*समाधान दिवस में पहुंचे भूमि विवाद के 4 फरियादी*
![]()
गोरखपुर- थाने में आयोजित अप्रैल महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार नरेंद्र कुमार और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के समक्ष अपनी पैतृक भूमि और मकान के बंटवारे का विवाद लेकर कोटियाडांड़ गांव के निवासी एक ही परिवार के लोग पहुंचे लगभग आधा दर्जन लोग पहुंचे और थाने में ही एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए पुलिस से अपना हक हिस्सा दिलाने की फरियाद करने लगे। मौके पर मौजूद तहसीलदार कानूनगो और इंस्पेक्टर ने मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की सलाह दी, किंतु दोनों पक्ष थाने में ही आपस में विवाद करने लगे। थानाध्यक्ष के निर्देश पर दोनों पक्ष के पुरुष, महिलाओं को को शांतिभंग में पाबंद किया गया।
इस दौरान टेकवार उनवल के निवासी संतोष वर्मा ने अपनी रजिस्ट्री की जमीन पर कब्जा न मिलने की शिकायत की। बड़हरा घुलमुलहीं के रामहरख ने तहसीलदार से चकबंदी में अपने हिस्से की भूमि न मिलने की शिकायत की, वहीं साखडांड़ पांडेय गांव का भूमि विवाद का मामला पेश हुआ। मौके पर कानूनगो देव नारायण मिश्रा, हलकों के लेखपाल एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



खजनी गोरखपुर।तहसील के लेखपाल हर्षित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह द्वारा 09 अप्रैल 2025 को की गई, जांच में जब यह सामने आया कि श्री सिंह ने शासनादेश की अवहेलना करते हुए ऑनलाइन उत्तराधिकार वरासत आवेदनों की समयबद्ध आख्या प्रस्तुत नहीं की। निर्धारित 11 दिनों की समय सीमा में आख्या न लगने से आवेदन डिफाल्टर श्रेणी में चला गया, जिसे प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है।

Apr 15 2025, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.1k