/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz अलविदा जुमा की नमाज पर पुलिस का रहेगा पहरा, एक हजार अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी lucknow
अलविदा जुमा की नमाज पर पुलिस का रहेगा पहरा, एक हजार अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

लखनऊ । रमजान माह के अलविदा जुमा नमाज के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट में नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए व सुगम यातायात व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित पुलिस बल का व्यवस्थापन किया गया है। 28 मार्च को (शुक्रवार) को माह रमजान का आखिरी जुमा (अलविदा) के अवसर पर शिया एवं सुन्नी समुदाय के लोगों द्वारा भारी संख्या में मस्जिदों में एकत्र होकर नमाज अदा की जायेगी।

नौ कंपनी पीएसी बल की गई है तैनाती

जिसमें मुख्य रूप से शिया समुदाय द्वारा 12 बजे से 13 बजे तक आसिफी मस्जिद (बड़ा इमामबाड़ा) एवं सुन्नी समुदाय द्वारा 13बजे से 14 बजे तक टीले वाली मस्जिद चौक पर नमाज अदा की जायेगी। जिसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 1000 अराजपत्रित अधिकारी व 12 राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है जिसका पर्यवेक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 9 कम्पनी पीएसी बल की भी तैनाती की जा रही है।

ड्रोन से होगी चौराहों की निगरानी

जुमे की नमाज के दृष्टिगत क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग कर तथा धार्मिक धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य स्थापित किया गया है ताकि नमाज को सौहार्दपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। नमाज के दौरान जनता के आने-जाने वाले मुख्य मार्गों एवं महत्वपूर्ण स्थानों(टीले वाली मस्जिद, चौक बड़ा इमामबाड़ा आसिफी मस्जिद चौक, ऐशबाग ईदगाह) व चौराहों की निगरानी आधुनिक तकनीकी (ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों) की मदद से की जा रही है जिसमें ड्रोन की मदद से नमाज के दौरान जनता के आवागमन के मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जायेगी।

अफवाहों का तत्काल किया जाएगा खण्डन

सार्वजनिक , भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं,महिलाओं के साथ छेड़खानी की सम्भावित घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत सादे वस्त्रों में महिला पुलिस कर्मियों तथा एण्टी रोमियो स्क्वायड,पिंक पेट्रोल,112 की डियूटी लागायी जायेगी जो लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखेगे। सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जायेगी। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक, इस्टाग्राम, ट्विटर एवं वाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट के संज्ञान में आते ही उसे ब्लॉक कराते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्रवाई कराते हुए तत्काल अफवाहों का खण्डन किया जायेगा।

शाहजहांपुर में चार बच्चो की हत्या करने के बाद पिता ने की खुदकुशी

लखनऊ । यूपी के शाहजहांपुर जनपद से सुबह-सुबह दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां के रोजा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चो की हत्या करने के बाद खुद की जीवन लीला भी समाप्त कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।

पहले तीन बेटियों व पांच साल के पुत्र का रेता गला

रोजा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मानपुर चचरी निवासी राजीव(36) ने बीती रात किसी समय अपनी पुत्री स्मृति (12), कीर्ति (9), प्रगति (7) तथा पुत्र ऋषभ (5) की गला रेत कर हत्या कर दी और खुद भी घर के अंदर फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी सबसे पहले राजीव के पिता पृथ्वीराज को उस वक्त हुई।जब वो सुबह जब घर पहुंचे तो दरवाजे अंदर से बंद थे। छत के रास्ते किसी तरह अंदर गए तो वहां राजीव फंदे से लटका हुआ था और चारो बच्चो के शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे। राजीव की पत्नी अपने मायके गई हुई थी।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

हादसे के दौरान सिर में चोट लगने के बाद मानिसक रूप से रहता था परेशान

सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली।उन्होंने बताया कि राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था सर में चोट लगने के कारण उसकी मानसिक स्थिति कुछ गड़बड़ थी और वह बहुत जल्द उग्र हो जाता था। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक युवक ने मानसिक परेशानी और पारिवारिक विवाद के चलते अपने चार बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली है।शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

