/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz डॉ०भीमराव अम्बेडकर की जयंती विकास खण्ड मेजा में बड़े हर्षोल्लास के मनायी गयी Prayagraj
डॉ०भीमराव अम्बेडकर की जयंती विकास खण्ड मेजा में बड़े हर्षोल्लास के मनायी गयी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। विकास खण्ड मेजा प्रयागराज में भारत रत्न डॉ०भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।गौरतलब हो बाबा साहब डॉ०भीमराव अम्बेडकर के जयंती के शुभ अवसर पर विकास खण्ड मेजा प्रयागराज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया।

सर्वप्रथम खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह ने बाबा साहब के प्रतिमा के सामने दीप एवं अगरबत्ती जलाकर एवं माल्यार्पण तथा श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं अपने उद्बोधन में कहे कि आज जो अपना देश विकास कि ओर अग्रसर है उसमें बाबा साहब का महान योगदान है।सामाजिक समरसता एवं न्याय के प्रति बाबा साहब निरन्तर लड़ते रहे एवं भारतीय संविधान में देश के शोषित वंचित के मान सम्मान व उनके हितों को सर्वोपरि रखकर एक एक अनुच्छेदों को बहुत ही सुगमता से वर्णित कराया जिससे आज देश समूचे संसार में प्रगति पथ के उच्च स्तर पर है।आज बाबा साहब के संविधान के बदौलत ही देश के शोषित वंचितों को उनका अपना अधिकार मिला है।इस अवसर पर विकास खण्ड मेजा के ज्वाइंट बी०डी०ओ०आनन्द प्रकाश पाण्डेय एवं ए०डी०ओ० पंचायत अखिलेश तिवारी ने भी अपने अपने मंतव्य देकर बाबा साहब अमर रहे के जोरदार नारे लगवाए एवं देश के वीर शहीदों को याद कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन सभी से अर्पित कराया।

इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब ही भारत के भाग्य विधाता हैं क्योंकि शोषित वंचितों के अधिकार के लिए ये सदा ही अग्रणी रहे।संविधान सभा के सभापति रहते हुए भारतीय संविधान में शोषित वंचितों के अधिकार हेतु कई अनुच्छेदों की ड्राफ्टिंग बनवाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।आज उन्हीं अनुच्छेदों के ड्राफ्टिंग के बदौलत ही देश के गरीबों,शोषित एवं वंचितों को उनका अधिकार मिल रहा है।इसलिए इन्हें भारतीय संविधान निमार्ता भी कहा जाता है।मैं ऐसे युगपुरुष महानायक भारत रत्न बाबा साहब को बारम्बार नमन,वंदन एवं हृदयवत अभिनन्दन करता है।इस अवसर पर विकास खण्ड मेजा परिसर में खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित कुमार सिंह,ज्वाइंट बी०डी०ओ०आनन्द प्रकाश पाण्डेय,ए०डी०ओ० पंचायत अखिलेश तिवारी,वरिष्ठ सहायक बाबू बृजेश द्विवेदी एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी सहित विकास खण्ड के बहुत से अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सत्य एवं न्याय से प्रेम ही ईश्वर की असली पूजा है जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।सत्य एवं न्याय से प्रेम ही ईश्वर की असली पूजा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी राघवेन्द्र शुक्ला से उनके निज निवास नारी बारी प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं और वरिष्ठ समाजसेवी शुक्ला यदि घर पर हैं तो उनसे मिले बगैर कभी आगे नही बढ़ते।दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।

आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय से प्रेम ही ईश्वर की असली पूजा है क्योंकि सत्य ही ईश्वर है एवं न्याय ही उनका निवास स्थल है इसलिए ईश्वर की असली पूजा सत्य एवं न्याय से प्रेम करना है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मनुष्य को यह मानव तन इसलिए प्राप्त हुआ है कि वह सत्य एवं न्याय पथ पर चलकर अपने प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण कर सके तथा दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुणों से परिलक्षित हो मोक्ष का मार्ग प्रशस्त कर सके क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नही जानते।

सत्य एवं न्याय पथ ईश्वर ने केवल मनुष्य के लिए बनाया है ताकि मानव सम्प्रदाय का उद्धार हो सके।जिला मंत्री ने यह भी बतलाया कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला सत्य एवं न्याय पथगामी हैं एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति इनके आत्मिक गहनें हैं।गरीब दुखियारों की सेवा में नित तत्पर रहते हुए वरिष्ठ समाजसेवी श्री शुक्ला मानवता के चौखट पर प्रेम एवं सद्भावना के साथ नित तटस्थ रहते है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मानव की मूलभूत मनुष्यता सत्य पथ पर चलना है,न्याय पथ पर चलना ही ईश्वर प्राप्ति के पथ पर ढलना है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मनुष्य के मूलभूत कर्तव्य का वर्णन बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता में वर्णित किया गया है।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मनुष्य अपने प्राप्त मानव जीवन को सफल बना सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी राघवेन्द्र शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी एवं शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

