नीट पेपर लीक मामले में फरार संजीव मुखिया पर कसा शिकंजा, 3 लाख का इनाम घोषित
![]()
डेस्क : नीट पेपर लीक मामले में फरार चल रहे संजीव मुखिया पर बिहार पुलिस ने इनाम घोषित किया है. अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) कुंदन कृष्णन की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. विभिन्न मामलों में वांछित फरार अपराधकर्मियों का पता बताने वाले या उनकी जानकारी देने वालों को बिहार पुलिस इनाम देगी. पेपर लीक आरोपी संजीव मुखिया के साथ ही दो अन्य अपराधियों को लेकर इनाम घोषित किया गया है.
नालंदा जिले के नगरनौसा थानाक्षेत्र के रहने वाले संजीव मुखिया के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं. वह इन 4 कांडों में फरार चल रहा है जिसे लेकर बिहार पुलिस ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. उसका पता बताने की जानकारी भी पुलिस गुप्त रखेगी. इसी तरह नालंदा के ही सोहसराय बिहार शरीफ थानाक्षेत्र के शुभम कुमार की गिरफ्तारी के लिए भी इनाम घोषित किया गया है. उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को एक लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं अरवल के करपी थाना के राजकिशोर कुमार के लिए भी एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
बता दें संजीव मुखिया नालंदा जिले के नगरनौसा थानाक्षेत्र का रहने वाला है. वह NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड है.संजीव मुखिया नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर काम कर रहा था.
सूत्रों के अनुसार संजीव मुखिया ने प्रति छात्र 40 लाख रुपए की मोटी रकम के बदले प्रश्न पत्र लीक किया गया था. संजीव मुखिया का परीक्षा घोटालों से पुराना संबंध रहा है. 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में इनका नाम सामने आया था. बीपीएससी शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जेल की हवा मुखिया खा चुका है. इसका बेटा डॉ. शिव कुमार, जो पीएमसीएच से एमबीबीएस है, वर्तमान में जेल में बंद है.
बिहार पुलिस ने अब संजीव मुखिया की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. इसके पहले कई अन्य जांच एजेंसियों ने संजीव मुखिया पर शिकंजा कसने के लिए अलग अलग जगहों पर छापामारी की थी. हालांकि इसके बाद भी वह गिरफ्तार नहीं किया जा सका. ऐसी खबरें आई थी कि वह नेपाल में छिपा है लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई और ना ही वह पुलिस की गिरफ्त में आया. अब पुलिस ने उसके खिलाफ 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
Apr 10 2025, 17:41