/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली mirzapur
संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

मीरजापुर ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के तत्वावधान में मंगलवार को सिकटा गाँव एवं ग़लरा खुटहा पटेहरा प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चों के साथ आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अध्यापक शामिल हुए बच्चों ने हाथों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन तख्तियाँ लेकर पूरे उत्साह से नारे लगाए तथा गांवों में जाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। रैली में ब्राह्मण बस्ती, कहार बस्ती, हरिजन बस्ती एवं आदिवासी बस्तियों से होकर गुजरी। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व और संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान रमेश तिवारी, उषा देवी, आशा रन्नो देवी, ममता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता सिंह, अनीता देवी, आशा संगिनी आरती मिश्रा, मनोकामना मिश्रा, चंद्रिका प्रसाद सहित अन्य बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने और बीमारियों से बचाव हेतु प्रेरित किया गया।

ग्राहक बनकर आभूषण की दुकान पर पहुंचा उचक्का जेवरात लेकर बाइक से फरार, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी

मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र के हलिया कस्बा स्थित काली मंदिर के सामने स्थित रामनारायण सोनी के आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे उचक्के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिया। आभूषण की दुकान पर दुकानदार की पत्नी अर्चना सोनी बैठी हुई थी कि मंगलवार दोपहर पौने एक बजे के करीब सफेद शर्ट और काला पैंट पहने एक युवक पहुंचा और महिला दुकानदार से नाक की कील दिखाने के लिए कहा।

महिला नाक की कील दिखाने के लिए निकाल ही रही थी कि उचक्का सोने की तीन जोड़ी कान का झुमका करीब तीस ग्राम एक जोड़ी चांदी की छागल लेकर दुकान से सरपट दौड़ लगा दिया। बाहर बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ रफूचक्कर हो गया। महिला के शोरगुल पर अगल बगल के लोग पहुंचे तब तक उचक्का बाइक से जा चुका था। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हलिया वीरेंद्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए उचक्के की तलाश में जुट गए हैं।

पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

मीरजापुर।पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत मिश्रा ने फीता काट कर किया। ग्राहक सेवा केंद्र ड्रमंडगंज क्षेत्र के रतेह चौराहा में चलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने केन्द्र के संचालक हिमांशु दत्त त्रिपाठी को बधाई देते हुए कहा कि पीएनबी ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों की सुविधा के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र खोलने का निर्णय ली है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से ग्राहक 25 हजार रुपये तक की राशि किसी भी खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। तथा एक दिन में 10 हजार तक कि राशि निकाल सकते हैं। इस ग्राहक केन्द्र के द्वारा बीमा कार्य भी किया जा सकता है। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ ग्राहक इस केन्द्र के माध्यम से ले सकते हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्रामीण क्षेत्र में जमीन मोरगेज कर यहीं से कर्ज लेने की बात ग्राहकों को बताई। वहीं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक हिमांशु दत्त त्रिपाठी ने कहा कि ईमानदारी व निष्ठापूर्वक ग्राहकों की सेवा की जाएगी। कार्यक्रम में अरुण मिश्रा, डॉ दयानंद मिश्रा, मनोकामना मिश्र, कल्लन मिश्रा, सियाराम सोनी, रमेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।

बाइक में लगी अचानक आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

हलिया, मीरजापुर। हलिया बाजार माता चौरा मोड़ के पास सोमवार को दोपहर तकरीबन बजे दिन में चलती बाइक में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही चालक ने बाइक से कूद कर जान बचाई। अगल बगल के लोगों ने तत्परता दिखा मौके पर पानी डालते हुए भींगा बोरा डाल कर आग को बुझाया है। इसको लेकर तिराहे पर घंटों जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस जाम को कड़ी मसक्त के बाद हटवाया तब जा कर आवागमन चालू हो सका।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पुरवा अवसान सिंह गांव निवासी संजय यादव घर से दवा लेने बाजार में आए थे, दवा लेकर जैसे ही घर वापस जा रहे थे कि कस्बा स्थित माता चौरा के पास बाइक में अचानक अचानक आग लग गयी यह देख बाइक चालक बाइक को स्टैंड पर खडा करते हुए भाग कर दूर खडा हो गया। अचानक आग से धूं-धूं कर जलती बाइक को देख अगल बगल के दुकानदार बाल्टी का पानी डालने लागे इससे आग और विकराल रूप से फैलाने लगी। मौके पर पहुचें लोगों ने भीगे बोरे से ढक कर बाइक की आग पर काबू पाया। तब जा कर लोगों ने राहत की सांस लीं है। अचानक बाइक में लगी आग के कारण तिराहे पर वाहनों की कतार व देखने वालों की भीड़ जुट गयी थी।

