मेरे पास टाइम नहीं’… साहिल के पिता ने पैरवी से किया इनकार, सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी है बेटा
![]()
मेरठ का चर्चित सौरभ हत्याकांड इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी साहिल इस वक्त जेल में बंद है, लेकिन उसका परिवार भी उससे दूरी बनाए हुए है. खासकर साहिल के पिता ने उससे किसी भी तरह का संबंध रखने से इनकार कर दिया है. जब उनसे साहिल की पैरवी करने या उससे मिलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि उनके पास इसके लिए समय नहीं है.
मेरठ में सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और पत्नी के प्रेमी साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस घटना की चर्चा पूरे देश में हो रही है. साहिल की गिरफ्तारी के बाद से अब तक उससे मिलने सिर्फ उसकी बुजुर्ग नानी ही आई हैं. बाकी परिवार के लोग उससे दूरी बनाए हुए हैं. साहिल के पिता, जो नोएडा में रहते हैं, उन्होंने भी अब तक बेटे से मिलने की कोई इच्छा नहीं जताई है.
नोएडा में रहते है साहिल के पिता
जब साहिल के पिता से बेटे से मिलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि उनके पास समय नहीं है और उन्होंने इस बारे में कुछ सोचा भी नहीं है. साहिल की मां का कुछ साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद उसके पिता मेरठ छोड़कर नोएडा में बस गए थे. वे कभी-कभी मेरठ आकर साहिल और उसकी नानी से मिलते थे, लेकिन इस हत्याकांड के बाद से उनका रवैया पूरी तरह बदल गया है.
पैरवी करने से किया मना
उन्हें अपने बेटे की हरकतों पर गुस्सा है और वे अब उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहते. साहिल को पहले ही सरकारी वकील मिल चुका है, लेकिन जब उसके पिता से पूछा गया कि क्या वे बेटे की पैरवी करेंगे, तो उन्होंने दोबारा यही जवाब दिया कि उनके पास समय नहीं है. उनका यह बयान दिखाता है कि वे साहिल की हरकतों से बेहद नाराज हैं और उन्होंने खुद को इस मामले से पूरी तरह अलग कर लिया है.
सौरभ हत्याकांड मेरठ का बहुचर्चित मामला बन चुका है, और साहिल के पिता के इस बयान के बाद यह मामला और भी चर्चा में आ गया है. अब देखना यह होगा कि कानूनी प्रक्रिया में आगे क्या मोड़ आता है.
Mar 30 2025, 10:49