/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz ई-रिक्शा और ऑटो के जरिये आज से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे PK
ई-रिक्शा और ऑटो के जरिये आज से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे

हाजीपुर

जिले के गैर सरकारी स्कूलों में चलने वाले ऑटो, ई-रिक्शा को एक अप्रैल से पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसको लेकर विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

विभाग ने बच्चों के लिए ऑटो को बताया असुरक्षित वाहन

विभाग ने बच्चों को स्कूल से घर और घर से स्कूल ले जाने और आने के लिए टेंपो का उपयोग करना पूरी तरीके से गलत बताया है। विभाग के द्वारा यह बताया गया कि टेंपो से बच्चों को ले जाने और ले आने के लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए इस पर पूरी तरीके से बैन किया जाएगा।  विभाग का कहना है कि टेम्पू चारों ओर से खुला रहता है। बच्चें गिर भी सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षित उपकरण नहीं है। किसी समय  हादसा होने के बाद गंभीर परिणाम निकल सकते हैं। इसको लेकर टेंपो और ई-रिक्शा को पूरी तरीके से बैन किया जा रहा है। इसके अलावा भी कई कारण विभाग ने गिनाए हैं।

परिवहन विभाग ने जिले के सभी गैर सरकारी स्कूलों से मांगी वाहनों की सूची

बता दें कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से स्कूलों में टेम्पू का उपयोग किया जाता है।दूसरी ओर विभाग से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला परिवहन विभाग ने जिले में स्कूलों की सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही स्कूलों का सर्वे भी कराया जाएगा कि स्कूलों में किन-किन प्रकार के वाहन चल रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर क्या-क्या साधन और संसाधन वाहन में मौजूद हैं। जिले के कई स्कूलों में टेंपो और ई-रिक्शा बच्चों ढोने का काम किया जा रहा है। विभाग ने स्कूल में उपयोग करने के लिए टेंपो को पूरी तरीके से असुरक्षित बताया है।

टैक्स बाकी है तो सर्वक्षमा योजना में हों शामिल

परिवहन विभाग ने स्कूलों में संचालित होने वाले बसों की सूची तैयारी करने को लेकर स्कूलों से संपर्क साधा है। विभाग के अनुसार जिन जिन स्कूलों के वाहनों का टैक्स बाकी है। उनके लिए सर्वक्षमा योजना चलाया जा रहा है। सर्वक्षमा योजना में कई वाहन मालिकों ने अपने वाहन का टैक्स भी भरा है। लेकिन कई स्कूल के तरफ से अब तक टैक्स नहीं जमा किया गया है। इसको लेकर परिवहन विभाग स्कूल संचालक को नोटिस करेगा और कार्रवाई करते हुए बस को जप्त करने का काम करेगा।

मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्माचारिणी की हुई पूजा-अर्चना

हाजीपुर

इस समय चैत्र नवरात्रि चल रही हैं। चैत्र नवरात्र अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्माचारिणी की श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। दुर्गा सप्तशती के मंत्रों से देवी स्थल और आवासीय परिसर गूंजते रहे। दुर्गा सप्तशती के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय बन रहा है।

अहले सुबह से ही नवरात्र अनुष्ठान का पूजा अर्चना और दुर्गा शप्तशती के मंत्र गूंजने लगता है । अहले सुबह से ही मंदिर और आवासीय परिसरों में श्राद्धालु देवी आराधना में जूट जा रहे है। संध्या में  माता की भव्य आरती में श्राद्धालु देर शाम तक मंदिरो में जमे रहते हैं।

मां ब्रह्मचारिणी का स्वरूप

मां के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी को ज्ञान और तप की देवी कहा जाता है। भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए मां पार्वती ने कठोर तपस्या की थी। मां ब्रह्मचारिणी सफेद साड़ी धारण करती हैं। साथ ही उनके दाएं हाथ में माला और बाएं हाथ में कमण्डल है। शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से जातक को आदि और व्याधि रोगों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों में वर्णित है कि मां ब्रह्मचारिणी के पूजन से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं। यम, नियम के बंधन से मुक्ति मिलती है। ब्रह्म को प्राप्त करने के लिए भगवती ने तपस्या की, इसलिए उनका नाम ब्रहमचारिणी पड़ा।