अग्निकांड की घटनाओं से बचाव हेतु जारी की गयी एडवाइजरी

मीरजापुर । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में ग्रीष्म ऋतु प्रारम्भ हो गयी है। इस ऋतु में ग्रामीण आंचल/शहरी क्षेत्र में अग्निकाण्ड की घटनायें होती रहती हैं। इसलिए अग्निकांड कि घटनाओं को न्यून किये जाने तथा अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाव हेतु निम्न बातों का ध्यान रखेंः-

1- फसल कटान के बाद अवशेष को खेतों में नहीं जलाये।

2- तेज हवाओं के समय चूल्हे/भट्ठी पर भोजन न पकायें।

3- जलती हुई माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर न फेंके।

4- खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पालिस्टर के कपड़े न पहनें।

5- बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव, पटाखें, एसिड आदि दूर रखें।

6- आग पकड़ने वाली खाद्य सामग्री और पैकेट बंद सामान को सिलेंडर और चुल्हे से दूर रखें।

7- बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, ए0सी0, कूलर, फ्रीज, हीटर, इंडक्शन को चेक करते रहें तथा बीच-बीच में उनकों बंद कर दें व अपने घरों में बिजली उपकरणों से सुरक्षा हेतु एम0सी0बी0 लगवायें।

8- सार्वजनिक स्थानों, ट्रेनों और बसों में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं।

9- कार्यालय परिसर में यदि आग की घटना हो जाये तो निकटम उपलब्ध निकास मार्गोंध्सीढ़ियों का उपयोग करें तथा बाहर जाते समय यह सुनिश्चित कर लें कि कोई व्यक्ति छूट न जाये।

10- यदि कपड़ों में आग लग जाये तो स्टाॅप, ड्राप एण्ड रोल करें।

11- किसी भी इमारत से बाहर निकलने के दो रास्ते जानिए स

12- कभी भी आग के सामने खड़े न हों, हमेश धुऐं के नीचे रहने की कोशिश करें।

13- अग्निकांड में फंसे जाने के दौरान अपना मुँह गीले कपड़े से ढक्कर रखने की कोशिश करें।

14- किसी भी कारण से जलती हुई इमारत में दोबारा न जायें।

15- सीढ़ियों और गलियारों को अव्यवस्थित न करें क्योंकि वह आपके भागने के रास्ते हैं।

16- क्षेत्र में आग लगी की घटना होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित करें।

17- पैट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल/डीजल/कैरोसीन) से लगी आग को बुझाने के लिए हमेशा बालू, फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करें।

18- स्वास्थय विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व एवं आपदा विभाग, मीरजापुर फायर कंट्रोल रूम/फायर सर्विस से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों या टोल फ्री नम्बर-102/108, 112, 1077, 9454418632/101 को जानें तथा किसी भी प्रकार की घटनाओं पर सहायता हेतु सम्पर्क करें।

सपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस कप्तान से मिला क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधिमंडल

मिर्जापुर। बीते दिनों समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी और पूर्व जिला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव द्वारा पुतला फूंकने वाले को जिंदा फूंक दूंगा संबंधी बयान पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिलकर दोनों सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक सिंह धवल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता शिव शंकर यादव और देवी प्रसाद चौधरी जानबूझकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं और विरोध प्रदर्शन करने वालों को जिंदा जला देने की धमकी दे रहे हैं जिससे माहौल खराब हो रहा है। इन दोनों नेताओं पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए नहीं तो विरोध प्रदर्शन और भी व्यापक होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

एडवोकेट दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के बयानों से स्पष्ट है कि उनका लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है। यह लोग देशद्रोहियों के पक्ष में खड़े हैं वोट बैंक के राजनीति के लिए यह बाबर और औरंगजेब में रहनुमा तलाश रहें हैं। लेकिन इस बार जनता इनको जवाब देगी। यह जाति की लड़ाई नहीं है बल्कि महापुरुषों के सम्मान की लड़ाई है और हमारे आंदोलन और प्रदर्शन को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। बताया कि आगामी 12 तारीख को अहिंसात्मक तरीके से व्यापक विरोध प्रदर्शन होगा हजारों की संख्या में लोग पद मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे और वहां अपना रोष प्रकट करेंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से संतोष सिंह एडवोकेट अजय प्रताप सिंह एडवोकेट महेंद्र सिंह अजीत कुमार सिंह पंकज सिंह ,संतोष ओझा एडवोकेट आयुष सिंह आदि लोग उपस्थित थे

दो बाइकों की भिड़ंत में चार लोग घायल, गंभीर रूप घायल दोनों बाइक चालक मंडलीय अस्पताल रेफर

