सिक्स लाइन पुल की मरम्मती के कार्य मे घोटाला, हाथ लगाते ही सड़क से निकल रही गिट्टी, वीडियो वायरल
गया : बिहार के गया में सिक्स लाइन पुल की मरम्मती के दौरान ठीक से कार्य नहीं किए जाने का मामला सामने आया है। गया को नवादा, नालंदा, खिजरसराय और पटना से जोड़ने वाले पुल की 800 मीटर सड़क मरम्मत के बाद की स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में आशुतोष कुमार नाम का शख्स सड़क से हाथ लगाकर ही बजरी उठा ले रहा है। वीडियो में शख्स उंगलियों से ही बजरी बटोर ले रहा है। दरअसल, मरम्मत के नाम पर बजरी बिछाकर ऊपर से काली पिच डाल दी गई। न कोई रोलर चला, न कोई परत की जांच हुई। वहीं सड़क इतनी कमजोर निकली कि हाथ से बजरी निकालो तो पूरी मुट्ठी भर बजरी आ जाती है।
RITES के सर्वे में बताया गया है कि इस पुल से रोजाना हजारों टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर और रात में भारी वाहन गुजरते हैं।
क्या बोलें इंजीनियर और ठेकेदार
मरम्मत कार्य का जिम्मा लेने वाले ठेकेदार द्वारिका सिंह ने पहले तो दावा किया कि OPRMC स्कीम के तहत काम हो रहा है और 800 मीटर में मरम्मत चल रही है। वहीं जब पूछा गया कि सड़क तो 6 घंटे में ही उखड़ने लगी, तो जवाब मिला कि "प्लांट (बजरी अलकतरा मिक्सर) में खराबी आ गई थी, आज रात दुरुस्त कर देंगे। वहीं इस मामले में RCD इंजीनियर रितेश सिन्हा ने कहा प्लांट खराब था, इसीलिए सड़क में गड़बड़ी हुई है, स्पॉट जांच करवा दी गई है, रात में दुरुस्त हो जाएगा।"
गया से मनीष कुमार










Apr 12 2025, 09:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k