अलविदा जुमा की नमाज पर पुलिस का रहेगा पहरा, एक हजार अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी
![]()
लखनऊ । रमजान माह के अलविदा जुमा नमाज के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट में नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व सुगम यातायात व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। 28 मार्च को (शुक्रवार) को माह रमजान का आखिरी जुमा (अलविदा) के अवसर पर शिया एवं सुन्नी समुदाय के लोगों द्वारा भारी संख्या में मस्जिदों में एकत्र होकर नमाज अदा की जायेगी।
नौ कंपनी पीएसी बल की गई है तैनाती
जिसमें मुख्य रूप से शिया समुदाय द्वारा 12 बजे से 13 बजे तक आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा) एवं सुन्नी समुदाय द्वारा 13बजे से 14 बजे तक टीले वाली मस्जिद चौक पर नमाज अदा की जायेगी। जिसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 1000 अराजपत्रित अधिकारी व 12 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है जिसका पर्यवेक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 9 कम्पनी पीएसी बल की भी तैनाती की जा रही है।
ड्रोन से होगी चौराहों की निगरानी
जुमे की नमाज के दृष्टिगत क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग कर तथा धार्मिक धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य स्थापित किया गया है ताकि नमाज को सौहार्दपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। नमाज के दौरान जनता के आने-जाने वाले मुख्य मार्गों एवं महत्वपूर्ण स्थानों(टीले वाली मस्जिद, चौक बड़ा इमामबाड़ा आसिफी मस्जिद चौक, ऐशबाग ईदगाह) व चौराहों की निगरानी आधुनिक तकनीकी (ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों) की मदद से की जा रही है जिसमें ड्रोन की मदद से नमाज के दौरान जनता के आवागमन के मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जायेगी।
अफवाहों का तत्काल किया जाएगा खण्डन
सार्वजनिक , भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं,महिलाओं के साथ छेड़खानी की सम्भावित घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों तथा एण्टी रोमियो स्क्वायड,पिंक पेट्रोल,112 की डियूटी लागायी जायेगी जो लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगे। सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर एवं वाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट के संज्ञान में आते ही उसे ब्लॉक कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्रवाई कराते हुए तत्काल अफवाहों का खण्डन किया जायेगा।
Mar 28 2025, 10:33