मानसिक रूप से परेशान था युवक

वहीं एक पिता ऐसा कर सकता है यह लोगों व परिवार वालों ने सोचा नहीं था। मानसिक रूप से परेशान होन के कारण उल्टी सीधी हरकत करता रहता था लेकिन उसका मानसिक तनाव उसके ऊपर इस कदर हाबी हो जाएगी की अपने ही बच्चों की जान ले लेगा, यह कभी सोंचा भी न था। मासूम बच्चों का गला रेतते समय उसे तनिक भी दया नहीं आयी। कमरे में मिले खून और शवों की हालत देखकर आसानी से लगाया जा सकता है कि बच्चों पर जान छिड़कने वाला पिता कैसे निर्दयी हो गया।

पुलिस कमिश्नेट के पांच साल पूरे, अपराधिक घटनाओं में आई कमी

लखनऊ । राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, मलिहाबाद की विधायिका जय देवी, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जोहरी, एडीजी डब्ल्यूसीएसओ पूजा चौहान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

साइबर ठगी के लगभग 79 करोड़ रुपये की धनराशि वापस दिलाई

गोष्ठी में लखनऊ में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें 2020 में लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली की स्थापना प्रमुख है। पिछले पांच वर्षों में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने जनसुनवाई, अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और महिला सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।अपराधिक आंकड़ों पर नजर डाले तो वर्ष 2016 की तुलना में 2024 तक डकैती में 90प्रतिशत , लूट में 82 प्रतिशत, हत्या में 20 प्रतिशत और महिला अपराधों में लगभग 40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए साइबर पुलिस थाने और साइबर सेल स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से पीड़ितों को लगभग 79 करोड़ रुपये की धनराशि वापस दिलाई गई है।

10 नए पुलिस थानों का निर्माण किया गया

जनसुनवाई प्रणाली के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जा रहा है, और मिशन शक्ति, महिला बीट और सड़क सुरक्षा जैसे जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 10 नए पुलिस थानों का निर्माण किया गया है और थानों की सेवाओं में सुधार की प्रक्रिया जारी है। ITMS और ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से ट्रैफिक प्रबंधन और निगरानी व्यवस्था को सुधारा गया है, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिली है। पुलिस कर्मियों की क्षमता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।

लखनऊ पुलिस सुरक्षित वातावरण बनाने को प्रतिवद्ध

लखनऊ पुलिस समाज के साथ मिलकर जागरूकता अभियानों के माध्यम से अपराधों को रोकने में सक्रिय भूमिका निभा रही है। नागरिकों से भी जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करने का आह्वान किया गया है ताकि एक सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके।उत्तर प्रदेश सरकार की विकासोन्मुख नीतियों के अनुरूप, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों का मंचन हुआ

इसके अतिरिक्त गोष्ठी में नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों का मंचन हुआ एवं स्टॉल लगाकर पुलिस के आधुनिक हथियारों व उपकरणों की प्रदर्शनी लगायी गयी ।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र सेंगर व संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध लखनऊ अमित वर्मा व संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बब्लू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

डीजीपी ने अलविदा की नमाज एवं आगामी ईद-उल फितर त्यौहार को लेकर पुलिस को किया अलर्ट, दिये कई निर्देश

लखनऊ ।डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेशभर के अधिकारियों को अलविदा की नमाज एवं आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत सुदृढ़ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में कई दिशा निर्देश दिये गए है। डीजीपी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये जोन व सेक्टर स्कीम में पुलिस व्यवस्थापन किया जाये। अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस पिकेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती आवश्यतानुसार की जाये।

असामाजिक तत्वों की तैयार की जाए सूची

किसी नई परम्परा की अनुमति न दी जाय। असामाजिक एवं अवॉछनीय तत्वों की सूची अद्यावधिक कर आवश्यकतानुसार तानुसार निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। त्यौहार रजिस्टर में विगत वर्षों की प्रविष्टियों का अध्ययन कर पुराने एवं सम्भावित विवादों का समय से निस्तारण कराया जाये।अलविदा की नमाज एवं ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत शांति समितियों के सदस्यों तथा धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाय तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये।