मां ब्रह्मचारिणी का प्रिय भोग

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को खीर, बर्फी, चीनी और पंचामृता का भोग प्रिय हैा। इस दिन आप पूजा के दौरान सफेद रंग के वस्त्रों को पहन सकते हैं।

मां ब्रह्मचारिणी का बीज मंत्र

 नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के लिए उनके बीज मंत्र 'ह्रीं श्री अम्बिकायै नमः' का 108 बार जाप कर सकते हैं। इसके अलावा ' या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।' मंत्र का जाप करना भी बेहद शुभ माना जाता है।

बंधन बैंक के कर्मी से एक लाख लूटकर भागे अपराधी

जंदाहा

जंदाहा थाना के बहसी ओपी क्षेत्र अंतर्गत गराही स्थित पक्की सड़क पर बाइक सवार बंधन बैंक के एक कर्मी से रास्ता पूछने के बहाने धक्का देकर बाइक गिरा दिए जाने एवं डिक्की से सड़क पर बिखर जाने से नगदी एवं टैब लेकर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार शाम की है। इस मामले में महनार थाना के टाडा चौड़ी निवासी बंधन बैंक देसरी के कर्मी सोनू कुमार ने एक बाइक सवार दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 रास्ता पूछने के बहाने बाइक में धक्का देकर गिरा दिया

बताया गया है कि शनिवार को दिन के करीब 2 बजे वह गाजीपुर से मीटिंग कर अपने बाइक से धधुआं जा रहे थे। उसी दौरान गराही मेन रोड पर पीछे से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पास में पहुंच आगे जाने का रास्ता पूछने लगा। उसी दौरान बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति अपने पैर से उन्हें धक्का दे दिया। जिससे वह रोड पर गिर गया तथा उनकी बाइक का डिक्की खुल गया। बाइक का डिक्की खुल जाने से बाइक के डिक्की में रखा गया, टैब एवं विभिन्न समूह से इकड़ा किया गया। करीब 1 लाख 4 हजार 300 नगद रोड पर बिखर गया। बताया गया है कि उक्त बाइक सवार दोनों व्यक्ति रोड पर बिखरा नगदी एवं टैब उठाकर तुरंत भाग निकला। बताया गया है कि उनके द्वारा चोर-चोर का हल्ला किया गया। तब तक दोनों व्यक्ति अपने बाइक से भाग निकला। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तथा उनकी बाइक को उठाकर तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के जांच पड़ताल एवं अनुसंधान में लगी है।

चांद का हुआ दीदार, बाजार में देर रात तक खरीदारों की जुटी रही भीड़

डीएम ने अधिकारियों संग किया फ्लैग मार्च, कहा- शांति भंग करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

हाजीपुर

चांद का हुआ दीदार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जाएगी। चांद दिखने के बाद लोगों में ईद के त्योहार का खास उत्साह देखा गया। वहीं बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की देर रात तक भीड़ जुटी रही। कपड़ों, सेवईवां और इत्र की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देर रात तक देखी गई। जिला प्रशासन ईद को लेकर अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने वरीय अधिकारियों और पुलिस अफसरों के साथ नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। डीएम ने कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

चिह्नित स्थानों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट और पुलिस

प्रशासन ने इद के त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चिह्नित 316 स्थानों पर 665 दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। जिला मुख्यालय में खुला नियंत्रण कक्ष खोल दिया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06224-260220 है। इस पर किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। यह कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा।

अक्षयवट स्‍टेडियम राय स्‍टेडियम में नमाज पढी जायगी

 शहर के दो ईदगाहों, सार्वजनिक स्थानों पर पढ़ी जाएगी नमाज। शहर के अक्षयवट स्टेडियम सहित जडुआ के दो ईदगाहों में सुबह ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। अक्षयवट स्टेडिमय में जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। शहीद-ए-आजम कमेटी के सचिव मो. नसीम ने बताया कि जडूंआ ईदगाह में सुबह 8 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। इसी तरह के जडूआ बाग टोला ईदगाह में 7.30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी।

