शाहजहांपुर में चार बच्चो की हत्या करने के बाद पिता ने की खुदकुशी
![]()
लखनऊ । यूपी के शाहजहांपुर जनपद से सुबह-सुबह दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के रोजा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चो की हत्या करने के बाद खुद की जीवन लीला भी समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।
पहले तीन बेटियों व पांच साल के पुत्र का रेता गला
रोजा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मानपुर चचरी निवासी राजीव(36) ने बीती रात किसी समय अपनी पुत्री स्मृति (12), कीर्ति (9), प्रगति (7) तथा पुत्र ऋषभ (5) की गला रेत कर हत्या कर दी और खुद भी घर के अंदर फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी सबसे पहले राजीव के पिता पृथ्वीराज को उस वक्त हुई।जब वो सुबह जब घर पहुंचे तो दरवाजे अंदर से बंद थे। छत के रास्ते किसी तरह अंदर गए तो वहां राजीव फंदे से लटका हुआ था और चारो बच्चो के शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे। राजीव की पत्नी अपने मायके गई हुई थी।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
हादसे के दौरान सिर में चोट लगने के बाद मानिसक रूप से रहता था परेशान
सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली।उन्होंने बताया कि राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था सर में चोट लगने के कारण उसकी मानसिक स्थिति कुछ गड़बड़ थी और वह बहुत जल्द उग्र हो जाता था। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक युवक ने मानसिक परेशानी और पारिवारिक विवाद के चलते अपने चार बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
मानसिक रूप से परेशान था युवक
वहीं एक पिता ऐसा कर सकता है यह लोगों व परिवार वालों ने सोचा नहीं था। मानसिक रूप से परेशान होन के कारण उल्टी सीधी हरकत करता रहता था लेकिन उसका मानसिक तनाव उसके ऊपर इस कदर हाबी हो जाएगी की अपने ही बच्चों की जान ले लेगा, यह कभी सोंचा भी न था। मासूम बच्चों का गला रेतते समय उसे तनिक भी दया नहीं आयी। कमरे में मिले खून और शवों की हालत देखकर आसानी से लगाया जा सकता है कि बच्चों पर जान छिड़कने वाला पिता कैसे निर्दयी हो गया।
Mar 28 2025, 09:45