बेमौसम बरसात और फिर तीखी धूप का सेहत पर पड़ रहा बुरा प्रभाव, छोटे बच्चे और बुजुर्गों इन बीमारियों का हो रहे शिकार
डेस्क : बीते कुछ दिनों से बिहार में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। बेमौसम बरसात और फिर तीखी धूप का सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में लोग डायरिया, पेट दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, शरीर में दर्द आदि की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।
अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो अप्रैल के पहले सप्ताह की तुलना में ऐसे बीमार मरीजों की संख्या में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भीड़ बढ़ी है।
आईजीआईएमएस के मेडिसिन विभाग के एडिशनल प्रोफेसर ने बताया कि पिछले सप्ताह बारिश के बाद ओपीडी में डायरिया और पेट दर्द के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। अप्रैल के पहले सप्ताह में मेडिसिन ओपीडी में कुल आनेवाले 300 मरीजों में से लगभग 30 मरीज ही डायरिया-पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचते थे। लेकिन अब डायरिया और पेट दर्द के पीड़ितों की संख्या लगभग 60 से अधिक हो गई है। वहीं सर्दी, खांसी, बुखार पीड़ितों की संख्या भी लगभग 100 पर पहुंच गई है। इसका बड़ा कारण अनियंत्रित खानपान, ठेला, खोमचा का दूषित खाना के साथ-साथ धूप, एसी में रहना भी है।
Apr 18 2025, 10:56