पटना मे अचानक बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
![]()
डेस्क : राजधानी पटना में आज गुरुवार को भीषण गर्मी से लोग दोपहर ढाई बजे तक परेशान रहें, लेकिन उसके बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। पटना और आस-पास के इलाकों में बादल छाने के बाद तेज हवा चलने लगी उसके बाद बारिश शुरू हो गयी। जिससे पटना का मौसम सुहाना हो गया और भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
बता दें कि बुधवार की शाम में भी अचानक मौसम बदला था और बूंदाबांदी हुई थी और आज फिर पटना में बारिश हो रही है। पटना में दिन के 3 बजे ही अंधेरा छा गया है। जिसके कारण सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां हेडलाइट जलाकर चल रही है। बारिश के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बिहार के 38 जिलों में से 25 जिलों में आंधी-पानी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी। इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बारिश होगी।
बता दें कि पिछले दो दिनों हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से अब तक डेढ़ दर्जन लोगों की जान चली गयी है।
Apr 10 2025, 19:43