बाजारों में पर्याप्त अग्निशमन की व्यवस्था का अभी से कर दिया जाए प्रबंध

समस्त आयोजन स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से भ्रमण व समुचित पुलिस व पीएसी बल व उपलब्ध सीएपीएफ के साथ फ्लैग मार्च कराया जाये।थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी तथा उनके समकक्षीय मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रूप से विवादित स्थानों का भ्रमण कर समस्या का त्वरित समाधान कराया जाय।बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं क्षेत्र में पुलिस विजिविल्टी बनाये रखने हेतु फुट पेट्रोलिंग की जाये तथा नियमित रूप से बीडीएस टीम, स्नाईफर डॉग्स द्वारा एण्टीसेबोटाज चेकिंग करायी जाये। बाजारों में पर्याप्त अग्निशमन की व्यवस्था रखी जाये।

ड्रोन कैमरों से मिश्रित व संवदेनशील क्षेत्रों की हो निगरानी

क्यूआरटी टीमों को स्ट्रेटेजिक प्वाइंट पर तैयारी की हालत में रखा जाय। भीड़-भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वों द्वारा अप्रिय घटना कारित न की जा सके इसके लिये एक्सन प्लान बनाकर उसका पूर्वाभ्यास करा लिया जाये एवं आसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाये तथा छोटी से छोटी सूचनाओं को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुये तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाये।ड्रोन कैमरों के माध्यम से मिश्रित , संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, जुलूस के मार्गों विशेषकर जंक्शन प्वाईण्ट्स आदि पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कराया जाये।

सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखनी बहुत जरूरी

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निरन्तर मॉनिटरिंग की जाये तथा उन पर और अधिक सतर्क दृष्टि रखी जाये। असत्य एवं भ्रामक सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका खण्डन किया जाये तथा आवश्यक्तानुसार विधिक कार्यवाही की जाये।यूपी-112 के वाहनों का व्यवस्थापन संवेदनशील मार्गों ,स्थलों पर किया जाय तथा पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट्स , संवेदनशील स्थलों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी गश्त , पेट्रोलिंग , चेकिंग करायी जाए।

पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम हर समय रहे सक्रिय

दंगा निरोधक उपकरणों की गुणवत्ता, उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये तथा उन्हें महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्राईकिंग रिजर्व के साथ व्यवस्थापित किया जाये।समस्त जनपदों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय रखा जाय तथा उनके दायित्वों से भली-भाँति अवगत कराकर उन्हें प्रातः काल नियमित रूप से चेकिंग हेतु रवाना किया जाय। डीजीपी ने कहा कि उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

अलविदा की नमाज पर पुराने लखनऊ की बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

लखनऊ । राजधानी में शुक्रवार को रमजान माह की होनी वाली अलविदा की आखिरी जुमा के अवसर पर पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्रातः10.00 बजे से यातायात/डायवर्जन व्यवस्था लागू हो जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान कई मार्गो पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बस केवल सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यातायात डायवर्जन की यह रहेगी व्यवस्था

सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला डालीगंज रेलवे क्रांसिग तिराहे से कोई भी यातायात पक्के पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नं0 8 निरालानगर से आई0टी0 चौराहा की ओर होकर जा सकेंगे।पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर की नही जा सकेंगे बल्कि यह यातायात पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पुल से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

इन रास्तों पर वाहनों की नहीं रहेंगी रोक

हरदोई रोड/बालागंज से आने वाला यातायात बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर मंदिर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होते हुए बडा इमामबाडा, टीले वाली मस्जिद की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर मंदिर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू), शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे से नया पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

रूमीगेट चौकी से टीले वाली मस्जिद की तरफ जा सकेंगे

नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहे से सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क नहीं जा सकेंगे

चौक तिराहा से सामान्य यातायात नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे से सामान्य यातायात फूलमण्डी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहे की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

यहां से जा सकेंगे

शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, या डालीगंज पुल, आईटी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज/सिटी बसे व अन्य वाहन पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात आईटी, कपूरथला, पूरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।शाहमीना तिराहे से कैसरबाग कीे ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल, बडा इमामबाडा की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती प्यार में बदली, प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक ने की शादी

लखनऊ । यूपी जालौन के महेवा ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर निवासी जीत सिंह चौहान के पुत्र प्रदीप सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई निवासी रमेश सिंह की पुत्री श्यामा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। बुधवार को प्रदीप प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा। प्रेमिका के परिजनों और ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। उन्हाेंने दाेनाें की काली मंदिर में शादी करा दी।

