त्रिलोकपुर में बाबा साहेब जयंती की तैयारियां जोरों पर
![]()
अमेठी, मुंशीगंज: बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती को लेकर त्रिलोकपुर गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आगामी 14 अप्रैल को होने वाले भव्य आयोजन के लिए एडवोकेट पंकज सरोज के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस बैठक में बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके समानता व न्याय के सिद्धांतों को जीवंत करने का संकल्प लिया गया।
एडवोकेट पंकज सरोज ने इस अवसर पर कहा, "यह जयंती केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का दिन है।" बैठक में महीप सरोज, श्याम किशोर सरोज, डॉ. दिनेश सरोज, बीडीसी सुरेंद्र सरोज, हरिश्चंद्र बौद्ध, अमन यादव, मुकेश कनौजिया सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में "नमो बुद्धाय, जय भीम, जय संविधान" के नारों की गूंज के साथ बैठक संपन्न हुई। दिलीप सरोज और विजय सरोज ने भी आयोजन की सफलता के लिए अपने विचार साझा किए।
Apr 07 2025, 19:27