शिव राष्ट्र सेना ने नगर निगम/गोरखपुर विकास प्राधिकरण को दिया चेतावनी
![]()
गोरखपुर: आज शिव राष्ट्र सेना गोरखपुर द्वारा नगर में दीवारों पर बनाए गए भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, शिवजी, हनुमान जी आदि के पवित्र चित्रों के साथ हो रहे अपमानजनक कृत्यों के विरुद्ध गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। अनपढ़ और असंवेदनशील तत्वों द्वारा इन चित्रों पर थूकना और मूत्र करना न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान है, बल्कि सामाजिक सद्भावना पर भी आघात है।
इस घोर अपमान के विरोध में शिव राष्ट्र सेना, गोरखपुर द्वारा नगर निगम गेट से एक विशाल विरोध मार्च निकाला गया, जो नगर निगम कार्यालय पर पहुँचकर समाप्त हुआ। संगठन ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही शहरभर में भगवान के पवित्र चित्रों को हटाने हेतु एक विशेष टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, तो शिव राष्ट्र सेना उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
संगठन ने यह भी माँग की कि जिन असामाजिक तत्वों ने ऐसे निंदनीय कृत्य किए हैं, उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घृणित हरकत करने का साहस न कर सके।संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि माँगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो शिव राष्ट्र सेना संपूर्ण हिंदू समाज के साथ मिलकर एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी प्रशासन पर होगी।
उपस्थित महानगर अध्यक्ष विमलेश शुक्ला संयुक्त गोरखपुर मंडल प्रभारी अमन गुप्ता महानगर सचिव राज जायसवाल सचिव अभिषेक सिंह प्रभारी रितिक सिंह सुधीर गौड़ रोहित सोनकर ग्रामीण विधानसभा प्रभारी अनिकेत दुबे मंडल अध्यक्ष शिवम जायसवाल राहुल गुप्ता दीवान राकेश सेठ अरुण शर्मा सूरज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।





खजनी गोरखपुर।तहसील के लेखपाल हर्षित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह द्वारा 09 अप्रैल 2025 को की गई, जांच में जब यह सामने आया कि श्री सिंह ने शासनादेश की अवहेलना करते हुए ऑनलाइन उत्तराधिकार वरासत आवेदनों की समयबद्ध आख्या प्रस्तुत नहीं की। निर्धारित 11 दिनों की समय सीमा में आख्या न लगने से आवेदन डिफाल्टर श्रेणी में चला गया, जिसे प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है।
Apr 15 2025, 18:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.7k