*Mirzapur : रेलवे के पीलर पर दुकानदारों ने जताई आपत्ति, कहां छिन जाएगी रोजी रोटी*
मिर्जापुर- विकसित भारत योजनान्तर्गत रेलवे स्टेशन परिसर सहित मुख्य गेट को सौन्द्रीकरण कर चमकाएं जाने की कवायत को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। आस-पास के दुकानदार ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए मुख्य गेट पर रेलवे के पीलर से अपने को खतरा बताते हुए कहा कि उससे उनकी रोजी-रोटी चली जाएगी।
स्टेशन रोड के रहने वाले राजकुमार, सोनू पुत्रगण कृपाशंकर व श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी कृपाशंकर ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि वह लोग पिछले दो दशक से ज्यादा समय से दुकान मय जमीन स्टेशन रोड पर चाय व नाश्ता की दुकान काफी दिनों से चलाते आ रहे है। जिनका मूल रूप से किराया मांग पुस्तिका के मूल नम्बर 1-2 के रजिस्टर्ड इन्द्राज है।
वह नगर पालिका परिषद मिर्जापुर व बिजली का बिल, गृहकर, जलकर भी जमा करते हुए आएं हैं। जहां उन्हें हक व अधिकार हासिल है, लेकिन रेलवे विभाग द्वारा मनमानी तौर पर आवंटित किये गये भूमि में जबरदस्ती तरीके पीलर गाड़कर उनके अधिकार को समाप्त कर देने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। जिससे उनक पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेगा और आवंटित किये गये भूमि की नवैयत बदल जायेगी। ताया कि रेलवे की इस मनमानी से वह लोग हैरान व परेशान हैं। उन्होंने जिलाधिकारी सहित रेलवे के अधिकारियों से मांग किया है कि उनको एलॉट हुए भूमि मय दुकान के अगल-बगल भूमि पर रेलवे विभाग द्वारा विस्तारवादी नीति को रोकते हुए उनको एलाट हुए भूमि के अगल-बगल पीलर का निर्माण होने से रोका जाना जरूरी एवं न्यायसंगत है।
उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा एलाट किये गये भूमि व दुकान के अगल-बगल किसी भी पीलर को लगाने से रोकने के लिए रेलवे विभाग, मिर्जापुर को आदेश किए जाने की गुहार लगाई है।
वहीं दूसरी ओर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे का जो भी कार्य हो रहा है वह उनके अपने क्षेत्र, भूमि में हो रहा है। रेलवे की मंशा न तो किसी को उजाड़ने की है और ना ही किसी की भूमी पर दखल करने की रही है, जहां तक पीलर का मामला है वह रेलवे के अपने भूमी में कराया जा रहा है, पीलर का निर्माण रेलवे के अधिकार क्षेत्र की भूमि में ही होगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न होने पाएं।
Mar 29 2025, 19:57