 हिन्‍दु -मुस्लिम एकता फ्रंट का मिलन समारोह आज

 हिन्दू-मुस्लिम एकता फ्रंट ने ईद के अवसर मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर दोनों समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है। आयोजक संस्थान के सचिव मो. रमजान ने बताया कि ईद के त्योहार में एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी जाएगी।

दंगा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों की लगेगी ड्यूटी

ईद-उल-फितर, चैती छठ एवं नवरात्र पर सुरक्षा व्यवस्था का कमान भीड़ भीड़ एवं दंगा नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के हाथों में होगा। इसके लिए क्विक रिस्पॉस टीम बनाई गई है। टीम में शामिल पुलिस कर्मियों संवेदनशील और चिह्नित स्थानों पर भेजा जाएगा।

स्थानीय पुलिस लाइन में रविवार को भीड़ नियंत्रण एवं दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को दंगा नियंत्रण यंत्रों के संचालन का पूर्वाभ्यास कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) ने भीड़ के मौके पर नियंत्रण के लिए टीयर गैस एवं हैंड ग्रेनेड संचालन का अभ्यास कराया। वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण के तौर-तरीके के साथ नियंत्रणों यंत्रों के प्रयोग के बारे में अधिकारियों ने तकनीकी व सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। दंगा एसपी ने वरीय अधिकारियों को नियंत्रण के पूर्वाभ्यास के बाद कर्मियों की अन्य अनुमंडलों में भेजने का निर्देश दिया है।

स्कॉर्पियो घर के बरामदे में घुसी अधेड़ की मौत, युवक घायल

पातेपुर

 पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियो की ठोकर से बरामदा में सो रहे एक अधेड़ की मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन इतनी तेज गति से थी किं बांस और एस्बेटस के बने कच्चे मकान के बरामदा में घुस गई।

रात के 11 बजे तेज रफ्तार वाहन घर के बरामदा में घुस गई

घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों स्कॉर्पियो को पकड़ कर थाने के हवाले कर दिया। चालक को सजा देने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने में जुटी रही पुलिस और जनप्रतिनिधि। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक उपेंद्र राय बरडीहा तुर्की वार्ड संख्या 04 निवासी स्व. सुखदेव रायके पुत्र थे। वही घायल युवक नीरज - कुमार उसी गांव के सकलदेव राय का पुत्र है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात को उपेन्द्र राय अपने बरामदा सो रहे थे। करीब 11.30 बजे पटना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो उपेन्द्र राय के बरामदा में घुस गया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर घर के लोग जागे और घटना देखकर चीखने चिल्लाने लगे। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जग गए और घटनास्थल पर पहुंचे। जबतक लोग कुछ समझ पाते अधेड़ की मौत हो चुकी थी और चालक वाहन छोड़कर भाग गया था।

मौके पर पहुंचे पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने ड्राईवर को सजा देने और मुआवजा की मांग कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हाजीपुर भेज दिया है।

लालगंज नप का 159 करोड़ का बजट पारित

लालगंज

नगर परिषद् लालगंज के वित्तीय वर्ष 2025-26 का 159 करोड़ 23 लाख रुपये का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया। बजट पेश करते हुए सभापति कंचन कुमार साह ने कहा कि अनुमानित व्यय 150 करोड़ 79 लाख रुपये उपबंध किया गया है।  इस प्रकार यह 8 करोड़ 43 लाख रुपये का कुल अनुमानित लाभ का बजट है। जिसमे नगर निकाय से सम्बंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से करीब 103 करोड़, 26 लाख रुपये प्राप्ति का अनुमान है। आगामी चालू वित्तीय वर्ष के लिए सम्पत्ति कर की वसूली का लक्ष्य एक करोड़ रुपया रखा गया है।

