/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz विधानसभा के सामने महिला सिपाही का चेहरा चाइनीज मांझे से कटा, अस्पताल लेकर भागीं पुलिस lucknow
विधानसभा के सामने महिला सिपाही का चेहरा चाइनीज मांझे से कटा, अस्पताल लेकर भागीं पुलिस

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला विधानसभा के सामने का है, जहां ड्यूटी से लौट रही एक महिला सिपाही का चेहरा चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गया। घायल महिला सिपाही को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार मिलने के बाद महिला कांस्टेबल सकुशल अपने घर चली गई।

महिला आरक्षी के ड्यूटी से लौटते वक्त हुआ हादसा

हादसा तब हुआ जब महिला आरक्षी ड्यूटी से लौट रही थी। विधानसभा के सामने अचानक चाइनीज मांझा चेहरे पर आकर लगा, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। महिला सिपाही की सहयोगी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने तुरंत सहायता के लिए पुलिस बल भेजा और घायल सिपाही को सिविल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला सिपाही को सकुशल रवाना कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से गंभीर चोटों से बचाव हो सका। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से की जा रही बिक्री

लखनऊ में चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, बावजूद इसके यह खुलेआम बिक रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद कई दुकानदार चोरी-छिपे इसका व्यापार कर रहे हैं। इस घटना से राजधानी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जबकि बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग चाइनीज मांझे का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद भी इस तरफ तनिक भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते चाइनीज मांझे से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।

पुलिस की अपील, चाइनीज मांझा बेचने वालों के बारे में दें जानकारी

विशेषज्ञों का कहना है कि चाइनीज मांझा न सिर्फ लोगों की जान के लिए खतरा है, बल्कि इसे उड़ाने वाले भी खुद जोखिम में रहते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और इसे बेचने या खरीदने वालों की जानकारी पुलिस को दें। प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जाएगी।

राजधानी में चला ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान,151 वाहनों का चालान

लखनऊ । राजधानी शहर में यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान 3 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें बिना फिटनेस, बिना वैध कागजात, बिना वैध लाइसेंस और नाबालिग चालकों द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान चलाने के पीछे कारण यह है बड़ा कारण

शहर में लगातार बढ़ती यातायात समस्याओं और दुर्घटनाओं के कारण यातायात पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की। नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। इसके अलावा, अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कुछ चालकों के खिलाफ भी शिकायतें मिल रही थीं।

पुलिस ने की 1749 वाहनों की जांच, 151 पर चालान

इस विशेष अभियान के दौरान गुरुवार को कुल 1749 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 151 वाहनों के खिलाफ चालान किया गया, जबकि 20 वाहनों को सीज कर दिया गया। पुलिस ने उन वाहनों को विशेष रूप से निशाना बनाया जो बिना फिटनेस, बिना वैध कागजात और बिना लाइसेंस के सड़कों पर दौड़ रहे थे।

यातायात पुलिस की सख्ती जारी

डीसीपी यातायात के अनुसार, लापरवाही और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, नाबालिग चालकों के अभिभावकों के खिलाफ भी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

जनता में जागरूकता की अपील

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोकें और यदि किसी वाहन चालक को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाएं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यातायात सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

रेकी कर सार्वजनिक स्थानों से बाइक चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

राजधानी के थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम के द्वारा दो शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकुर तिवारी व रिषभ शर्मा है। पूछताछ में पता चला कि यह शहर में घूमकर सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी बाइकों पर नजर रखते है। जैसे ही मौका मिलता है लेकर फुर्र हो जाते है।

लोहिया अस्पताल के सामने से परितोष की बाइक हुई थी चोरी

बता दें कि थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड स्थित लोहिया अस्पताल गेट के पास से अज्ञात अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा की दो पहिया वाहन यमाहा एफजेड आरआर सं0 UP 32 HV 4355 चोरी किये जाने के सम्बन्ध में परितोष सिंह चौहान पुत्र शैलेन्द्र सिंह चौहान निवासी प्लाट नंबर 22 सैदपुर जागीर जानकीपुरम के प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने अभियुक्त को विनम्र खंड से किया गिरफ्तार

उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई कर इलेक्ट्रानिक व भौतिक प्रयासों से घटना में संलिप्त अभियुक्तों को पानी टंकी के पास विनम्रखण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल यमाहा एफजेड आरआर सं० UP32 HV 4355 बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। पकड़े गये अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के चोर

पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। पूछताछ में अंकुर तिवारी व रिषभ शर्मा ने बताया कि ये बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी दो पहिया वाहन पर नजर रखते हैं तथा मौका देखकर रखे खड़ी वाहनों की चोरी कर लेते हैं एवं उसे बेचकर मिले रुपयों से अपना शौक पूरा करते है तथा नशा करते है। इसी तरह तीन मार्च को लोहिया अस्पताल के गेट के पास से वादी मुकदमा की दो पहिया वाहन को मौका देखकर चोरी कर ले गये थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. अंकुर तिवारी पुत्र ब्रिज किशोर तिवारी निवासी मूलपता रेवली पोस्ट कैसरगंज थाना कैसरगंज जिला बहराइच हालपता 529/386 रहीम नगर थाना महानगर लखनऊ उम्र 25 वर्ष।

2. रिषभ शर्मा पुत्र हेमन्त शर्मा निवासी 529/384 रहीमनगर थाना महानगर लखनऊ किराये का घर मकान मालिक सोनू मूलपता लोधवलिया गोरखपुर उम्र 19 वर्ष।

शराब में नशीली दवा मिलाकर लूटपाट करने वाले शातिर अभियुक्त को नाका पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी में शराब में नशीली दवा मिलाकर लूटपाट करने वाले शातिर अभियुक्त को नाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी राहगीरों से दोस्ती करने के बाद उन्हें शराब पिलाता है। इस दौरान शराब में नशीली दवा डाल देता है। जब राहगीर बेहोश हो जाते है तो उन्हें लूट कर फरार हो जाते है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से नशीली दवायें भी बरामद की है। इसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

पिछले दिनों इंदिरा नगर निवासी इस गिरोह का हुआ था शिकार

बता दें कि पिछले दिनों नितिन त्रिपाठी पुत्र राजीव रत्न त्रिपाठी निवासी ई - 39, हरिहर नगर, इन्दिरा नगर द्वारा अपने पिता की हत्या किये जाने के संबंध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि अभियुक्त राजीव उर्फ राजन उर्फ छोटू पुत्र स्व. राम औतार, उम्र लगभग 33 वर्ष द्वारा शराब में नशीली दवा मिलाकर रात्रि में शराब पिलाया। इसके फलस्वरूप कोमा में जाने तथा गिरने से चोट आने एवं कुछ समय पश्चात मृत्यु हो गई। इसके बाद अभियुक्त द्वारा मृतक के पास मौजूद सामान लूट लिया।

चारबाग व आसपास क्षेत्रों में घूमकर घटना को देता था अंजाम

इसी क्रम में अभियुक्त राजीव उर्फ राजन उर्फ छोटू को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में नशीली दवाइयां बरामद हुयी।पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि रात मे चारबाग व आसपास के क्षेत्र मे आने जाने वाले राहगीरों को बातचीत मे दोस्ती करके शराब पीने का ऑफर देकर चुपके से नशीली दवा मिलाकर दे देता है, राहगीरो के अचेत होने पर उनका सामान लेकर फरार हो जाता है। पुलिस इसके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।

IPL 2025:इकाना स्टेडियम में आज सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, मैच के दौरान बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

लखनऊ । राजधानी के इकाना स्टेडियम में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच में मैच होना है। इसी के आईपीएल मैच के दृष्टिगत यातायात में बदलाव किया गया है। यातायात का यह डावर्जन मैच समाप्त होने तक रात्रि 12 बजे तक लागू रहेगा। ऐसे में अगर शहीद पथ से होकर निकलना है तो एक बार यातायात विभाग द्वारा जारी डायवर्जन प्लान जरूर देख लें।

रोडवेज बसें/प्राईवेट बसें व्यवसायिक वाहन

1. शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यवसायिक वाहन (छोटे बड़े) प्रतिबन्धित रहेगी। अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले होंगे, जिनका प्रयोग कर सकेंगे। निजी वाहनो एवं किराये की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी।

2. सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैण्ट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से।

3. रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राईवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे।

सिटी बसे

1. मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नही रूकेंगी एवं सड़क की दाई ओर चलेंगी।

ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा

1. ई-रिक्शा शहीद पथ पर प्रतिबन्धित है। ई-रिक्शा सर्विस रोड पर भी मैच के दिन प्रतिबन्धित रहेगा।

2. इसी प्रकार आटो भी शहीद पथ पर प्रतिबन्धित रहेंगे।

3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा ऑटों अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुये जी-20 तिराहें से गोमतीनगर की तरफ जायेंगे।

