नेता प्रतिपक्ष का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा-प्रदेश मे लॉ एंड ऑर्डर का पूरा सिस्टम हो चुका है ध्वस्त
![]()
डेस्क : बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एकबार फिर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ऐसी है कि पूरा सिस्टम ध्वस्त हो चुका है। सिवान में जिस तरह से डीएम और सांसद पर हमला हुआ और उन्हें भागने के लिए मजबूर होना पड़ा, वह प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था का बड़ा सबूत है। अब और कुछ कहने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यहां की जनता नाराज है। अधिकारी जनता की नहीं सुनेंगे तो यही सब होगा।
तेजस्वी ने कहा कि लगातार बिहार में अपराध बढ़ रहा है, जिसको लेकर हम लगातार सवाल उठा रहे हैं। लगातार बिहार में अपराध का बुलेटिन जारी किया जा रहा है। लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। सीएम अचेत हो चुके हैं। उन्हें पकड़कर आरती कराया जा रहा है। अपराधियों का बोलबाला हो गया है।
मौलाना और मौलवी की जरुरत नहीं होने पर तेजस्वी ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं यह संवैधानिक नहीं है। उनकी ही पार्टी में विरोध हो रहा है। अब इसमें और कुछ कहने की जरुरत क्या है।
Apr 09 2025, 18:10