यह शादी गांव में बनी चर्चा का विषय

शादी की जानकारी प्रदीप सिंह के पिता को लगी तो उन्होंने इस रिश्ते से इनकार करते हुए बेटे को घर पर न आने की नसीहत दी। परेशान प्रेमी युगल फरियाद लेकर कोतवाली प्रभारी से की। इस पर बालिग होने के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने विवाहित जाेड़े काे दाम्पत्य जीवन सुखमय जीवन की नसीहत देते हुए साथ रहने की बात कही। युवती के पिता ने कहा कि प्रेमी उनकी पुत्री को बीच में न छोड़े इसके लिए वह शादी का पंजीकरण कराने के बाद ही उसे विदा करेंगें। यह शादी गांव में चर्चा का विषय बनी है।

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के कैंथी गांव में बुधवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के पति ने अपनी सौतेली मां, बहन, बहनोई व पिता के खिलाफ कोतवाली लिखित शिकायत की है।कैंथी गांव निवासी देवेंद्र आहिरवार ने बताया कि उसके पिता चंद्र प्रकाश के पास बारह बीघा जमीन है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी, खुदकुशी की यह रही वजह

इकलौता पुत्र होने के बाद भी उसकी सौतेली मां, बहन, बहनोई व पिता उसे जमीन नहीं देना चाहते हैं। इसको लेकर आए दिन उसकी पत्नी अखिलेश कुमारी (30) का विवाद उनसे होता था। उनकी प्रताड़ना से परेशान हाेकर पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।प्रभारी ने बताया कि देवेंद्र अपनी सौतेली मां, बहन, बहनोई और पिता पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राणा सांगा की वीरता और देशभक्ति पर कोई सवाल नहींः अखिलेश यादव

लखनऊ।सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर हुए हमले के बाद अखिलेश यादव एक तरह से बैकफुट पर दिखाई दिए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही। हमारा उद्देश्य किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं हो सकता। लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार पर भी सवाल दागा। कहा कि क्या पीडीए सांसद पर इस तरह का हमला जीरो टॉलरेंस के अंतर्गत आएगा। ऐसा करने वालों की एआई से पहचान कर दंडित किए जाए।

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के आवास पर हमला कर दिया

राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को कहा था कि भारत में बाबर को राणा सांगा ने इब्राहीम लोदी पर हमला करने को बुलाया था। इस बयान के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सांसद के आगरा स्थित पर हमला कर दिया। इसके बाद सपा मुखिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमारे सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गये इतिहास और एक पक्षीय की गई व्याख्या का उदाहरण देने की कोशिश की है। हमारा कोई भी प्रयास राजपूत समाज या किसी अन्य समाज का अपमान करना नहीं है।

‘इतिहास’ की घटनाओं की व्याख्या नहीं की जा सकती

आज के समय में बीते कल की मतलब ‘इतिहास’ की घटनाओं की व्याख्या नहीं की जा सकती। राज-काज के निर्णय अपने समय की परिस्थियों की मांग के हिसाब से लिए जाते थे। इतिहास की घटनाओं के आधार पर आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं चल सकती। भाजपा सरकार को अपनी भेदकारी आदत को सुधार कर जनता के रोज़ी-रोज़गार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कुछ ध्यान देना चाहिए। भाजपा ने इतिहास के कुछ विषयों को सदैव राजनीतिक लाभ उठाने के लिए और देश को धार्मिक-जातिगत आधार पर विभाजित करने के लिए इस्तेमाल किया है। सपा सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है। हम कमज़ोर से कमज़ोर हर एक व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहते हैं।

करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला बोला

समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर बुधवार दोपहर को करणी सेना के हजाराें कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। कुर्सियां तोड़ डालीं, वहीं पथराव भी किया। पथराव में इंसपेक्टर समेत कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को वहां से हटाया ।

कुर्सी तोड़ डाली व जमकर बवाल किया

सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिए थे। इसको लेकर करणी सेना में काफी नाराजगी थी। इसी के चलते बुधवार दोपहर को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर लेकर आवास पर हमला बोल दिया। कुर्सी तोड़ डाली व जमकर बवाल किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया तो उनके साथ भी कार्यकर्ताओं ने हाथापाई कर डाली। पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़ दी। पत्थर और कुर्सियां फेंकी, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए, उनमें इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक कुमार सिंह भी शामिल हैं।

