अस्पताल पहुंचने से पहले गंभीर रूप से घायल महिला ने तोड़ा दम , पुत्र ने अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध दर्ज कराया केस
![]()
मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव में मंगलवार देर शाम बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल प्रयागराज जिला निवासी गुलाब कली की मंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। महिला की मौत पर उसके पुत्र रविन्द्र कुमार कोल ने बुधवार दोपहर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के पियरी गांव निवासी 58 वर्षीया गुलाब कली पत्नी गिरिजा प्रसाद कोल दो दिन पूर्व महुगढ़ी गांव निवासी अपनी बेटी कलावती के घर आई हुई थी। मंगलवार शाम सात बजे के करीब गुलाब कली अपनी बेटी कलावती की 16 वर्षीया पुत्री रोशनी के साथ दवा लेने के लिए ड्रमंडगंज बाजार गई थी।दवा लेने के बाद पैदल ही अपने बेटी के घर वापस लौट रही थी कि महुगढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास बाइक नंबर यूपी 63 ए डब्ल्यू 1063 के अज्ञात चालक ने टक्कर मार दिया। बाइक के धक्के से गुलाब कली गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं रोशनी भी घायल हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला व उसकी नातिन को एंबुलेंस से न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुलाब कली की हालत गंभीर देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पुत्र रविन्द्र कोल की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक धक्के से गंभीर रूप से घायल महिला की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।मृतका के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Apr 09 2025, 19:38