बाबा साहब अंबेडकर की 134 वी जयंती पुरवा खास में धूमधाम से मनाया गया

रामपुर प्रयागराज अकरम, प्रयागराज जिले के यमुनापर क्षेत्र के विकासखंड चाका ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरवा खास में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 134 वी जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।

 ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह ने बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी,की,मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि आज के इस मौके पर सबसे पहले हम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हैं बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जिन्होंने हमको संविधान दिया। अगर उन्होंने संविधान न बनाया होता तो जो ताकत हमें मिली है जो हमें अधिकार हमें मिले हैं वह न मिल पाते ।

 ग्राम प्रधान उमाशंकर भारतीय ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134 में जयंती हम सब लोग बड़े ही धूमधाम से हर साल मनाते हैं। इस मौके पर, ग्राम प्रधान उमाशंकर भारतीय, समाज सेवी अफजल खान, सुधीर गौतम, संदीप कुमार, श्यामबाबू, रामबाबू, भगवती प्रसाद, मोहम्मद राशिद, सर्वेश यादव, आरिफ सिद्दीकी, जमील खान, आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज तहसील कार्यकारिणी कोरांव का हुआ गठन

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।जनपद के यमुनानगर कोरांव तहसील क्षेत्र में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई ,सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निर्भीक,निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में संघ के संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के निर्देशन में बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी द्वारा उपस्थित क्रांतिकारियों को केन्द्रीय प्रमुख अनिल दुबे आजाद के निर्देशन पर जोर देते हुए संगठन के विस्तार पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

जिला प्रभारी रिवेन्दर सिंह ने कहा कि पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार तक आवाज बुलंद करना , भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या है वह जनता को बताना। जिला संगठन मंत्री राजदेव द्विवेदी ने कहा कि वास्तविकता में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति है जो किसी भी सत्ता को हिलाकर रख सकती है। लेकिन अगर यहां पत्रकारिता जिम्मेदारियां के साथ नहीं की जाए तो जनता समाज और सरकार के लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है। वहीं जिला मीडिया प्रयागराज विजय शंकर शुक्ला ने कहा कि हम पत्रकारिता में लोकप्रिय होने के लिए नहीं आते यह हमारा नैतिक कर्तव्य होता है कि हम सच्चाई की तलाश करें और खोजी पत्रकार बने जब तक जवाब नहीं मिल जाए तब तक शांत होकर नहीं बैठे।बैठक में मौजूद क्रांतिकारी पत्रकार परिषद प्रयागराज जिला अध्यक्ष महेश प्रसाद त्रिपाठी द्वारा जिला प्रभारी प्रयागराज रिवेंनदर सिंह, जिला संगठन मंत्री प्रयागराज राजदेव द्विवेदी, व जिला मीडिया प्रभारी प्रयागराज विजय शंकर शुक्ला की उपस्थिति में समस्त साथियों की सहमति से तहसील अध्यक्ष कोरांव महेश पांडे, उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, संरक्षक सुखलाल विश्वकर्मा, तहसील प्रभारी दुर्गा प्रसाद मिश्रा,महासचिव अरविंद श्रीवास्तव, सचिव अजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार सिंह, कोषा अध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह, संगठन मंत्री खुर्शीद आलम, विधिक सलाहकार गोविंद मिश्रा, मीडिया सह प्रभारी राम मूरत शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिमलेश पांडे,प्रचार प्रसार प्रभारी संजय द्विवेदी , तहसील प्रवक्ता मनीष वर्मा को दायित्व सौंपा गया।

सैंट पीटर चर्च में ईसाई युवाओं ने ग्रहण किया दृढ़ीकरण संस्कार

सुनिल वर्मा, प्रयागराज ।सोमवार को म्योराबाद स्थित सैंट पीटर चर्च में दृढ़ीकरण संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन प्रेसिबिटर इंचार्ज पादरी प्रवीन मैसी द्वारा किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप मोरिस एडगर दान रहे जिन्होंने लगभग 40 से अधिक युवक-युवतियों को दृढीकरण संस्‍कार ग्रहण कराया। बिशप दान ने बाइबिल के अध्याय यूहन्ना 1:12-13 से पाठ किया जहां लिखा है कि “परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं, वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।” उन्होंने बताया कि दृढ़ीकरण एक ऐसा पवित्र संस्कार है, जिसे मसीही सम्प्रदायों में एक व्यक्ति के आत्मिक परिपक्व होने के रूप में चिन्हित किया जाता है साथ ही दृढ़ीकरण के संस्कार के द्वारा एक युवा व्यक्ति कलीसिया का अधिकारिक सदस्य भी बन जाता है।