4. इसी प्रकार सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बायें मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे।

5. किसी भी दशा में अहिमामऊ से 500 मी0 की परिधि में सवारी न उतारेंगे न बैठायेंगे।

ओला/ऊबर व अन्य किरायें के वाहन

1. सिटी बस की तरह हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठायेंगे और न ही सवारी उतारेंगे।

2. एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।

3. अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बायें मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे एवं पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जायेंगे।

निजी वाहन

1. जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियों होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

2. जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास उपलब्ध नही है वह भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जायेंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जायेगा। प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के पश्चात वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी।

दो पहिया वाहनः-

3. समस्त दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुये प्लासियों माल के पीछे वाहन पार्क करेंगें।

वीवीआईपी/वीआईपी के लिए यह व्यवस्था

1. वीवीआईपी/वीआईपी के साथ आने वाले स्कोर्ट स्टेडियम से वापस होकर मॉल अथवा पीएचक्यू के पीछे वाली सड़कों पर वाहन पार्क करेंगे। स्टेडियम के पास किसी भी दशा में वाहन पार्क न किया जाय।

2. वाहनों का प्लासियों मॉल के सामने या स्टेडियम के सामने ईधर-ऊधर अवैध पार्किंग करने पर टोईग एवं क्लैम्प लगाने की कार्रवाई की जायेगी।

4. टिकट पर क्यूआर कोड दर्ज होगा जिसको स्कैन करने पर पार्किंग स्थलों का विवरण मैप सहित प्रदर्शित होगा।

5. सुरक्षाकर्मी जो विशिष्ट अथवा अतिविशिष्ट दर्शकों के साथ आयेंगे, उन्हें अन्दर जाने की अनुमति नही होगी। पार्किंग क्षेत्र स्थापित रहेंगें। मात्र टिकट धारक ही विभिन्न प्रकार के स्टैण्ड में प्रवेश करेंगे।

6. मैच के दिन टिकटों की विक्री का कोई काउन्टर स्टेडियम में नहीं होगा। अतः पूर्व से ही टिकट (हार्ड कापी) खरीदकर लेकर आयें। ऑनलाईन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आयें। हार्ड कॉपी न होने की दशा में प्रवेश निषेध होगा।

7. मैच प्रारम्भ होने के 03 घण्टे पूर्व प्रवेश दिया जायेगा। अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक दिया जायेगा, फिर प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा। स्टेडियम में दुबारा प्रवेश अनुमन्य नहीं है अर्थात मैच छोड़कर बाहर निकल जाने पर दोबारा स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा।

8. पीएचक्यू, यूपी-112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थाई पिक एण्ड ड्राप स्टैण्ड होगा, जहाँ निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार सकेंगे, बैठा सकेंगे।

9. कोई भी व्यक्ति बिना ड्यूटी कार्ड या टिकट के स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नही करेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी एवं अनाधिकृत प्रवेश दण्डनीय अपराध होगा।

10. सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील पदार्थ आदि आईसीसी/वीसीसीआई के निर्देशानुसार पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

11. स्टेडियम के आस पास रहने वाले लोगों से अपील है कि मैच देखने के लिये स्टेडियम की तरफ जायें अन्यथा अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। दर्शकों से अपील है कि 07.30 बजे से प्रारम्भ हो रहे मैच के लिये 06.00 बजे से 08.00 बजे तक का पीक आवर से बचते हुये उसके पूर्व अथवा बाद में आने का प्रयास करें।

झांसी की डिमरौनी गढ़ी का होगा कायाकल्प, 3.53 करोड़ से होंगे अनुरक्षण कार्य: जयवीर सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी स्थित ऐतिहासिक डिमरौनी गढ़ी के संरक्षण के लिए 3.53 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस महत्वपूर्ण परियोजना की घोषणा करते हुए बताया कि पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारक डिमरौनी गढ़ी का अनुरक्षण कार्य अब उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाएगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण में विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इसे एडाप्टिव रियूज की दृष्टि से पुनः स्थापित किया जाए, ताकि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बने।"

झांसी-कानपुर राजमार्ग के पास स्थित डिमरौनी ग्राम में दो प्रमुख गढ़ियां—बड़ी गढ़ी और छोटी गढ़ी—स्थित हैं, जिनमें से दोनों गढ़ियां वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं। डिमरौनी गढ़ी का निर्माण मजबूत ग्रेनाइट पत्थरों से किया गया था, और यह स्थल ऐतिहासिक रूप से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। माना जाता है कि यहां 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नायक तात्या टोपे और अंग्रेजों के बीच बासोवा युद्ध लड़ा गया था।