पुलिस ने बल प्रयोग करके सभी को वहां से हटाया

इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके सभी को वहां से हटाया। करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा राज्यसभा सांसद ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया है। उनको अपने बयान वापस लेकर माफी मांगनी होगी। गौरतलब है कि 21 मार्च को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहीम लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था। साथ ही उन्हें गद्दार तक कह डाला था।इसी बयान के विरोध में‍ क्षत्रिय करणी सेना ने सपा सांसद के आवास का घिराव करने का ऐलान किया था।

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के निधन पर उनकी स्मृति में पुलिस मुख्यालय में हुई शोक सभा

लखनऊ । पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ स्थित सभागार में हाकम सिंह (आईपीएस-1969) सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक के 7 मार्च को हुये निधन के परिपेक्ष्य में शोक सभा का आयोजन किया गया। डीजीपी प्रशांत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिवंग पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

969 बैच के "भारतीय पुलिस सेवा" के अधिकारी रहे हाकम सिंह

आईपीएस हाकम सिंह का जन्म 01 नवम्बर, 1945 को लुधियाना (पंजाब) में हुआ था। हाकम सिंह वर्ष-1969 बैच के "भारतीय पुलिस सेवा" के अधिकारी रहे हैं। इमरजेन्सी कमीशन के माध्यम से वह "भारतीय पुलिस सेवा" में चयनित होकर प्रशिक्षण के उपरान्त सहायक पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 1976 में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ समयमान वेतनमान में प्रोन्नत होने के उपरान्त सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, राज्यपाल के परिसहाय, अपर पुलिस अधीक्षक अलीगढ़, पुलिस अधीक्षक देवरिया, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कानपुर, सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी, पुलिस अधीक्षक मथुरा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालौन के पदों पर नियुक्त रहे।

इन पदों पर भी रहे तैनात

वर्ष 1986 में 'पुलिस उपमहानिरीक्षक' के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक/उप महासमादेष्टा, होमगार्डस लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी सेक्टर लखनऊ, पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजाबाद परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीसी-तृतीय सीतापुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एटीसी सीतापुर के पद पर नियुक्त रहे। वर्ष 1993 में "पुलिस महानिरीक्षक" के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक / प्रधानाचार्य पीटीसी तृतीय सीतापुर, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे इलाहाबाद, पुलिस महानिरीक्षक इलाहाबाद जोन, पुलिस महानिरीक्षक विशेष जाँच लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक शान्ति सुरक्षा बल लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे।

31 अक्टूबर 2005 को हुए थे सेवानिवृत्त

वर्ष 1998 में अपर पुलिस महानिदेशक" के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक रेडियो मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक , अधिशासी निदेशक, पुलिस आवास निगम, उ०प्र० लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक, मानवाधिकार लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ के पदों पर नियुक्त रहे। वर्ष 2002 में "पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत होने के उपरान्त पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी लखनऊ, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० एवं पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण उ०प्र० के पद पर नियुक्त रहे तथा यहीं से अपनी अधिवर्षता आयु पूर्णकर 31 अक्टूबर 2005 को सेवानिवृत्त हुये। हाकम सिंह का 7 मार्च को दुःखद निधन हो गया है।

हामक सिंह अपनी सेवा के दौरान कई पदक किये हासिल

डीजीपी ने कहा कि हाकम सिंह ने सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य सम्पादित कर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है। हाकम सिंह का लगभग 32 वर्षों से अधिक का सेवाकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। सेवाकाल के दौरान इन्हें स्वतंत्रता दिवस वर्ष 2003 के अवसर पर "दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक" से सम्मानित किया गया है। हाकम सिंह अपनी उपलब्धियों के लिये सदैव हमारी स्मृति में बने रहेंगे।

सर्राफा व्यापारी की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार, मौसेरी बहन से संबंध बनाने का दबाव बनाया तो भाईयों ने उतार दिया मौत के घाट

