देशभर के सभी नगर निकायों का स्वच्छता सर्वे-2024 फीडबैक रैंकिंग रिपोर्ट जारी, पटना को चौथा स्थान
डेस्क : देशभर में स्वच्छता सर्वे-2024 का अंतिम दौर चल रहा है। केन्द्रीय टीम शहर में मौजूद है और सफाई व्यवस्था की पड़ताल कर रही है। इसी दौरान राजधानीवासियों को बड़ी खुशखबरी भी मिल गई। गुरुवार को देशभर के सभी नगर निकायों का स्वच्छता सर्वे-2024 फीडबैक रैंकिंग रिपोर्ट जारी की गई। इसमें पटना नगर निगम को चौथा स्थान मिला है।
![]()
दरअसल, इस बार स्वच्छता पर फीडबैक देने में पटनावालों ने जमकर भागीदारी दिखाई। पटना ने सूरत, अहमदाबाद, भोपाल जैसे आगे रहने वाले शहरों को पछाड़ दिया है। हालांकि पटना नगर निगम की अंतिम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। फीडबैक रैंकिंग में बिहार के पड़ोसी राज्यों के शहरों में मात्र आगरा ही पटना से आगे है, जबकि अन्य शहर शीर्ष-10 में भी नहीं पहुंच पाए हैं।
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटनावासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पटना को शीर्ष 5 शहरों में शामिल कराने का पूरा श्रेय पटना के लोगों का है। अभी स्वच्छता सर्वे का रिजल्ट आना बाकी है। इस बार भी स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर सुधार की उम्मीद बढ़ी है। वर्ष 2020 में स्वच्छता सर्वे की रैकिंग में पटना का स्थान सबसे निचले पायदान पर था। 2024 में पटना को बेहतर रैंक मिलने की संभावना बढ़ गई है।
Apr 19 2025, 10:59