मऊ/लखनऊ: श्याम संजीवनी अस्पताल में गोद भराई और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
![]()
मऊ। मातृत्व को सम्मान देने और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से श्याम संजीवनी अस्पताल द्वारा बीते कई वर्षों से हर माह की 10 तारीख को एक विशेष निशुल्क परामर्श एवं गोद भराई शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस माह भी यह प्रेरणादायक शिविर संपन्न हुआ।
- गोद भराई के साथ कन्या पूजन
इस आयोजन में 7 माह से अधिक गर्भवती माताओं की गोद भराई रस्म पूरी गरिमा के साथ की गई। साथ ही, अस्पताल में पिछले माह जन्मी बालिकाओं का कन्या पूजन कर नारी शक्ति का सम्मान किया गया। विशेष रूप से, नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए आस-पास की 9 छोटी बच्चियों का पूजन भी श्रद्धा पूर्वक किया गया।
- निशुल्क जांच और जागरूकता सत्र
कार्यक्रम के दौरान डॉ. लाल पैथ लैब की साझेदारी से कम दरों पर कई स्वास्थ्य जांचें की गईं –
42 महिलाओं की बीएमडी जांच, 22 का थायरॉयड टेस्ट, 7 का HbA1c टेस्ट,
14 बच्चियों का हीमोग्लोबिन और 29 लोगों की ब्लड शुगर जांच की गई।
- संस्कारों और पोषण पर संवाद
शिविर में उपस्थित डॉ. अलका राय ने भारतीय संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक – गोद भराई पर प्रकाश डालते हुए अभिमन्यु की कहानी के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान अच्छे विचारों और सकारात्मक वातावरण की महत्ता को समझाया।
उन्हें चना, गुड़, नारियल, आयरन व कैल्शियम की गोलियां देकर गर्भकालीन पोषण का संदेश भी दिया गया।
-- स्वास्थ्य पर विशेषज्ञों की बातें
वाराणसी से आए राकेश सिंह ने स्वास्थ्य की देखभाल और जीवनशैली सुधार पर गहन चर्चा की। पीयूष उपाध्याय, डॉ. एस.पी. गौतम सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी अपने विचार साझा किए।
- कार्यक्रम संचालन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.एन. राय ने किया।
इस अवसर पर सुजीत गुप्ता, वाहिद खान, राहुल राय, रामकृष्ण भारद्वाज, सहित दर्जनों गणमान्य लोग और महिलाएं उपस्थित रहीं।
- संवेदना, सेवा और संस्कार का अनूठा संगम
इस शिविर ने न केवल चिकित्सा सेवा बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी साथ लेकर चलने की मिसाल पेश की।
Apr 13 2025, 11:50