लखनऊ। यूपी की राजधानी के चौक थानाक्षेत्र से लापता सर्राफा व्यापारी रूप नारायण सोनी की हत्या में सगे भाईयों समेत तीन आरोपितों को दुबग्गा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ब्याज की रकम वापस न करने पाने पर सर्राफा व्यापारी द्वारा हत्यारोपितियों की मौसेरी बहन से अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला गया था जिससे आजिज होकर आरोपितों ने व्यापारी की हत्या की थी।

दो महिला बाल अपचारी को भी सरंक्षण लिया गया

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत विश्वकर्मा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि सर्राफा व्यापारी रूपनारायण सोनी की हत्या में तीन आरोपित पकड़े गये है। इनमें अतरौली निवासी गोलू भाई विनय कुमार उर्फ छोटू और माल थाना क्षेत्र के रहने वाला हंसराज है। इनके पास से पांच किलो सफेद और 143 ग्राम पीली धातू बरामद की है। दो महिला बाल अपचारी को भी सरंक्षण लिया गया है।

ब्याज की रकम वापस न करने पर शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा था दवाब

पुछताछ में अभियुक्त भाईयों ने बताया कि सर्राफा व्यापारी की चौक इलाके में पवन ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उनकी मौसेरी बहन ने व्यापारी से ब्याज पर रकम लिया था, जिसे समय से वापस नहीं कर पा रही थी। इस पर रूपनारायण उनकी बहन को शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर षडयंत्र के तहत उसकी हत्या कर दी। बाद में चाबी लेकर दुकान से जेवर चुरा लिए।

सर्राफा का शव फेंकने के लिए एंबुलेंस का किया इस्तेमाल

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से जेवर और हत्या में इस्तेमाल किया गया ईंट बरामद कर लिया गया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। अभियुक्तों ने बताया कि सर्राफा व्यापारी की हत्या करने के बाद शव को एम्बुलेंस में रखकर थाना क्षेत्र मड़ियांव में घैला पुल के पास फेंक दिया। ताकि किसी को पता न चल सके कि हत्या किसने की थी। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस पता लगा रही है। फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

इथेनॉल के उत्पादन में अग्रणी राज्य बना उत्तर प्रदेश

राम आशीष गोस्वामी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष ध्यान न केवल प्रदेश की स्थित सुधारने बल्कि भविष्य के लिए मजबूत नींव तैयार करने पर भी रहा है। उनके इसी दूरगामी विजन का परिणाम है कि उन्होंने प्रदेश को बायो फ्यूल इथेनॉल के उत्पादन पर विशेष जोर दिया। शासन के 8 वर्षों के शासन काल में प्रदेश इथेनॉल के उत्पादन में देश में अग्रणी राज्य बन चुका है।

-- उत्तर प्रदेश ने इथेनॉल उत्पादन में 2 बिलियन लीटर प्रतिवर्ष की क्षमता विकसित की

वर्तमान यूपी ने इथेनॉल उत्पादन में 2 बिलियन लीटर प्रतिवर्ष की अनुमानित क्षमता विकसित कर ली है। जिसे आगामी वर्षों में 2.5 बिलियन लीटर प्रति वर्ष तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जहां एक ओर प्रदेश की कई चीनी मिलों में इथेनॉल उत्पादन में वृद्धि की गई है वहीं दूसरी ओर गोंडा जिले में एशिया का सबसे बड़े इथेनॉल प्लांट का विकास किया गया है। इथेनॉल उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर ईबीपी के प्रयोग से 2070 तक प्रदेश को शुद्ध - शून्य उत्सर्जन तक पहुंचाने के साथ एकीकृत गन्ना अर्थव्यवस्था को भी 50 हजार करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

-- इथेनॉल के उत्पादन और ईबीपी के प्रयोग से 2070 तक शुद्ध - शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य

इथेनॉल उत्पादन में वृद्धि के साथ जहां एक ओर प्रदेश वर्ष 2070 तक शुद्ध - शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने में तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही सीएम योगी के मार्गदर्शन में बनी बयो फ्यूल-2022 की नीति के तहत प्रदेश में एथनॉल मिश्रित ईबीपी के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की गन्ने से बनी इथेनॉल ने एकीकृत गन्ना अर्थव्यवस्था को भी 50 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचाया है। इससे न केवल प्रदेश के गन्ना किसानों की आय में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है, साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी वन ट्रिलियन इकॉनमी बनने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।