रामनवमी को लेकर राजधानी पटना के यातायात व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों पर वाहनों के परिचालन पर आज प्रतिबंध
डेस्क : आज 6 अप्रैल रविवार को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इधर रामनवमी पर रविवार को महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। इसे लेकर यातायात पुलिस ने महावीर मंदिर के समीप यातायात में बदलाव किया गया है। महावीर मंदिर जाने वाले सभी रास्ते वाहनों के लिए बंद रहेंगे। आपातकालीन वाहनों को छोड़कर शनिवार रात आठ बजे से आम वाहनों पर लागू प्रतिबंध रविवार की रात 11 बजे तक जारी रहेगा।
रामनवमी पर डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। डाकबंगला होकर पटना जंक्शन आने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड से गोरिया टोली तक जा सकेंगे। जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। आर ब्लॉक से जीपीओ और पटना जंक्शन की तरफ कोई वाहन नहीं चलेंगे। पटना जंक्शन गोलम्बर के पूरब वीणा सिनेमा रोड तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा। गोरियाटोली और करबिगहिया से पटना जंक्शन आने वाले वाहन जमाल रोड दक्षिण से यू-टर्न लेकर वापस हो जाएंगे। बुद्धमार्ग में फ्लाई ओवर के नीचे भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
अदालतगंज रोड में पूरब से पश्चिम यातायात व्यवस्था वन-वे रहेगा। वीरचन्द पटेल पथ से अदालतगंज रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। रेल यात्रियों के वाहनों को बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ आरओबी के उपर से करबिगहिया की तरफ से पटना जंक्शन जाने दिया जाएगा। प्रसाद लेकर श्रद्धालु आर ब्लॉक से महावीर मंदिर जाएंगे।
Apr 06 2025, 10:37