विभिन्न योजनाओं पर कुल अनुमानित खर्च 111 करोड़ 76 लाख रुपये का व्यय क्रिया जाने का अनुमान है। जिसमे नगर पालिका के नए भूमि क्रय हेतु 8 करोड़, मार्केट काम्प्लेक्स पर 3 करोड़, सामुदायिक भवन पर 3 करोड़, रैन बसेरा पर 2 करोड़, शवदाह गृह पर एक करोड़, शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन पर 5 करोड़ रुपये और आदि मुद्दों पर खर्च करने का उपबंध किया गया है।

बैठक में उपसभापति संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, प्रधान सहायक रवि प्रकाश त्रिपाठी, वार्ड पार्षद नरेंद्र शर्मा, रविंद्र राय, सुजीत कुमार, कंचन देवी, अनिता देवी, रिंकू देवी, छोटे कुरैशी आदि ने भाग लिया।

एम्बुलेंस वैन खरीद पर 50 लाख

एम्बुलेंस वैन खरीद पर 50 लाख, नगर सौंदर्याकरण पर एक करोड़, वार्ड पार्षदों का फेमिली बीमा पर 20 लाख, परामर्श केंद्र पर 30 लाख, कैफेटेरिया पर 20 लाख, वेलकम गेट निर्माण पर 80 लाख, प्ले ग्राउंड निर्माण पर 2 करोड़, मेधावी छात्रों को आवार्ड वितरण पर 20 लाख रुपये और आदि मुद्दों पर खर्च करने का उपबंध किया गया है।

मिथिला की छटा और लोक नृत्य के साथ महुआ महोत्सव का आगाज

 पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया महोत्सव का उद्घाटन

महुआ

वैशाली जिले के महुआ में दो दिवसीय महुआ महोत्सव का आरंभ शनिवार को हो गया जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन, एमएलसी बंशीधर ब्रजबासी, एडीएम, एसडीओ किसलय कुशवाहा, डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति, सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, लोजपा नेता संजय सिंह, बीइओ अर्चना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

मिथिला की छटा और लोक नृत्य के साथ दो दिवसीय महुआ महोत्सव का शानदार आगाज शनिवार को यहां के गांधी मैदान में हुआ। कार्यक्रम शाम से शुरू होकर रात के 10 बजे तक चली। जिसे देखने और सुनने के लिए दर्शकों की भीड़ जमी रही। महोत्सव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग देर तक महोत्सव का आनंद लेते रहे।

सर्वप्रथम बेलवर घाट और अब्बूचक गोपालपुर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत कार्यक्रम की आगाज की। इसी के साथ स्थानीय कलाकार रमन आजाद का महुआ गीत के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शानदार लोक गायन हुआ। वही सपना राज कला संगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार सपना राज द्वारा अवधपुरी आ गए हैं रघुराई-गाकर मिथिला की छटा दिखाई। उन्होंने बम बम बोल रहा है काशी गायन भी प्रस्तुत किया।रिचा चौबे, ब्रजेश कुमार सुमन आदि कलाकारों ने भी जलवे बिखेरे। वहीं स्कूलों की छात्राओं ने लोक नृत्य पर तालियां बटोरी।

महोत्सव में दर्शकों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया। सभी का कहना था कि इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। वही यहां एक से बढ़कर एक प्रस्तुति को देखने के लिए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी बैठे रहे।

विभिन्न विभाग के लगाए गए स्टॉल

महुआ महोत्सव के मौके पर यहां गांधी मैदान में विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। यहां बाल विकास परियोजना, संकुल संसाधन केंद्र, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग आदि द्वारा कई स्टाल लगाए गए थे। जिसका निरीक्षण विधायक और पदाधिकारियों ने किया।

उत्क्रमित अब्बूचक मध्य विद्यालय गोपालपुर की प्रधानाध्यापिका का शैल कुमारी के नेतृत्व में टीएलएम मेला प्रदर्शनी लगाकर सरल भाषा में बच्चों को शिक्षा देने को बताया गया। अन्य जानकारी भी लोगों को दी गई।

