बिहार विधानमंडल में बजट सत्र का आज अंतिम दिन, विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा
डेस्क :बिहार विधानमंडल का बजट सत्र अब 28 मार्च के बजाय आज 27 मार्च को समाप्त होगा। 28 मार्च, शुक्रवार, रमजान का अंतिम जुमा होने के कारण सभी राजनीतिक दलों ने इस दिन विधानसभा की बैठक न करने पर सहमति व्यक्त की है, और इस संबंध में सदन में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। वहीं आज बजट सत्र का अंतिम दिन भी विपक्ष के हंगामे के साथ शुरु हुआ है।
बिहार विधानसभा में किसानों के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ है। एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री प्रेम कुमार द्वारा केद्र सरकार का जिक्र किए जाने पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया और सीधे-सीधे सवाल का जवाब देने की मांग की। जिसके बाद जोरदार हंगामा हुआ।
![]()
दरअसल, विपक्षी सदस्य वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने पूरक पूछा कि बिहार में 70 प्रतिशत से ज्यादा खेती बंटाईदार किसान संभालते हैं और बंटाईदार किसानों को जो केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है। क्या सरकार बंटाईदार किसानों को लाभ देने के लिए बिहार से प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजेगी।
इसपर सरकार की तरफ से विभागीय मंत्री प्रेम कुमार ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार करेगी और केंद्र सरकार को इससे अवगत कराएगी। सरकार केंद्र से आग्रह करेगी कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बिहार के ऐसे किसानों को भी लाभ मिले।
इसके बाद विपक्षी सदस्य वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने दूसरा पूरक पूछा कि अबतक कितने बंटाईदार किसानों को डीबीटी के जरिए कृषि यंत्र और खाद बीज के लिए सुविधा दी गई है। इसके बाद मंत्री प्रेम कुमार ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी। विपक्ष ने कहा कि सरकार गलत जवाब देकर अपना प्रचार करने में जुटी है। जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार है केंद्र में हमारी सरकार है हम प्रचार करेंगे। जिसके बाद सदन में खूब हंगामा हुआ।
Mar 27 2025, 14:09