/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz गड़बड़झाला: बगैर दस्तावेज जांच किए सब-रजिस्टार ने भू-माफिया के पक्ष में कर दिया बैनामा mirzapur
गड़बड़झाला: बगैर दस्तावेज जांच किए सब-रजिस्टार ने भू-माफिया के पक्ष में कर दिया बैनामा

मीरजापुर। फर्जी रजिस्ट्री और जमीनों के हेराफेरी के मामले के किस्से अक्सर मड़िहान तहसील क्षेत्र में ही सुनने को आते थे लेकिन अब लालगंज तहसील क्षेत्र का भी नाम इसमें जुड़ गया है। इन दिनों लालगंज तहसील में जमीन की हेराफेरी, फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की सक्रियता बढ़ गई है। एक ऐसा ही मामला लालगंज तहसील क्षेत्र के हलिया थाना क्षेत्र स्थित रामपुर नौडीहा (मतवार) का सामने आया है।

जहां के रहने वाले भगवन्त पुत्र विश्राम 80 वर्ष ने 06 लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया है कि वह किसान मजदूर व्यक्ति है। किसी तरह अपना जीवकोपार्जन चला रहा है जिसकी चल-अचल सम्पत्ति पर भू-माफिया आंख लगाकर खड़े है। वह मौजा रामपुर नौडीहा भूमिधर सहखातेदार है और अपना कब्जा दखल कास्त करके आबाद है। 31 दिसंबर 2024 विपक्षीगण ने धोखाधड़ी, फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करके दुरुप्रयोग कराते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति को भगवन्त के स्थान पर अज्ञात व्यक्ति को खड़ा कर विपक्षीगण के साजिश से बैनामा करा लिया गया है। जो बही संख्या 1. जिल्द संख्या 2671, पृष्ठ संख्या 135 से 146 तक कमांक 6000 31 दिसंबर 2024 को होने के बाद खारिज दाखिल करा लिया। जब विपक्षीय उक्त आराजी को कब्जा करने गये तो उसको मालूम हुआ तब उसने पूछा कि भाई ये सब क्या हो रहा है, विपक्षीयों ने कहा कि यह जमीन हमारा है. हमारे नाम हो गया है। तब प्रार्थी ने तहसील लालगंज, और वकील के माध्यम से जॉचोपरान्त पता चला कि विपक्षीग फर्जी बैनामा करा लिये है। बैनामा का नकल लेने पर पता चला कि सब रजिस्ट्रार व टाईपकर्ता व वकील के जरिये साजिश रचा गया है। मूल बैनामा में न तो विक्रेता का आधार कार्ड नंबर है और ना ही मसविदाकर्ता का साइन है, जो टाइपकर्ता व स्टाम्प वेण्डर टाईप करके तैयार किया और टाईपकर्ता दूसरे का नाम फर्जी डाल देता है, लेकिन साईन नहीं है। टाईपकर्ता का नाम दया पाल है, जो पूरे जिला में यह नाम टाईपिस्ट नहीं है और बैनामा में गवाह मनीष है उसके पिता जी से पूछा गया तो बताया कि हमारा लड़का मिठाई के दुकान पर रहता है और वकील साहब लोगो को पानी चाय पिलाता है और उस दिन 500 रूपए देकर हमारे लडके को गवाही में लिया गया और सब लोग बोले कि जाओ बेटा कुछ भी नहीं होगा। यह घटना सब रजिस्ट्रार और टाईपकर्ता व मसविदाकर्ता और विपक्षीगण के मिली-जुली भगत से अच्छे भारी रकम लेकर किया गया है। यह गम्भीर अपराध हुआ है। पीड़ित काफी परेशान और हैरान है। कई बार चौकी, थाना गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ। न ही दबाव पड रहा है। कुछ रूपया लेकर दादा खाओ और जीवन बित्ता दो जो हुआ है हो गया अब कुछ भी नहीं होगा। इसलिए प्रार्थी व प्रार्थी की बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है। प्रार्थी आत्महत्या करने को भी तैयार है। पीड़ित ने विपक्षीगण के खिलाफ पुनः जाँचोपरान्त कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

जिला स्तरीय नारकोटिक्स समिति की बैठक सम्पन्न


मीरजापुर।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में नारकोटिक्स समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग रोकने पर चर्चा हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों की निगरानी कर सख्त कार्रवाई करें। पर्यटन और वन क्षेत्रों में अवैध भांग व अफीम की खेती पर विशेष नजर रखने को कहा गया। कॉलेजों में नशा मुक्ति अभियान चलाने और मेडिकल स्टोर की सघन जांच के भी निर्देश दिए गए।

शिकायतों के बावजूद महीनों बीतने के बाद भी जर्जर मार्ग की नहीं हो पाई मरम्मत, लोगों में पनप रहा आक्रोश

ड्रमंडगंज, मिर्ज़ापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर कई महीनों से सड़क पर बह रहे गंदा पानी से निजात दिलाने हेतु एसडीएम लालगंज युगांतर त्रिपाठी सहित एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को स्थानीय जनप्रतिधियों के द्वारा लगातार पत्राचार के बावजूद अभी तक जर्जर मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी है।

दिए गए पत्रक में ग्राम प्रधान ने बताया था कि ड्रमंडगंज बाजार में एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क और नाली निर्माण करवाया गया था। जिसमें गलत ढंग से हुए कार्यों की वजह से ड्रमंडगंज चौराहा ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया है। हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं। संबंधित विभाग एक दूसरे के ऊपर कार्यों को टाल रहे हैं।

हल्की भी बारिश में जल निकासी नही होने से सड़क किनारे बने घरों में पानी घुसने लगता है।इस संबंध में कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत की थी लेकिन शिकायत का निराकरण नही हो सका।ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने ड्रमंडगंज बाजार में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने हेतु पुलिया औ नाली निर्माण करवाए जाने की मांग किया है।

प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने बताया कि एसडीएम लालगंज ने मामले का निस्तारण करवाए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कुछ समाधान नहीं हो सका है। 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा है इस दौरान इस रास्ते से गड़बड़ा धाम दर्शन पूजन करने हेतु आने जाने वाले दर्शनार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

विनय गुप्ता, दिपेश, शिवम राठौर व शिवम अग्रहरि का नवोदय में हुआ चयन

मीरजापुर। जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के दो विद्यालयों से चार नौनिहालों का नवोदय विद्यालय में चयन होने से परिजनों में हर्ष छा गया। कोटा शिव प्रताप स्थित यूओ कानवेंट‌ स्कूल गुरूकुलम से तीन बच्चों का चयन हुआ ।

जिसमें सहजी निवासी राकेश गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र विनय का कक्षा 6 में, उरूआ निवासी रामसखा का 14 वर्षीय पुत्र दिपेश विश्वकर्मा का कक्षा 9 में, कोटा शिव प्रताप सिंह निवासी रमाकांत का 14 वर्षीय पुत्र शिवम राठौर

व सिद्धि शांति निकेतन जूनियर हाइस्कूल हलिया के कस्बा निवासी नागेश्वर प्रसाद उर्फ पुट्टू अग्रहरि का 14 वर्षीय पुत्र शिवम अग्रहरि का चयन नवोदय विद्यालय में कक्षा 8 में प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किए।

इसको लेकर परिजनों सहित विद्यालय प्रबंधक, शिक्षकों व अभिभावकों में खूशी की लहर छा गयी।

खुशी जाहिर करने वालो में यूओ कानवेंट‌ स्कूल के प्रबंधक ओम कार नाथ पांडे, सिद्धि शांति के दिलीप दत्त त्रिपाठी,प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ, मिठाई लाल अग्रहरि, शनी अग्रहरि, पंकज मोदनवाल आदि लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद व्यक्त किया है।

युवती ने फांसी लगाकर दी जान

लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर कामता गांव निवासी रामेश्वर विश्वकर्मा की 22 वर्षीय पुत्री पूजा घर में परिजनों को बाहर जाने का मौका देखकर अकेले में छत के बास में फंदा लगाकर संदिग्ध परिस्थित में आत्महत्या कर लिया परिजन मौके पर पहुंचे तो घर का किवाड़ बंद था आनन-फानन में किवाड़ तोड़कर अंदर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूली हुई थी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर कामता गांव में रामेश्वर विश्वकर्मा अपने परिवार के सहित गेहूं की कटाई करने गए थे इसी बीच दोपहर 1:00 बजे उनकी लड़की पूजा विश्वकर्मा ने किवाड़ बंद कर छत के नीचे लगे बास के फंदे में साड़ी के फंदे से आत्महत्या कर लिया। परिजन गेहूं की कटाई से लौटे तो घर की किवाड़ बंद थी परिजनों को आशंका होने पर ताला तोड़कर अंदर का दृश्य देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूली हुई थी परिजनों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गए बताया गया की लड़की की शादी माह दिसंबर में की गई थी घटना से परिजनों में कोहराम की स्थिति बन गई थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है।

मिर्ज़ापुर: गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़कर मिर्जापुर में स्थापित होगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मिर्ज़ापुर। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम अन्तर्गत आज प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने नगर के बीएलजे ग्राउण्ड में लगभग 501 करोड़ की परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षो से मिर्ज़ापुर जिले में विकास के नित्य नए कार्यों को गति दी गई है। बाणसागर परियोजना की अटकी हुई राह को आसान किया गया। विंध्य कारिडोर, विंध्य विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज सहित सड़कों के सुदृढ़ीकरण से लेकर वह तमाम कार्य हुए हैं जो लोगों के लिए सपना बना हुआ था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही मिर्ज़ापुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा ताकि इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ातें हुए सड़कों के जरिए सुखम राह आसान करते हुए इसे लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या व लखनऊ से जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववती सरकारों को निशाने पर लेते हुए तंज़ कसा की जो लोगों को भटकाते हुए आएं हैं उन्हें हमारी विकास परक योजनाएं रास नहीं आ रही है वह ग़लत बयानबाजी करते हुए लोगों को भटका रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहां की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे का सर्वे कर मां विंध्यवासिनी धाम से इसे जोड़ा जाएगा। यहां एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जाएगा, ताकि व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों को भी व्यापक पैमाने पर रोजी रोजगार मुहैया हो सके। इसके पश्चात उन्होंने माता विन्ध्यवासिनी का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया व माता विन्ध्यवासिनी मेडिकल कालेज का निरीक्षण भी किया। इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मन्त्री स्वतंत्र देव सिंह, उप्रराज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मन्त्री उप्र शासन सोहन लाल श्रीमाली, जिले के सभी विधायक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें।

मिर्ज़ापुर: 'बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे

मिर्ज़ापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहे हुए बोल 'बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे' को एक मुस्लिम नेता ने अपना पूरा समर्थन देते हुए राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैला दी है। 'गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करो' की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लिए दरअसल, यह भाजपा नेता कोई और नहीं तौकीर अहमद हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के यह सहसंयोजक भी हैं।

गुरुवार को मिर्जापुर नगर के बीएलजे इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में यह आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं। हाथों में गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करो लिखा हुआ तख्ती लिए तौकीर अहमद ने बटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो सेफ रहोगे के साथ बाकायदा अभी तो चाय वाला 2029 में गाय वाला लिखकर चर्चा के केंद्र बिंदु में रहे हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ उनके लिखे हुए यह बोल जनसभा में आने वाले लोगों के लिए न केवल आकर्षण का केंद्र रहा है, बल्कि वह लोगों के लिए किसी सेल्फी पॉइंट से कम नहीं रहे हैं।

'पत्रिका' से मुखातिब होते हुए तौकीर बड़े ही बेबाकी से कहते हैं कि, "गाय हमारी माता है और हिंदू धर्म की आस्था से जुड़ी हुई हैं, जिनके दूध को पीकर हम सभी पले बढ़े हुए हैं। ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए यह सिर्फ हिंदू समाज की नहीं बल्कि हम सभी की मांग है। किसानों के लिए गौ माता इनकम (आय) का श्रोत भी हैं, हम चाहते हैं कि इनका संरक्षण हो।

माम लिचिंग, गौ तस्करी पर रोक लगे।

वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी पूर्ण समर्थन करते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बटोगे तो कटोगे किसी हिंदू-मुस्लिम के लिए नहीं कहां है किसी ईसाई के लिए नहीं कहा है , किसी धर्म का नहीं लिया है। बल्कि समाज के एकजुटता पर जोर दिया है।

गौ हत्या पूरी तरह से बंद होना,

मिर्ज़ापुर जिले के नारायनपुर विकास खंड क्षेत्र के रहने वाले तौकीर अपने बेबाक बोल और योगी समर्थन को लेकर सुर्खियों के साथ-साथ बहिष्कार और प्रताड़ना का भी दंश झेलते हुए आए हैं। वह बताते हैं कि अयोध्या जाने के कारण उन्हें मुस्लिम बंधुओं के बहिष्कार और विरोध का भी सामना करना पड़ा है बावजूद इसके वह पीछे नहीं हटे हैं। वह कहते हैं कि वह किसी धर्म दल विशेष की बात नहीं करते हैं बल्कि समाज की एकजुट और संवाद, सामंजस की बात करते हैं। ओवैसी को निशाने पर रखते हुए तौकीर कहते हैं मुस्लिम भाइयों के रहनुमा बनने के नाम पर यह समाज में वैमनस्य पैदा करते आ रहे हैं। वह कहते हैं मुस्लिम समाज के बच्चे हाफी-मौलाना के साथ-साथ आईएएस, पीसीएस बने तो देश और समाज दोनों का तरक्की होगा।

ड्रमंडगंज के शशांक केशरी बने ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई

मिर्जापुर। हलिया के हथेड़ा गांव स्थित शिव मैरिज लॉन में गुरुवार देर शाम ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वैश्य समाज के संगठन का विस्तार किया गया।

ड्रमंडगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी शशांक केशरी को सर्वसम्मति से हलिया ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि ने की। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी गई। इसके बाद संगठन विस्तार पर चर्चा की गई। जिसमें सभी लोगों ने हलिया ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए ड्रमंडगंज के प्रतिष्ठित व्यापारी शशांक केशरी के नाम पर सहमति दी। जिसके बाद उनका निर्वाचन किया गया। अध्यक्ष के चुने जाने के बाद सभी लोगों द्वारा माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। अभिनंदन के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेदारी समाज ने उनकाे सौंपा है। उसपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस दौरान भाजपा नेता पिंटू केसरी, पूर्व प्रधान लवकुश केसरी, प्रदीप अग्रहरि, जितेंद्र अग्रहरि, अनिल केसरी, आशीष केसरी, सोनू केसरी सहित अन्य मौजूद रहे।

*मिर्ज़ापुर: गो-तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक घायल*

राघवेन्द्र सिंह

मिर्जापुर। जिले की पुलिस ने सेमरी जंगल में गो-तस्करों के खिलाफ घेराबंदी कर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ के दौरान तीन गो-तस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनमें एक सलीम कुरैशी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से 15 गोवंश, एक पिकअप वाहन और अवैध हथियार बरामद किए जाने का दावा किया है। घायल गो-तस्कर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। सेमरी जंगल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी देने की अपील की है।

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह के मुताबिक पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार 27 मार्च 2025 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत सेमरी जंगल में कुछ गो तस्कर जानवरों को लाद कर ले जाने वाले है। सूचना पर थाना अदलहाट व थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा सेमरी जंगल में गो-तस्करों को घोराव गया। इस दौरान गो-तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में तीन गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक गो तस्कर सलीम कुरैशी के दाहिनें पैर में गोली लगी है। गो-तस्करों के कब्जें से 15 गोवंश, एक पिकप वाहन व अवैध असलहा बरामद किये गये है।घायल बदमाश सलीम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है तथा स्थिति सामान्य बतायी गयी है।

कभी नक्सलियों की धमक से दहला करते राजगढ़ विकास खंड क्षेत्र के सेमरी जंगल को अपराधियों और गौ तस्करों ने अपना सुरक्षित ठौर बना लिया है। जो विभिन्न मार्गों से जंगलों, गांव की पगडंडियों से होते हुए इस जंगल में आते हैं और सेमरी के जंगलों के रास्ते होते हुए अहरौरा, मधुपुर के रास्ते सोनभद्र और चंदौली जनपदों के रास्ते बिहार राज्य की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।

Mirzapur : केबी कालेज में बीएड अभ्यर्थियों का पांच दिवसीय योगकार्यशाला शुरू

*पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय योग विशेष कार्यशाला का हुआ भव्य शुभारम्भ

मीरजापुर। नगर के गणेशगंज स्थित केबीपीजी कॉलेज के बीएड विभाग में बीएड अभ्यर्थियों का पांच दिवसीय योग विशेष कार्यशाला का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने जनपद के विभिन्न स्थानों से आए हुए अभ्यर्थियों को योग कार्यशाला के प्रथम दिवस पर गायत्री मंत्र व पावन वेद आदि मंत्रों का उच्चारण एवं योग के मूल्य व नियमों से परिचित कराते हुए हल्के सूक्ष्म व्यायाम व आसनों के अभ्यास कराते हुए उनके लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि साधक नियमित हाथों व पैरों के द्वारा किया जाने वाला सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास करे तो हाथ की उंगलियां पंजे कलाई कोहनी कंधे के साथ साथ जोड़ो का दर्द गठिया बतास जैसी समस्याओं से मुक्त हो जाता है। साथ ही साथ सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस एवं फ्रोजन शोल्डर जैसी समस्याओं का समाधान होता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ भवभूति मिश्रा ने कहा कि साधक को अपने जीवन में नियमित रूप से योग आसन के साथ-साथ प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए तभी उसका जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ और निरोग होगा।

और स्वस्थ जीवन के लिए मानव की सबसे पहली जरूरत योग को जरूर आत्मसात करना चाहिए।

इस अवसर मोहन शुक्ल ने कहा कि योग भारत की विरासत है और इसे हर एक मानव को अपनाना चाहिए तभी मानव का जीवन स्वस्थ एवं समृद्ध हो सकता है दूसरा कोई उपाय नहीं है। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ भानु प्रसाद डा प्रभुनाथ यादव डॉ अमन के साथ-साथ बीएड अभ्यर्थी कलश गुप्ता सना फातिमा ज्योति मौर्य प्रगति अग्रहरि अनिल कुमार अजय गौतम अर्पित तिवारी अगस्त मुनि नीतिश सिंह नैंसी आदि लोग उपस्थित रहे।