पटना के बिहटा में दीवार गिरने से 9 जख्मी, पूर्णिया में ठनका से महिला की मौत
![]()
डेस्क : पटना समेत राज्य के 16 जिलों में सोमवार को आफत बनकर आई आंधी-बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। रोहतास के नोखा के कारन में सोमवार की दोपहर खेत में काम कर रहे दो किसान ठनका की चपेट में आने से झुलस गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नोखा में भर्ती कराया गया है।
वहीं पटना के आईआईटी अमहारा थाना क्षेत्र के कुंजवां में सोमवार को तिलक समारोह के दौरान आई आंधी-पानी में दीवार गिर गयी, जिससे महिला, बच्चे सहित 9 जख्मी हो गये। लोगों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
वहीं पूर्णिया के बायसी में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। महिला पतरी देवी (33 वर्ष) नबाबगंज निवासी विजय महतो की पत्नी थी। परिजनों ने बताया कि पतरी देवी अपने खेत में रविवार शाम सब्जी तोड़ने गई थी। अचानक वज्रपात की चपेट में आने से खेत में मूर्छित हो गई। परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्रभारी थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Apr 15 2025, 13:44