वैशाली में होमगार्ड के 191 पदों पर की जाएगी बहाली

हाजीपुर

बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

जिले में होमगार्ड के जवान की कमी की वजह से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग के द्वारा होमगार्ड की बहाली का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद होमगार्ड में भर्ती होने की लालसा रखने वाले जवानों में खुशी की लहर है। खासकर युवा वर्ग बहाली को लेकर सुबह दौड़ लगाते हुए रियाज शुरू कर चुके हैं।

वे बेहद खुश हैं। । बहाली के बाद जिले में कुछ हद तक खाली सीटों की भरपाई हो सकेगी। वर्तमान समय में जिले में सभी थाना, उत्पाद विभाग, फायर बिग्रेड में होमगार्ड जवानों की कमी है। इस बहाली से जिले में विभाग को कुछ राहत मिलेगी। होमगार्ड से सभी प्रकार के कार्य लिए जाते हैं। चाहे वाहन जांच हो, छापेमारी हो, आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद हो या फिर रैली में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने सहित अन्य प्रशासनिक कार्य हो।

प्रत्‍येक वर्ग में सीटों की संख्‍या

वैशाली जिले में 191 सीटों पर होमगार्ड के जवान की बहाल होगी। बेवसाइट पर भी सूचना जारी किया गया है। जिले में 191 सीटों में महिलाओं के लिए 67 सीट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 47, अनुसूचित जाति के लिए 76, अनुसूचित जनजाति के लिए 05, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 86 और पिछड़ा वर्ग के लिए 57 सीट रिजर्व रखा गया है। अभ्यर्थी इस बेवसाइट पर www.onlinebhg.bihar.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें बिहार सरकार के आरक्षण नीति के तहत एससी, एसटी पिछड़ा वर्ग, थर्ड जेंडर सहित, अत्यंत - पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला एवं

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

ईडब्ल्यूएस को आरक्षण का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों के पुरुष महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 19 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। गैर आरक्षित, इंडब्ल्यूएस और बीसी-ईबीसी श्रेणी के आवेदन को 200 रुपए, एससी-एसटी और सभी श्रेणी की महिलाओं को 100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

 कुल 15 अंकों की शारीरिक योग्यता दक्षता

 जिलास्तर पर कुल 15 अंकों की शारीरिक योग्यता दक्षता की परीक्षा होगी। जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन होगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक, रजिस्टर और सत्यापन की प्रक्रिया होगी। उसके बाद सर्वप्रथम दौड़ होगी, दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में भाग लेंगे। सभी स्पर्धा में अलग-अलग अधिकतम अंक होंगे। विज्ञापन के मुताबिक अभ्यर्थी जिस जिले के स्थाई निवासी हैं। एकमात्र उसी जिले के लिए आवेदन भर सकते हैं। आवेदन के समय ही शैक्षणिक, स्थाई और जाति प्रमाण पत्र के प्रति संग्लन करनी होगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल

अग्निशमन विभाग सह गृहरक्षा वाहिनी के डीएसपी प्रेमचंद ने बताया कि बहाली के दौरान फिजीकल से संबंधित सभी कार्यक्रम पुलिस लाइन और आरएन कॉलेज के मैदान में होंगे। बहाली को लेकर आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। चयन की प्रक्रिया जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्य कमेटी टीम करेगी। इस टीम में संबंधित जिले के एसपी, होमगार्ड कमांडेंट और जिला कल्याण पदाधिकारी है।

"  विभाग के द्वारा आवेदन करने की ने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक है। है। इसके बाद तिथि में विस्तार नहीं किया जाएगा। 23 अप्रैल से दक्षता परीक्षा शुरू की जाएगी। दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन में होगी, दूसरे विकल्प के रूप में आरएन कॉलेज को रखा गया है। इसलिए अभ्यर्थी समय न गंवाते हुए अपना फार्म विभाग के द्वारा जारी वेबसाइट से ही करें। कुछ लोग गलत साइट बनाकर लोगों का ठगने का कार्य कर रहे हैं, इससे बचना होगा। "