बिशप मोरिस दान ने युवाओं को महत्वपूर्ण शिक्षा देते हुए बताया कि वह हमेशा अपने माता और पिता का आदर करें और सांसारिक वस्तुओं से दूर रहकर प्रभु यीशु की दी गई शिक्षाओं पर चले। पादरी प्रवीन मैसी ने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार के बाद युवक-युवतियां कलीसिया के अंग हो गए हैं। कलीसिया के विकास के लिए सभी सहयोग करते हैं । उन्होंने बताया कि यदि कलीसिया मजबूत रहेगा तो, समाज मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा अच्छी चीजों को अपनाएं।

बेहतर कार्य करें और देश का नाम रोशन करें। दृढ़ीकरण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों के बीच धार्मिक विषयों पर चर्चा की गई और बाइबिल का पाठ कराया गया । समारोह में युवाओं द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए । समारोह के अंत में बिशप मोरिस दान ने सभी युवाओं को स्वंहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ आशीर्वाद दिया और समूह फोटो भी खिंचवाई। सफ़ेद रंग के पारंपरिक वेशभूषा में आये युवाओं में समारोह को लेकर ख़ासा उत्साह देखा गया ।

इस मौक़े पर डा नीतू मैसी, नवीन बंजामिन, जेम्स लॉरेंस, विनोद जैक्सन, लुईस लैम्बर्ट, अजय डेविड, हिमानी लारी सिंह, शीन मोसेस आदि उपस्थित थे । यह सूचना मीडिया प्रभारी सुनील कुमार के माध्यम से दी गई

डॉ अंबेडकर के विचारों को आम जनमानस के मध्य प्रसारित कर जयंती मनाई गई

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया जन चेतना यात्रा निकालकर डॉ अंबेडकर के विचारों को प्रसारित करते हुए 138वां जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया।

पार्षद मयंक यादव ने कहा कि डॉ अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने का अपील कि डॉ अंबेडकर ऐसे शख्स थे जिन्होंने जातिवाद का भेदभाव मिटाने का प्रयास किया और हमारे देश के संविधान के रचयिता भी हैं।

काशी प्रांत अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने समाज को शिक्षा,संगठन और संघर्ष का नारा दिया अंबेडकर चाहते थे कि देश में जाति न रहे-इंसान रहे उन्होंने एक ऐसा संविधान तैयार किया जिसमें सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार मिला।

संजय श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ने कहा कि देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 138वीं जयंती पर 'बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा है। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।'

इस अवसर पर धीरेंद्र यादव उर्फ धीरू मानस रामलीला समिति अध्यक्ष,पार्षद मयंक यादव,काशी प्रांत अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह,संजय श्रीवास्तव महानगर उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,सुनील कुशवाहा,प्रदीप तिवारी,राज सिंह,संजय जयसवाल, सुधीर प्रजापति,राज सिह,बाबूजी यादव,नीरज शर्मा,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित ने डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने की अपील की।

ग्रामोदय पत्रकारिता सम्मान से शंकरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल साहू होंगे सम्मानित

- विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।13 अप्रैल रविवार को साहित्य संवर्धन संस्थान द्वारा आयोजित विकास खण्ड परिसर जसरा में साहित्य महोत्सव में उक्त सम्मान प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों के आधा दर्जन लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों को विभिन्न सम्मानों से अलंकृत किया जायेगा।

कार्यक्रम के संयोजक विज्ञान भूषण विजय चितौरी ने क्षेत्र के साहित्यकारों, पत्रकारों व साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है। कार्यक्रम 12 बजे से आरम्भ होकर 4 बजे तक चलेगा।

*आज 14 अप्रैल को मनायी जाएगी बाबा साहब की जयंती

सुहेल अकरम,प्रयागराज 14 अप्रैल। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के दृष्टिगत आज ग्राम वासियों वह क्षेत्र वासियों से अपील की जाती है की 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को पूरे उत्साह व उत्सव के साथ धूमधाम से मनाएं। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहब का योगदान अतुलनीय है। साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अत्यंत गरिमा व समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।

जनपद प्रयागराज जिले के विकासखंड चाका ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरवा खास में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें डॉ. अंबेडकर जी के विचारों, उनके जीवन, संघर्षों और संविधान निर्माण में उनके योगदान के विषय में आमजन को बताया जाएगा।

