डीईओ कार्यालय का कर्मी और पुलिस का रीडर घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
डेस्क : बिहार में सरकारी कर्मचारी आए दिन घूस लेते पकड़े जा रहे है। बावजूद इसके इसका सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। निगरानी की टीम ने एकबार फिर दो सरकारी कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनमे एक डीईओ और एक पुलिस विभाग का कर्मचारी शामिल है।
निगरानी ने मंगलवार को पटना और वीरपुर (सुपौल) में दो सरकारीकर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटना में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय के लिपिक पुंजय कुमार, जबकि वीरपुर में एसडीपीओ कार्यालय के रीडर बिट्टू कुमार को पकड़ा गया।
निगरानी के मुताबिक, पटना में एक राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उनके निलंबन अवधि के जीवन निर्वहन भत्ता की शेष राशि के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद निगरानी डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को लिपिक पुंजय कुमार को 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, निगरानी ने सुपौल के वीरपुर एसडीपीओ कार्यालय के रीडर बिट्टू कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में भीमनगर के ललन कुमार ने शिकायत की थी कि रीडर गेस्ट हाउस में प्रविष्टि से संबंधित गड़बड़ी के मामले को समाप्त करने के लिए 30 हजार घूस मांग रहा है। इस पर निगरानी ने कार्रवाई की। रीडर बिहार पुलिस में स्टेनो दारोगा है।
Apr 09 2025, 10:46