/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz विधायक राघवेंद्र सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष ने प्रश्नकाल में उप मुख्यमंत्री को घेरा, साव ने कहा- शिकायत आने पर निश्चित करेंगे कार्यवाही… Raipur
विधायक राघवेंद्र सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष ने प्रश्नकाल में उप मुख्यमंत्री को घेरा, साव ने कहा- शिकायत आने पर निश्चित करेंगे कार्यवाही…

रायपुर-  विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव को घेरा. अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि डेढ़ हजार पन्नों का उत्तर प्रश्न काल में पूरा नहीं दिया जा सकता, इसलिए कम से कम शब्दों में जवाब देने की कोशिश करें.

विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग संभाग बिलासपुर द्वारा वार्षिक मरम्मत विद्युतीकरण पर व्यय राशि का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भवन और स्थानों की जानकारी मांगी थी, लेकिन सिर्फ सेक्शन की जानकारी दी गई है. कितने एग्रीमेंटेड ओर कितने गैर एग्रीमेंटेड उद्योग कराए गए है?

इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि 2016-से 2024 की अवधि में 9156 स्थानों के कार्य कराए गए है. दो-तीन कार्यों का बिल ठेकेदार एक ही बार में ले लेता है, इसलिए इसकी इंट्री माप पुस्तिका में होती है. उन्होंने बताया कि कुल इस अवधि में 596 अनुबंधित और 16705 गैर अनुबंधित कार्यों के लिए 32 करोड़ 3 लाख का भुगतान किया गया है.

विधायक राघवेंद्र सिंह ने सवाल किया कि क्या जब भुगतान करते है तो क्या स्थान का नाम उल्लेखित करना अनिवार्य है कि नहीं. इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि देयक के स्थान का उल्लेख नहीं होता माप पुस्तिका में होता है. इस पर विधायक ने सवाल किया कि आप के ही डिपार्टमेंट से एक नोटिस इशू किया जाता है कि अगर भवनों ओर स्थानों का नाम नहीं दिया जाता तो सभी देयकों को फर्जी माना जाएगा. किन-किन भवनों में क्या-क्या काम संचालित हुआ है, इसकी जानकारी दी जाए. लगभग 100 करोड़ का मामला है. एक भी जानकारी प्रदान नहीं की जा रही है.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि अगर किसी सब डिवीजन के बारे में कंप्लेंट है, तो जानकारी दे दें. उस पर जांच कराई जाएगी. इस पर विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कितनी शिकायतें आई है. उस पर क्या एक्शन लिया गया है. वह सवाल भी हटा दिया गया है.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सवाल किया कि आपने 100 करोड़ का भुगतान कैसे कर दिया. फिर आप लोगों के गाइड लाइन ही क्यों जारी की है. इसकी क्या जरूरत पड़ गई? इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शासकीय राशि का दुरुपयोग ना हो, इसके लिए अधिकारी समय-समय पर जानकारी देते रहते है. आपके नॉलेज के अगर कोई ऐसी कम्पलेंट है, तो आप उपलब्ध कराए कार्यवाही निश्चित ही की जाएगी.

इस पर अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि इस प्रश्न का उत्तर लंबा है. डेढ़ हजार पन्नों का उत्तर प्रश्न काल में पूरा नहीं दिया जा सकता, इसलिए इससे कम से कम शब्दों में जवाब देने को कोशिश करें, ताकि उत्तर समय से आ जाए. इस पर विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मैने जो प्रश्न पूछा उसका जवाब ही नहीं आया. मैने स्थान की बात की है, लेकिन सेक्शन की जानकारी दे दी जा रही है.

भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि भवन बना ही नहीं होगा. पिछले सरकार के कार्यकाल में ऐसा ही हुआ है. इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 1500 पृष्ठों की जानकारी है, और भी जानकारी चाहिए तो उपलब्ध करा देंगे.

