नल-जल पम्प आपरेटरों ने बीडीओ के साथ वार्ता के बाद जलापूर्ति की प्रारंभ
देसरी प्रखंड क्षेत्र के नल-जल - जल पम्प आ परेटरों ने बीडीओ के साथ वार्ता कर पिछले 21 मार्च से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर जलापूर्ति शुरु कर दिया है।
बीडीओ एवं कार्यपालक अभियंता के आवश्वासन के बाद अनिश्चितकालीन हडताल समाप्त
वार्ता के दौरान पम्प आपरेटरों ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा कि हड़ताल के आलोक में बीडीओ के द्वारा की गई आवश्यक पहल के बाद कुछ पंप आपरेटरों को राशि प्राप्त हुई है एवं कुछ आपरेटरों को राशि देने हेतु आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। अभी भी अधिकतर पंप आपरेटरों को पूरी राशि प्राप्त नहीं हुआ है।
बीडीओ एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, हाजीपुर के द्वारा दिनांक 10 अप्रैल तक लंबित राशि भुगतान का आश्वासन दिया गया है। उधर देसरी के पंप आपरेटरों की हुई बैठक में बीडीओ एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, हाजीपुर के द्वारा दी गई आश्वासन के आलोक में हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
मानदेय बढ़ाने के बजाए नल-जल पम्प आपरेटरों को एक समान मानदेय राशि अब तक निर्धारित नहीं किया जा सका
नल-जल पम्प आपरेटरों को अपने श्रम सेवा के रुप में अलग अलग मासिक राशि दी जा रही है। नल-जल पम्प आपरेटरों के बदहाली का आलम यह है कि नल-जल पम्प आपरेटरों को मानदेय बढ़ाने के बजाए आज तक आपरेटरों को अपने श्रम सेवा के लिए एक समान मानदेय राशि निर्धारित नहीं किया जा सका है। राज्य के कई हिस्सों में पंप आपरेटरों की बिजली स्पर्श के कारण अकास्मिक मृत्यु हो गई है, बीमा नही होने के कारण पंप आपरेटर के आश्रितों को किसी तरह का लाभ प्राप्त नही होता है। पंप आपरेटरों को ही मेन्टनेंस करने के लिए बाध्य किया जाता है। ऐसे में आवश्यक नियम-निर्देश जारी करने की आवश्यकता है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Apr 03 2025, 12:25