बिहार बजट सत्र : कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर विधान सभा में भारी हंगामा, वेल में पहुंचा विपक्ष
डेस्क : दो दिनों की छुट्टी के बाद आज एक बार फिर से विधानसभा में रौनक लौट आई है। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। जबकि 12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। विधानसभा पहुंचने के बात सीएम नीतीश ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
वहीं बीते शुक्रवार को दोनों सदनों में हुआ भारी हंगामा आज भी जारी है। विपक्ष का सदन में कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर हंगामा जारी हैं। प्रश्नकाल के दौरान सदन में विपक्ष सदस्य ने पूछा कि सरकार बताए कि हुसैनाबाद के कब्रिस्तान की घेराबंदी कब तक होगी। सरकार से उन्होंने इसके लिए तिथि भी पूछा, जिसके बाद विपक्ष सदस्य मो. नेहालउद्दीन ने सवाल किया कि सरकार 2007 के बाद अब तक कोई सर्वे नहीं कराई है कब तक सूची बनाकर बाकी कब्रिस्तानों को जोड़ा चाहते हैं।
जिसके बाद अध्यक्ष ने टोकते हुए कहा कि सारे कब्रिस्तान नहीं केवल हुसैनाबाद का कब्रिस्तान। यह सुनते ही विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे। विपक्ष विधायक इसको लेकर सवाल करने लगे, इस पर स्पीकर ने कहा कि आपने पहले हुसैनाबाद पंचायत का सवाल किया था हुसैनाबाद का मामला पूरा बिहार का कैसे हुआ। आप लोग राजस्तर मांग उठानी है तो अलग से उठाई।
सरकार ने इस सवाल के जबाव में कहा कि, प्रक्रिया जारी है, आपके कहने से तुरंत नहीं हो जाएगा। डीएम एसपी मामले की जांच कर रहे हैं। जिसके बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। वेल में पहुंच कर विधायकों ने जमकर बवाल किया। अध्यक्ष बार बार उन्होंने वापस बैठने की अपील की। वहीं विपक्ष हंगामा जारी रखा। स्पीकर ने कहा कि आप एक जगह की बात करते हैं आप राजस्तरीय प्रश्न करिए आपको जवाब मिलेगा। वहीं विपक्षी विधायक नारेबाजी करने लगे।

						
 

 




 
Mar 24 2025, 14:29
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
20.9k