मंत्री OP चौधरी के फेवरेट क्रिकेटर ‘युवराज’: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में बोले वित्त मंत्री-

रायपुर- शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर व ब्रायन लारा जैसी हस्तियों से प्रेरित होकर हमारे युवा और अधिक उत्साहित हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ और रायपुर राष्ट्रीय मानचित्र पर तेजी से उभर रहे हैं. टियर-2 शहर भारत के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं और छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया आयाम स्थापित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

छत्तीसगढ़ के युवा बनेंगे नई पहचान

दरअसल, फाइनल में इंडिया मास्टर्स की जीत के बाद मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा हमारे युवा बहुत ही इंस्पायरिंग हैं. हमारा यूथ का पूरा हमारा स्टेट है और पूरी तरह से यूथ एनर्जी से भरा हुआ स्टेट है. यहां पर आईआईएम, आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एचएनएलयू सारा कुछ आपको मिलेगा. यहां के यूथ में बहुत एनर्जी है. स्पोर्ट्स में भी बहुत अच्छा कर रहे हैं और ये सारे यह सारे यूथ ही नेशनल और इंटरनेशनल मैप पर छत्तीसगढ़ को लाने के लिए काम करेंगे और सचिन से ब्रायन लारा से निश्चित रूप से हमारे यूथ मोटिवेट हो रहे हैं और इनको हमारे यूथ को इससे इस आयोजन से बहुत बड़ा लाभ मिला है. मैं सारे आयोजकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं.

‘युवराज सिंह इज माय फेवरेट’ – मंत्री ओपी चौधरी

मंत्री ओपी चौधरी ने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सचिन ब्रायन लारा का अपना इंपोर्टेंस है, इसमें कोई डाउट नहीं. बट आई मस्ट एक्सेप्ट कि युवराज सिंह, जो मैच विनर थे और हमेशा टफ से टफ सिचुएशन में आकर इंडिया को मैच जिताते थे. 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप हो या 2011 का वनडे इंटरनेशनल वर्ल्ड कप हो, सब में उन्होंने एक्स्ट्राऑर्डिनरी परफॉर्मेंस दिया और युवराज सिंह इज माय फेवरेट.

टियर-2 शहरों के लिए रायपुर और छत्तीसगढ़ तैयार

उन्होंने आगे कहा, यह हम सबके लिए प्राइड की बात है और पूरा छत्तीसगढ़ और हमारा रायपुर नेशनल मैप पर बहुत तेजी से आ रहा है. एंड दिस इज टाइम फॉर टियर टू सिटी, वन सिटी सब जगह सैचुरेटेड हो गए हैं. अब टियर टू सिटीज का दौर है और इंडिया की इकॉनमी में सबसे बड़ा रोल अब टियर दो सिटीज का होगा और उसके लिए हमारा रायपुर, हमारा छत्तीसगढ़ पूरी तरह से तैयार है.

बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, नए-पुराने ट्रांसफार्मर जलकर खाक, इलाके में मचा हड़कंप

रायगढ़-  शहर के कोतरा रोड स्थित बिजली विभाग के गोदाम में भीषण आग लग गई है. गोदाम में रखे बिजली के तारों के साथ-साथ नए और पुराने ट्रांसफर आग की चपेट में आ गए हैं. वहीं ट्रांसफार्मर में मौजूद तेल की वजह से आग तेजी से फैलते जा रही है, जिससे गोदाम से लगे रिहायसी कालोनी में लोग दहशत में हैं. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.

बता दें, पिछले साल भी इस गोदाम में आग लगी थी, जिसे 15 फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया था. वहीं इस साल गर्मी शुरू होते ही गोदाम में भीषण आग लगने से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. आग इतनी भयंकर है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है. भीषण गर्मी और तेज हवाओं के साथ तेल आग को और भी भड़काने का काम कर रही हैं. ऐसे में कई फायर ब्रिगेड की टीमें आग को बूझाने में जुटी हुई हैं. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

आगजनी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. स्टोर में बिजली के तार के साथ ट्रांसफार्मर रखे हुए थे जो आग की चपेट में आए हैं. हालांकि नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सका है.

छत्तीसगढ़ में सालों बाद शुरू हुई 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा, आज से पांचवीं के छात्र दे रहे पेपर

रायपुर- प्रदेश में 12 साल बाद 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा की वापसी हो रही है. इस बार परीक्षा की प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. पांचवीं की परीक्षा आज से शुरू हो रही है, जबकि आठवीं कक्षा की परीक्षा कल से प्रारंभ होगी. इस बार विद्यार्थियों को अपने ही विद्यालय में परीक्षा देने की सुविधा दी गई है, लेकिन केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति अन्य विद्यालयों के प्रधान पाठक, प्रभारी प्रधान पाठक या वरिष्ठ शिक्षकों के रूप में की गई है.

छात्र देंगे अपने ही स्कूल में परीक्षा

पहले की व्यवस्था के अनुसार विद्यार्थियों को दूसरे विद्यालयों में परीक्षा देने जाना पड़ता था, लेकिन इस बार परीक्षा उनके ही स्कूल में आयोजित की जा रही है. हालांकि, पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर अन्य स्कूलों के शिक्षकों को बतौर केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

गणित से हो रही परीक्षा की शुरुआत

5वीं और 8वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा गणित विषय से शुरू हो रही है. जिले में शासकीय विद्यालयों में पांचवीं के 19,567 और आठवीं के 23,666 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. इसके अलावा कुछ निजी विद्यालयों ने भी स्वेच्छा से इस परीक्षा में भाग लेने की सहमति दी है.

