*विंध्याचल: नवरात्र मेला में व्यवस्थाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
![]()
मिर्जापुर- 29/30 मार्च की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो चैत्र नवरात्र मेला में की गई की व्यवस्थाओं का विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल पहुंच कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोतवाली गली, पक्का घाट मार्ग, न्यू वीआईपी मार्ग, पुरानी वीआईपी मार्ग, परिक्रमा पथ मन्दिर परिसर निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कोतवाली में गंदगी देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि तत्काल सफाई कर्मियों को बुलाकर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी व सफाई नायक यदि वे अपने ड्यूटी पर नही हो तो तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपना सामान अपनी दुकानों के अन्दर ही रखे तथा दुकानदार अपने दुकान के सामने डस्टबिन भी रखे। उन्होंने अधिशसी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि चेतावनी देने के बाद भी यदि दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखा जाता है तो उनका नियमानुसार चालान भी किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फूल लगाने वाले स्थानों पर यदि फूल नहीं लगे है तो उन स्थानों पर सदाबहार का फूल लगवाएं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने न्यू वीआईपी गेट के पास जूता स्टैण्ड लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ सेम्फोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार में ड्यूटी लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने निर्धारित ड्यूटी स्थान पर पहुंचे तथा प्रतिस्थानी के आने के उपरान्त ही अपने ड्यूटी प्वांइट को छोड़ेगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग सिर्फ ड्यूटी ही न समझ कर, बल्कि सेवा भाव के साथ ड्यूटी करे। उन्होंने कहा कि आने वाले दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखे, ताकि वे सुगमता पूर्वक मां का दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके और लोगों में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विभागाध्यक्षों के द्वारा मेडिकल किट वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भी आवश्यक जीवन रक्षक दर्वाइयों रखना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि दो व्हील चेयर व स्ट्रेचर की व्यवस्था रखे। उन्होंने कहा कि कोतवाली गली में दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ होती है, वहां भी मेडिकल टीम का कैम्प लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि मन्दिर के निकास द्वार से कोई अधिकारी, पुलिस अधिकारी व पण्डा समाज के द्वारा किसी को भी दर्शन नही कराएगा यदि ऐसा करते हुए पाया जाता है उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्नान हेतु चिन्हित घाटों पर ही तैनात पुलिस अधिकारी व मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करे कि बैरीकेटिंग उस पार जाकर स्नान न करें। जिलाधिकारी द्वारा ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को शपथ भी दिलाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अष्टभुजा व कालीखोह व पहाड़ी क्षेत्रो में सर्तक दृष्टि बनाते हुए पेट्रोलिंग करे विशेष कर रात्रि में अवश्य पेट्रोलिंग करें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी दर्शन मुधर व्यवहार रखते उन्हें सुगमता पूर्वक दर्शन करवाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Mar 29 2025, 19:55