- प्रेमचंद, अग्निशमन विभाग, डीएसपी वैशाली

सर्वक्षमा योजना : 29 और 30 को लगेगा विशेष शिविर

हाजीपुर

सर्व क्षमा योजना का लाभ देने के लिए डीटीओ कार्यालय में 29 और 30 मार्च को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। यहां टैक्स डिफॉल्टर वाहन स्वामी  छूट के साथ एकमुश्त टैक्स जमा कर आर्थिक बोझ से राहत पा सकते हैं।

इसमें वाहनों का रोड टैक्स, अस्थाई निबंधन शुल्क एवं कृषि व व्यापार टैक्स पर लगने वाले जुर्माना में छूट देने का प्रावधान है। शिविर की सूचना सभी टैक्स डिफॉल्टर वाहन स्वामियों को फोन से सम्पर्क कर दी गई है।  शिविर के लिए बनाए गए दो काउंटर विशेष शिविर को लेकर दो काउंटर बनाया है। जहां एक काउंटर पर पूछताछ और दूसरे काउंटर पर टैक्स की राशि जमा करने की व्यवस्था की गई है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने आदेशानुसार वाहन मालिकों को गाड़ी के मॉडल के अनुसार बकाया टैक्स में 31 मार्च तक छूट दी जा रही है। यह वाहन मालिक और व्यापारियों के लिए एक सुनहरा व आखिरी मौका है।

30% राशि जमा कर अर्थ दंड से मुक्त हो सकेंगे

डीटीओ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अबतक अपने वाहन का टैक्स जमा नहीं किया है या किसी कारणवश देरी हुई है तो इस योजना का लाभ उठाकर आर्थिक दंड से बचा जा सकता है। इसके लिए डीटीओ कार्यालय में आज 29 और 30 मार्च को विशेष शिविर लगाया जाएगा। जिसमें सर्व क्षमा योजना के तहत टैक्स डिफॉल्टर, परिवहन एवं गैर परिवहन वाहन, ट्रैक्टर ट्रेलर, बैटरी चालित वाहन द्वारा बकाया एकमुश्त रोड टैक्स सहित अन्य सभी प्रकार के अर्थदंड से मुक्त करने का निर्देश दिया हैं।

राज्य और मुल्क में अमन-चैन की सबने मांगी दुआ

आखिरी अशरे की इबादत रोजेदार को जहन्नुम (नर्क) की आग से बचाता है

  मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। मजहबे इस्लाम में सबसे अफजल माह रमजान का महीना माना गया है। इसी महीने में कुरान नाजिल हुआ था। इस महिने में मुसलमान पूरे एक महिना भूखे प्यासे रहकर रोजा रखते हैं। अल्लाह के रजा के लिए इस महिने के इबादत का शबाब आम महिनों से 70 गुना ज्यादा मिलता है। रमजान में पड़ने वाले आखिरी जुमे को अलविदा जुमा कहा जाता है।

यदि रविवार को चांद का दीदार हुआ तो सोमवार को ईद मनाई जाएगी

  

क्षेत्र के सभी मुसलमान भाई नहा धोकर पाक साफ कपड़े पहन कर अपने अपने गांव के मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा नमाज अदा की। इस मौके पर मस्जिद के इमाम नसीम अहमद ने अपने खुतबे में मौजूद लोगों से का ईद की नमाज अदा करने से पहले फीतरे का पैसा गरीब, मजबूर, बेवा, यतिम को अदा कर देने की सलाहें दी। फीतरे का पैसा कम से कम 65 रुपया अदा करना है। वैसे फीतरे का पैसा निकलने का सही तरीका है कि एक आदमी भड़ पेट अच्छा खाना खाने का जो पैसा होता है उतना ही पैसा फीतरे का होना चाहिए।

अपने दौलत का ढाई प्रतिशत जकात देना है। गरीब मिसकिन को कपड़े से भीं मदद करना चाहिए। क्षेत्र के हरशेर, इनायतनगर, आदमपुर, भटौलिया, गुलजार बाग, हुसेना, इस्लामपुर सहित सभी गांवों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस मौके पर देश में अमन-चैन कायम रहे इसके लिए दुआ मांगी गई।