकारों को विभिन्न पुरोधाओं की स्मृति में स्मृति सम्मान दिया गया। अशोक प्रियदर्शी, रांची को समग्र साहित्यिक अवदान के लिए बिरसा मुंडा शिखर सम्मान। इसके साथ ही बिनोद बिहारी महतो स्मृति सम्मान- शेखर मल्लिक, घाटशिला को उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए राधाकृष्ण स्मृति सम्मान - रश्मि शर्मा, रांची को कथा लेखन के लिए । डॉ रामदयाल मुंडा स्मृति सम्मान - रजनी गुप्ता ,रामगढ़ को श्रेष्ठ लेखन के लिए। भारत यायावर स्मृति युवा सम्मान - सत्या शर्मा कीर्ति, रांची को समकालीन कविता के लिए । कॉमरेड महेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति सम्मान - प्रणव प्रियदर्शी , रांची को साहित्य-पत्रकारिता के लिए। रघुनाथ महतो स्मृति सम्मान - डॉ सुभाष कुमार यादव , धनबाद को विधा-वैविध्य के लिए। सुशीला सामद स्मृति युवा सम्मान- सुजाता कुमारी को समकालीन कविता के लिए। शिवनाथ प्रमाणिक स्मृति युवा सम्मान-नेतलाल यादव, गिरिडीह को खोरठा हिंदी कविता के लिए दिया गया।
देवघर- बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगन में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर हुआ शुरू
देवघर: बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर के मैहर गार्डन के प्रांगन में 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर हुआ शुरू। पूरी गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के पूरे भारतवर्ष से विशेष कर हिमाचल,पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश एवं बिहार एवं बंगाल से आये हुए अनुयाइयों ने इसमें भाग लिया । ये शिविर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक एवं शाम 5 से 7 बजे तक 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलेगा । शंकराचार्य जी का आशिर्वाद प्राप्त करने के लिए एवं उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तजनों में उत्साह देखा जा रहा था । शंकराचार्य जी अपने प्रवचन के बाद भक्तों के द्वारा पूछे गये धर्म से सम्बन्धित प्रश्नों का भी उत्तर दिए । शंकराचार्य जी के साथ मंच पर शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद , प्रफुल ब्रह्मचारी महराज एवं ऋषिकेष महाराज उपस्थित थे ।भारतवर्ष के सभी प्रान्तों से आये हुए अनुयाइयों में सीमा तिवारी, सुधा शर्मा , मूलचंद राठी , देवाशीष गोस्वामी , चंद्र प्रकाश जंडियाल सुशील ठाकुर, शम्भू नाथ झा एवं सुनील मिश्रा एवं सैकड़ों भक्त उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद वाहिनी की पश्चिम बंगाल एवं बिहार की अध्यक्षा
निभा प्रकाश ने अहम भूमिका निभाई । प्रशासन के तरफ से हर तरह का सहयोग किया जा रहा है । पुलिस प्रशासन दिन रात मुस्तैद है । आशा है कल परसों भारतवर्ष के और भी प्रांतों से भक्तों के आने की उम्मीद है ।
देवघर-पोषण पखवाड़ा के तहत जिले में निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप गतिविधियों का होगा आयोजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.04.2025 को जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरूआत को लेकर अपर समाहर्ता हीरा कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसमे जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा पोषण पखवाड़ा के तहत आज विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पोषण पखवाड़ा के तहत 22 अप्रैल तक निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन पूरे जिले में किया जयेगा। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी व संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।