इस गढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों के आश्रय स्थल के रूप में भी उपयोग किया गया था, जिसके कारण यह ब्रिटिश सेना के हमलों का शिकार हुई थी और क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब, इस ऐतिहासिक धरोहर के अनुरक्षण के बाद, यह स्थल न केवल ऐतिहासिक संदर्भ में महत्वपूर्ण बनेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वतंत्रता संग्राम और शहीदों के साहस से भी अवगत कराएगा।

शहीदों की वीरता को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का लक्ष्य : जयवीर सिंह

लखनऊ के स्मृतिका वार मेमोरियल में 8.95 करोड़ रुपये की लागत से लाइट एंड साउंड शो की होगी शुरुआत

लखनऊ। मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान और वीरता को सम्मान देने के लिए अब लखनऊ के कैंटोनमेंट स्थित स्मृतिका वार मेमोरियल में एक अद्भुत लाइट और साउंड शो की शुरुआत होने जा रही है। इस परियोजना पर कुल 8.95 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें से 2 करोड़ रुपये की धनराशि पहले ही जारी कर दी गई है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लेजर लाइट और साउंड शो के माध्यम से शहीदों के जीवन, उनके बलिदान और देश के प्रति उनकी निष्ठा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। मंत्री ने कहा, "इस शो के जरिये दर्शक न केवल मनोरंजन करेंगे, बल्कि वे राष्ट्रप्रेम की भावना से भी ओतप्रोत होंगे, और यह पहल युवाओं में देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना जागरूक करेगी।"

मंत्री ने यह भी बताया कि लखनऊ, ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है और इस नई पहल से शहर का पर्यटन और भी आकर्षक बनेगा। स्मृतिका वार मेमोरियल में लाइट और साउंड शो पर्यटकों को ऐतिहासिक घटनाओं और शहीदों की वीरता की गाथाओं से अवगत कराएगा, जिससे लखनऊ को एक नया आयाम मिलेगा।

2024-25 वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने नया कीर्तिमान स्थापित किया : नितिन अग्रवाल

- आबकारी मंत्री ने कहा : 2017 तक प्रदेश में आबकारी विभाग का राजस्व 14 हजार करोड़ था, जो 2024-25 में बढ़कर 52,297 करोड़ रुपये तक पहुंचा

लखनऊ। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2024-25 वित्तीय वर्ष के समाप्त होने पर कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने अभूतपूर्व राजस्व अर्जित किया, जो विभाग की प्रभावी नीतियों और तकनीकी सुधारों की सफलता का प्रमाण है।

मंत्री ने कहा, "2017 तक प्रदेश में आबकारी विभाग का राजस्व 14,000 करोड़ रुपये था, लेकिन 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 52,297 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह विभाग की कार्यप्रणाली में हुए बदलाव और तकनीकी सुधारों का परिणाम है।" उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में शीरा और एथेनॉल का उत्पादन भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। "2023-24 में 527 लाख कुंतल शीरा और 176 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन हुआ था। अब विभाग का लक्ष्य 2024-25 में एथेनॉल का उत्पादन 200 करोड़ लीटर तक पहुंचाने का है।

इसके अतिरिक्त, मंत्री ने शराब की दुकानों की लॉटरी के दूसरे चरण की समाप्ति की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में राज्य में जहरीली शराब की कोई भी घटना नहीं हुई है, जो प्रवर्तन कार्यवाही की सफलता को दर्शाता है। "हमने प्रवर्तन कार्यवाही को और मजबूत किया है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले तीन वर्षों में 112,279 प्रवर्तन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

उन्होंने कहा, यह सभी आंकड़े और सुधार उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग की सख्त नीति और शासन की प्रभावशीलता को दर्शाते हैं, जो राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देती है।

प्राथमिक विद्यालय में गंदगी के बीच नौनिहाल पढ़ने को मजबूर, शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही

-- विद्यालय परिसर बना जानवरों का तबेला, जगह-जगह गोबर और कूड़े का लगा अंबार

लखनऊ। विकास खण्ड काकोरी के प्राथमिक विद्यालय आदमपुर इंद्रवारा, तहसील सरोजनीनगर, लखनऊ में बच्चों को गंदगी के बीच पढ़ाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस विद्यालय का परिसर जानवरों का तबेला बन चुका है, जहां जगह-जगह गोबर और कूड़े का अंबार लगा हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि बच्चों को न केवल गंदगी से जूझना पड़ रहा है, बल्कि विद्यालय में जानवर भी बांधे जा रहे हैं, जो उनकी सुरक्षा और स्वच्छता को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, कई बार इस स्थिति को लेकर लिखित शिकायतें की गईं, लेकिन शिक्षा विभाग, ब्लॉक और तहसील के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विद्यालय परिसर में दबंगों द्वारा जानवरों को बांधने की घटनाएं आम हो चुकी हैं, जबकि स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

शिक्षा विभाग की इस लापरवाही ने बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार हर बच्चे का है, लेकिन यहां के नौनिहालों को गंदगी और असुरक्षित परिस्थितियों में शिक्षा लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो यह स्थिति बच्चों की शारीरिक और मानसिक विकास पर नकारात्मक असर डाल सकती है।

लखनऊ में अमेजन कर्मी का अपहरण कर मांगी 15 लाख की फिरौती

लखनऊ । राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में डयूटी पर निकला अमेजन कंपनी का कर्मी देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। सेलफोन ऑफ बताने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए द पुलिस को तहरीर दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उनको खोजबीन कर रही थी कि बुधवार को उनके सेलफोन नंबर से बेटी की बात अपहरणकर्ताओं की बात हुई। आरोपियों ने पिता को छोड़ने के बदल 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अपहृत अमेजन कर्मी को बीकेटी से बरामद कर लिया है और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद सक्रिय हुई पुलिस

गुडंबा के कुर्सी रोड निवासी बाबू राम पांडेय के बेटे हरिओम पांडेय अमेजन कंपनी में नौकरी करते है। मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे हरिओम पांडेय हयूटी को निकले थे। रोजाना शाम करीब पांच बजे तक वह वापस लौट आते थे, लेकिन जब काफी देर तक वापस न आने पर बेटी ने सेलफोन नंबर मिलाया, जो स्विच ऑफ था। देर रात तक रिश्तेदारों और परिचितों से पूछने पर जब हरिओम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो वह तो उन्होंने बुधवार को कोतवाली पहुंच पुलिस को पिता के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर गुमशुद‌गी दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

परिजनों को फोन कर 15 लाख की मांगी फिरौती

इधर परिवार वाले हरिओम की तलाश में लगातार उनका सेलफोन मिला रहे थे। बेटी ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बने पिता के नंबर पर बेल गयी। उधर से किसी और ने फोन उठाया। बेटी ने पिता के बारे में पूछा तो उसने कहा कि तुम्हारे पाया हमारे कब्जे में हैं। इनको छुड़ाना चाहते हो तो 15 लाख रुपये फिरौती दे, नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट होकर फोन फिर स्विच ऑफ हो गया। यह सुनकर हरिओम की बेटी के होश उड़ गए। उसने फौरन कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी।

लोकेशन के आधार पर पुलिस ने हरिआेम को किया बरामद

अपहरण और फिरौती की सूचना से पुलिस भी हलकान रह गयी और उन्होंने लोकेशन के आधार पर छानबीन करते हुए हरिओम को बीकेटी तहसील के पास से बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने बंधक बनाकर हरिओम की पिटाई की थी। पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं गुडंबा इंस्पेक्टर प्रभुतेश कुमार के मुताबिक, हरिओम अपनी जमीन को रजिस्ट्री करने बोकेटी तहसील गए थे। जहां पहले से लेनदेन के विवाद में उनके परिचितों ने उन्हें बंधक बनाकर पिटाई कर दी। फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हालत बिगड़ने पर अपहरणकर्ताओं ने हॉस्पिटल में कराया भर्ती

बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने गुडंबा थाने के पास से हरिओम को अगवा कर जानकीपुरम छठा मील होते हुए आईआईएम रोड स्थित एक शोरूम में ले गए। वहां करीब तीन घंटे तक बंधक बनाने के बाद हरिओम की पिटाई की और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर एक दुकान में बंद करक गए। कुछ देर बाद वापस आने पर वीपी के मरीज हरिओम आरोपियों को बेहोश पड़े मिले। इस पर अपहरणकर्ताओं ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार होने पर एक तीन मंजिला मकान में बंधक बनाकर रखा। तभी पुलिस ने छापेमारी कर तहसील के पास से ही हरिओम को बरामद कर लिया और आरोपी मौके से फरार हो गए।