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रतेह चौराहा पर सोमवार दोपहर बारह बजे के करीब दो बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव ने घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से पीएचसी हलिया भिजवाया। ज

हां चिकित्सक विवेक खरे व रीना सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक चालकों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौहा गांव निवासी 18 वर्षीय गोलू विश्वकर्मा गांव निवासी अपने साथी 19 वर्षीय राकेश के साथ ड्रमंडगंज किसी काम से जा रहे थे वहीं नदौली गांव की ओर से आ रहे बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी 18 वर्षीय सूरज प्रजापति नदौली गांव निवासी 18 वर्षीय मोहन के साथ बाइक से अपने घर जा रहे थे जैसे ही रतेह चौराहा पर पहुंचे तो दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक चालक गोलू विश्वकर्मा और सूरज प्रजापति को सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आ गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे राकेश वर्मा और मोहन को सामान्य चोटें आई हैं।डाo विवेक खरे ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक चालकों का प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए किरहा गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। लालगंज थाना क्षेत्र के किरहा गांव में शनिवार भोर एक विवाहिता की कच्चे मकान के बड़ेर में फांसी पर लटकता हुआ शव मिला था। विवाहिता की मां श्रीमती बिटोला देवी निवासी बरी थाना हलिया ने लालगंज थाने में तहरीर देकर दहेज़ हत्या का आरोप लगाते हुए 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर उप निरीक्षक विजय कुमार राय मय पुलिस टीम के साथ एक आरोपी लवकुश पुत्र बसंत लाल कोल को किरहा गांव से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से जेल भेज दिया। तहरीर में मृतका की मां ने आरोप लगाया है की शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे मांग पूरी न होने पर पुत्री अनीता को प्रताड़ित किया जा रहा था। इस संबंध में चौकी प्रभारी विजय कुमार राय ने बताया कि मृतका की मां श्रीमती बिटोला देवी की तहरीर पर 6 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लादकर जा रहे ट्रक को वनविभाग की टीम ने पकड़ा

ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।ड्रमंडगंज वनरेंज के बरौंधा गांव से शनिवार की देर रात अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लादकर जा रहे ट्रक को वनविभाग की टीम पकड़कर वन रेंज कार्यालय ले गई। शनिवार की देर रात रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी को किसी ने सूचना दी कि एक ट्रक अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा है। सूचना पर रेंजर वीरेंद्र कुमार तिवारी वनविभाग की टीम के साथ शीशम लदे ट्रक का पीछा करते हुए नेशनल हाईवे पर बरौंधा के पास पकड़ लिया। ट्रक चालक द्वारा लकड़ी ले जाने के संबंध में सही जवाब नही देने तथा कोई कागजात नही दिखाने पर रेंजर ने शीशम लदे ट्रक को वनरेंज कार्यालय पर खड़ा करवा दिया। रेंजर ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के बरौंधा के पास से अवैध रूप से शीशम की लकड़ी लादकर जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

*विन्ध्य महोत्सव के मंच पर साधो द बैंड की आकर्षक प्रस्तुति, भजन, सूफी गीतों ने लोगों को किया मोहित*

मिर्जापुर - मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चैत्र नवरात्र के दौरान रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में चल रहे विन्ध्य महोत्सव कार्यक्रम में ध्रुव फाउंडेशन के तत्वाधान में साधो द बैंक के द्वारा राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी..... सहित अनेक भजन व सूफी गीत सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया गया। दिल्ली से पधारी शालिनी चतुर्वेदी के द्वारा भजन, देवीगीत प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन कराया गया। वाराणसी के सुजीत सरोज तिवारी व अराधना सिंह के द्वारा लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलकार रागिनी चन्द्रा व कल्याणी मिश्रा के द्वारा देवी गीत प्रस्तुत किया गया जिसकी लोगो ने सराहना की। तत्पश्चात लखनऊ से जितेन्द्र झाॅ के टीम के द्वारा देवीगीत, संस्कृति विभाग के कलाकार प्रकाश मलिक व मीरजापुर से देवी मौर्या, कीर्ति साहनी, प्रवीण कुमार मिश्रा, अमरनाथ शुक्ला, रमापति पाल, विनय कुमार (मधुकर) के द्वारा भजन देवी गीत, देवी जागरण सहित अनेक गीत प्रस्तुत कर लोगो को अपनी कला की तरफ आकर्षित किया गया।

विन्ध्य महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मा0 सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ ‘विनीत सिंह’ ने देवी चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। मा0 सदस्य विधान परिषद व अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति देने वाले सभी टीम के प्रत्येक सदस्य को चुनरी एवं ग्रुप लीडर को स्मृति चिन्ह व देवी चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी छानबे सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहें।