शिकायतों के बावजूद महीनों बीतने के बाद भी जर्जर मार्ग की नहीं हो पाई मरम्मत, लोगों में पनप रहा आक्रोश
![]()
ड्रमंडगंज, मिर्ज़ापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर कई महीनों से सड़क पर बह रहे गंदा पानी से निजात दिलाने हेतु एसडीएम लालगंज युगांतर त्रिपाठी सहित एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को स्थानीय जनप्रतिधियों के द्वारा लगातार पत्राचार के बावजूद अभी तक जर्जर मार्ग की मरम्मत नहीं हो सकी है।
दिए गए पत्रक में ग्राम प्रधान ने बताया था कि ड्रमंडगंज बाजार में एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क और नाली निर्माण करवाया गया था। जिसमें गलत ढंग से हुए कार्यों की वजह से ड्रमंडगंज चौराहा ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर पानी निकासी नहीं होने से सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया है। हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते हैं। संबंधित विभाग एक दूसरे के ऊपर कार्यों को टाल रहे हैं।
हल्की भी बारिश में जल निकासी नही होने से सड़क किनारे बने घरों में पानी घुसने लगता है।इस संबंध में कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत की थी लेकिन शिकायत का निराकरण नही हो सका।ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने ड्रमंडगंज बाजार में जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने हेतु पुलिया औ नाली निर्माण करवाए जाने की मांग किया है।
प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने बताया कि एसडीएम लालगंज ने मामले का निस्तारण करवाए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कुछ समाधान नहीं हो सका है। 30 मार्च से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा है इस दौरान इस रास्ते से गड़बड़ा धाम दर्शन पूजन करने हेतु आने जाने वाले दर्शनार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Mar 28 2025, 19:11