गया में ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल और शिवम क्लासेस के बीच हुई साझेदारी
शहर का एक मात्र इंस्टीट्यूट जिसमें इतनी संख्या में आइआइटीयन फैकल्टी, बच्चों का रिजल्ट काफी और होगा बेहतर
गया डेस्क : गया का चर्चित बिसार तालाब के न्यू एरिया स्थित आईआईटी एवं मेडिकल नीट परीक्षा की तैयारी के लिए ब्रिटिश स्कूल एवं गुरुकुल के साथ अब शिवम क्लासेस के दोनों आइआइटीयन डायरेक्टर बाल किशुन (IIT BHU) एवं फ़न्नालाल जी (IIT BHU) अब डायरेक्टर भीम राज प्रसाद के दो आई.आई.टीयन सुपुत्र अनुराग राज (IIT Roorkee) एवं अर्पित राज (IIT-BHU) के साथ पार्टनशीप पर अब ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के साथ काम करेंगे।
बता दें कि गया शहर का एक मात्र इंस्टीट्यूट जिसमें इतनी संख्या में आइ.आइ.टीयन फैकल्टी में आपके बच्चों के भविष्य के लिए दिन-रात काम करेगें। वहीं इस संबंध निर्देशक भीमराज प्रसाद ने बताया कि आने वाले दिनों में बच्चों का रिजल्ट काफी बेहतर होगा। गया समेत मगध प्रमंडल वासियों को आईआईटी, जेईई/नीट के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है। ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल एवं ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल को सफलता के उचाईयों ले जाने के उद्देश्य से हम सब प्रयासरत है।
Mar 26 2025, 20:43