टेंडर घोटाले में पटना के कई स्थानो पर ईडी की छापेमारी, मुख्य अभियंता के ठिकानों से बरामद हुआ तीन करोड़ से अधिक कैस
![]()
डेस्क : बिहार के सरकारी विभागों में टेंडर सहित अन्य मामलों में भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साथ प्रदेश कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी की एक टीम ने सबसे पहले भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) तारिणी दास के पटना में फुलवारीशरीफ के पूर्णेंदु नगर स्थित आवास को खंगाला। यहां से तीन करोड़ से अधिक नकदी बरामद होने की सूचना है। बरामद नकदी को गिनने के लिए ईडी की टीम को नोट गिनने वाली मशीन तक मंगानी पड़ी।
![]()
सूत्रों के मुताबिक, नकदी के साथ ही कई बैंकों के पासबुक, कई भू-खंड और निवेश के कागजात आदि बरामद हुए हैं। टेंडर में गड़बड़ी से जुड़े कुछ अहम कागजात व डिजिटल उपकरण भी बरामद होने की सूचना है। इन डिजिटल उपकरणों का विश्लेषण कर ईडी टेंडर घोटाले के कड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, ईडी को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग में टेंडर मामले को लेकर बड़ी गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। सूचना के बाद ईडी ने सत्यता की जांच कराई। गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज करते हुए गुरुवार की सुबह-सुबह तारिणी दास के आवास पर जांच शुरू की।
ईडी की दूसरी टीमों ने आईएएस संजीव हंस के विरुद्ध दर्ज मामले में भी आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारा। इस क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग, बुडको, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम और बीएमएसआईसीएल से जुड़े रहे कई इंजीनियरों और बासा (बिहार प्रशासनिक सेवा) के अधिकारियों के ठिकानों को खंगाला गया। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय ने इस छापेमारी में बरामद चल-अचल संपत्तियों को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। निदेशालय के अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से बचते रहे।
Mar 28 2025, 10:45