बक्सर में आरएसएस-बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सीएम नीतीश पर भी साधा निशाना
डेस्क : बिहार दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रविवार को बक्सर में आरएसएस -बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए। वही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा.
![]()
मल्लिकार्जुन खड़गे ने वक्फ संशोधन बिल को केंद्र की मोदी सरकार की बड़ी साजिश करार देते हुए कहा कि पहले जिन मुद्दों को लेकर लोगों में कोई लड़ाई नहीं था वहां आज पीएम मोदी वक्फ के नाम पर लड़ाई लगवा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आज समाज इ झगड़ा करा रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा की लड़ाईलगवा रहे हैं. उन्होंने कहा की आरएसएस -बीजेपी कभी भी बिहार देश की महिलाओं का भला नहीं चाहती.
खरगे ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ हो रही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबुझकर सिर्फ परेशान करने के लिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई कर रहे हैं. सोनिया-राहुल गांधी को डराने का काम किया जा रहा है लेकिन ये लोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने जिस घर में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के एकता के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. ऐसे खानदान पर नेशनल हेराल्ड में चार्जशीट लाकर डराने का काम कर रही है.
खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी लाने वाले महात्मा गांधी की हत्या की उस गोडसे को मानने वाले भाजपा-आरएसएस के लोगों से नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया.
सीएम नीतीश के राजनैतिक सिद्धांतों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने अपील की कि बिहार में अब कांग्रेस और महागठबंधन की सरकार बनानी है.
Apr 20 2025, 19:01