अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
![]()
स्कूल और एयरपोट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब ट्रेनों को भी उड़ाने की धमकी शुरू हो गई है। शुक्रवार अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन संख्या 42002 में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। देर शाम 112 नंबर पर आई इस धमकी के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। कॉल करने वाले ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और बम डिस्पोजल दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी शुरू कर की।
रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई
बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गईं। रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई।ट्रेन के चप्पे चप्पे को खंगालने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया। साथ में बम डिस्पोजल दस्ते को भी साथ में रवाना किया गया। इसके बाद अयोध्या से जाने वाली सभी ट्रेनें को तलाशी के दौरान रवाना किया गया। रात करीब 11 बजे रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि हालत सामान्य है।
ट्रेन के टॉयलेट में यह लिखा मिला मैसेज
ट्रेन के एस-8 कोच में टायलेट में लिखा मिला कि इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा। इस फेंक न समझें, मेरे दोस्त में मजबूर हूं, इस दुघर्टना को रोकने के लिए पुलिस को बता दों या 139 पर फोन कर दो वरना हजारों की जान चली जाएगी। बम को बैग में रखा गया है। प्लीज काल 112, 139, 191 । कागज पर नीचे अपना नाम अब्दुल अंसारी आतंकवादी मुरादाबाद लिखा मिला।
Apr 11 2025, 14:52