राजद विधायक रीतलाल यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही पटना पुलिस और एसटीएफ, बिल्डर से रंगदारी की मांग से जुड़ा है मामला
![]()
डेस्क : बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव की तलाश पटना पुलिस और एसटीएफ सरगरमी से कर रही है। शनिवार को भी पुलिस टीम ने विधायक और रंगदारी मामले के अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की। हालांकि अब तक किसी का पता नहीं चल सका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक का गिरफ्तारी वारंट भी पुलिस ले सकती है। उनके करीबियों पर नजर रखी जा रही है। खगौल-दानापुर इलाके में पुलिस अलर्ट है। जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ही रियल एस्टेट के कारोबार में विधायक की दखल को लेकर भी पुलिस की जांच जारी है।
सूत्र बताते हैं कि विधायक के तीन करीबी भी पुलिस के रडार पर हैं। खबर है कि पुलिस की कार्रवाई की खबर मिलते ही विधायक बिहार के बाहर निकल गये। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि विधायक कार्रवाई से कितनी देर पहले कोथवां से निकले थे। विधायक के घर से बरामद 14 डीड, एग्रीमेंट पेपर, स्टांप आदि जांच के लिए निबंधन कार्यालय भेजे जाएंगे। कागजात का सत्यापन होने के बाद कई और चीजें सामने आ सकती हैं।
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा है कि किसी भी तरह के अपराधी से डरने की जरूरत लोगों को नहीं है। अगर कोई जबरदस्ती जमीन कब्जा करता हो या रंगदारी मांगता हो तो इसकी सूचना स्थानीय थाने को दें। त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
इधर विधायक रीतलाल के घर शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई की राजद जिलाध्यक्ष और जिला प्रवक्ता ने निंदा की है। वहीं, विधायक की पत्नी रिंकी देवी ने कहा कि एक विधायक को पकड़ने के लिए वैसी कार्रवाई की गई है जैसे आतंकवादी और नक्सलियों को गिरफ्तार करने में की जाती है। घर के कोने-कोने को जबरन खंगालना समेत अन्य कार्रवाई अशोभनीय है। वहीं, राजद के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि शुक्रवार को विधायक के साथ उनके परिजनों के यहां साजिश के तहत पटना पुलिस ने करवाई की।
Apr 13 2025, 13:15