मुजफ्फरपुर में भीषण आगलगी की घटना में एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत, दो दर्जन घर जलकर राख
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत स्थित रामपुर मनी गांव के वार्ड संख्या 12 में महादलित टोले में लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी। इस आग में अब तक करीब दो दर्जन घर जलकर राख हो गए हैं, जबकि पांच बच्चों की जलकर मौत की खबर है।
बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते पूरे झुग्गी के इलाके में फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नामक व्यक्ति के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। इन बच्चों की उम्र 12 साल, आठ साल और नौ साल है। वहीं एक स्थानीय ने बताया कि घटना के समय गांव के ज्यादातर लोग खेत में मजदूरी करने के लिए गए थे। बिजली का तार टूट कर घर पर गिर गया। जिस वजह से आग लगी। जब तक लोग दौड़कर आते तब आग काफी तेजी से फैल चुकी थी। स्थानीय लोग पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन को आग लगने की सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद से मौके पर चीख-पुकार मच गई। 15 बच्चे लापता बताए जाते हैं। पीड़ित परिवार अपने बच्चों को तलाश रहे हैं।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि यह दुखद घटना है, अगलगी की घटना में चार बच्चों की मौत हुई है, सभी एक ही परिवार के है। कानून प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी मृतकों के परिवार को 4-4 मुआवजा राशि दी जाएगी। जिनका घर जला है उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
Apr 16 2025, 17:10