प्रयागराज: करछना में युवक की हत्या कर शव फूंका, हंगामा


विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में एक युवक को पार्टी के बहाने बुलाकर ले गए और शराब पिलाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसका शव फूंक दिया। रविवार तड़के जब स्थानीय लोगों ने युवक का अधजला हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने वारदात के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। तथाकथित एक आरोपी के घर पर दर्जनों ने धावा बोल दिया। पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। इस प्रकरण में पुलिस कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। करछना के इसौटा गांव निवासी अशोक कुमार का बेटा 40 वर्षीय देवी शंकर शनिवार शाम को घर से निकला था। रात में लौटा लेकिन बाइक खड़ी करके फिर चला गया। देवी शंकर की पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे काजल, सूरज और आकाश है। रात भर वह घर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की।

इस बीच ग्रामीणों से पता चला कि एक युवक का अधजला शव बागीचे में पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे तो फफक पड़े। ग्रामीणों से पुलिस को पता चला कि शनिवार रात करीब दो बजे तीन बाइक सवार बागीचे से निकले थे। उसी समय वहां आग लगी थी लेकिन रात में कोई बागीचे में नहीं गया था। करछना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा आयोजित नव संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा आयोजित नव संवत्सर स्वागत एवं किसान सम्मान समारोह का आयोजन नैनी स्थित श्री महालक्ष्मी होटल में रविवार को बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन डी पी एन सिंह (पूर्व न्यायाधीश) ने बोलते हुए कहा कि किसान परेशान है। सरकार द्वारा किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है परंतु जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। साथ ही किसानो की समस्याओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघ प्रतिबद्ध है, हर संभव किसानों की मदद संघ के माध्यम से की जाएगी। साथ ही किसानों को अपनी समस्या समाधान के लिए अगर कानूनी सहायता चाहिए तो निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने कहा कि संघ के माध्यम से किसानों की जमीनी समस्या का समाधान हर संभव किया जा रहा है जो भी समस्याएं आती हैं उनको संघ के पदाधिकारीयों द्वारा सक्रियता से समाधान करने का प्रयास किया जाता है। उपाध्याय ने कहा कि किसानों को उत्पीड़न करता ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कहीं भी कोई भी किसानों के उत्पीड़न का मामला आता है तो संघ उसके समाधान करने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ननकेश बाबू ने आवारा पशुओं एवं नीलगायों से हो रही किसानों के समस्या के एवं निराकरण की बात कही और कहा कि सरकार इस पर गंभीर नहीं है। स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू करने, किसान कल्याण आयोग का गठन करने की बात कही।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी घनश्याम मिश्र ने संघ को गति देने के लिए सभी पदाधिकारी का आवाहन करते हुए कहा कि सभी किसान एकजुट होकर के संघ को मजबूत करें जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। समारोह का संचालन करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मिश्र ने कहा कि क्रय केंद्रों पर दलाली हो रही है तो उसका विरोध किया जाएगा। जब भी किसानों की समस्या होगी मुझे अवगत कराया जाएगा मैं तत्काल वहां पहुंचकर के उनकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा और संघ को पूरे देश में मजबूत करने का काम करूंगा। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह संघ के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए संघ की सदस्यता ग्रहण की, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय ने उन्हें संघ ज्वाइन करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। पंकज प्रताप ने कहा कि मैं पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा। भारतीय किसान यूनियन प्रयाग के पदाधिकारी वरिष्ठ किसान राम शिरोमणि तिवारी ने भी संघ की सदस्यता ग्रहण करते हुए संघ को मजबूत करने का आश्वासन दिया। मीडिया सेल के प्रभारी विकास मिश्रा ने सभी उपस्थित किसानों को बिजली की बचत एवं सोलर के प्रयोग की जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष सौरभ चतुर्वेदी ने किया। उक्त अवसर पर 21 पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार राजीव वर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, गौरव केसरवानी, हजारी प्रसाद कुशवाहा, शिव मूरत केशरवानी, श्याम वर्मा, देवाशिष श्रीवास्तव, मोहम्मद नसीम खान, राजेंद्र पांडेय, अरविन्द सिंह बिसेन, घनश्या। शुक्ला, गौरी शंकर बिंद, राहुल, जायसवाल, ऋषभ पाण्डेय आदि पत्रकारों सहित दिवाकर द्विवेदी, अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी, पवन कुमार तिवारी, अंजनी कुमार तिवारी, जागेंद्र तिवारी, अखिलेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, वैभव मिश्रा, सुशील पटेल, महेश पटेल, एडवोकेट सुनील कुमार पटेल, सतीश कुमार गुप्ता, नागेश्वर प्रसाद मिश्र, वेदानन्द वेद, श्रवण कुमार द्विवेदी सहित सैकड़ों क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।