महुआ के विवाद में गर्भवती महिला से मारपीट, हलिया पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
![]()
मिर्जापुर। जनपद के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पटयरा गांव की निवासी गर्भवती महिला सविता पत्नी कैलाश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर लिखित शिकायत सौंपी। सविता ने अपने प्रार्थना पत्र में गांव के ही चार लोगों—शंकर दीन पुत्र देवराज, सरोज देवी पत्नी शंकर, ददई पुत्र मनोहर और सोनू पुत्र जगनारायान—पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता का कहना है कि बीते 8 अप्रैल को वह अपने महुआ के पेड़ से महुआ बीनने गई थी, तभी विपक्षियों ने उस पर हमला कर दिया। संगीता ने बताया कि वह गर्भवती है और हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि विपक्षियों ने उसे मारने-पीटने के साथ गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
महिला ने बताया कि जब वह हलिया थाना गई और 112 नंबर पर भी कॉल किया, तो भी कोई सुनवाई नहीं हुई। थक-हार कर उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। संगीता ने बताया कि वह मनरेगा में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है, और अब वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
पीड़िता ने अधिकारियों से मांग की है कि मामले में तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।
Apr 10 2025, 12:19