CBSE और ICSE स्कूलों में नहीं होगी परीक्षा

शासन ने स्पष्ट किया है कि यह परीक्षा केवल राज्य शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में ही आयोजित की जा रही है. CBSE और ICSE बोर्ड से जुड़े स्कूलों को इससे अलग रखा गया है.

न्यायालय के आदेश के बाद बदली व्यवस्था

पहले शासकीय और निजी दोनों ही विद्यालयों में केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन न्यायालय के आदेश के बाद इसे केवल शासकीय विद्यालयों तक सीमित कर दिया गया है. जो निजी स्कूल स्वेच्छा से इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, केवल वही इसमें भाग ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी : कई इलाकों में लू का असर, पारा 39.5 डिग्री तक पहुंचा, 2 दिनों में तापमान गिरने की संभावना

रायपुर- प्रदेश में गर्मी ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. रविवार को कई इलाकों में लू का असर देखने को मिला. राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया. रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर चली. अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले 2 दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना है. वहीं मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, इसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज भी प्रदेश में अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. हालांकि, कल से तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है.

होली पर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बालोद-  जिले में युवक और युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है. दोनों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों प्रेमी बताए जा रहें हैं. घटना को लेकर हड़कंप मच गया है. पूरा मामला संजारी चौकी क्षेत्र के भीमपुरी गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, घटना होली के दिन की बताई जा रही है. युवक लोमेश साहू और नाबालिग युवती एक दूसरे से प्यार करते थे. आत्महत्या से पहले दोनों ने एक साथ रंग गुलाल भी खेला. नाबालिग देवरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. घटना के बाद पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई है.

मंत्री टंकराम वर्मा की मौजूदगी में जनपद सदस्यों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ, अध्यक्ष सुलोचना यादव ने भगवान कृष्ण की पूजा कर संभाला पदभार

बलौदाबाजार- बलौदाबाजार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद रविवार को जनपद पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा और 25 जनपद सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इनमें 15 महिला और 10 पुरुष सदस्य शामिल थे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा, प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

भगवान कृष्ण की पूजा कर संभाला पदभार

शपथ ग्रहण समारोह में जनपद पंचायत के सीईओ एफ.सी. पटेल ने सभी निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष सुलोचना यादव ने अपने कार्यालय में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया।

जनता के भरोसे पर खरा उतरने का संकल्प

नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “क्षेत्र की जनता ने दूसरी बार मुझ पर और भाजपा पर विश्वास जताया है। मैं पूरे जनपद क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हूं। शासन की प्रत्येक योजना को नागरिकों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी, ताकि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके।”

मंत्री टंकराम वर्मा का संबोधन: भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने इस मौके पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार के बीते एक साल के कार्यकाल में जनता ने विकास कार्यों को करीब से देखा है। यही कारण है कि नगरपालिका, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को भारी जीत मिली है। हम जनता के विश्वास को बनाए रखेंगे और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे।”

भाजपा के काम को मिला जनसमर्थन

मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की जीत यह दर्शाती है कि जनता सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा, ताकि हर गांव और हर शहर में विकास की नई कहानी लिखी जा सके।

स्थानीय जनता में दिखा उत्साह

शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और विकास की उम्मीद जताई। समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवगठित नेतृत्व का फूल-मालाओं से स्वागत किया और पूरे आयोजन के दौरान उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

लोरमी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने ली शपथ पद और गोपनीयता की ली शपथ, उपमुख्यमंत्री साव ने जनता का जताया आभार, कहा-

लोरमी- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के लोरमी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद लोरमी और जनपद पंचायत लोरमी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होकर उन्हें बधाई दी। यह कार्यक्रम मानस मंच लोरमी में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद लोरमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत वर्मा सहित 18 पार्षदों ने शपथ ली। वहीं, जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी पदभार ग्रहण किया। समारोह में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

विकास कार्यों को गति देने का संकल्प

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्र का विधायक के रूप में वह नगर पालिका और जनपद पंचायत की टीम के साथ मिलकर तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए सभी की सहभागिता से क्षेत्र का बेहतर विकास करने की बात कही।

संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में हुए शामिल

इस दौरान उपमुख्यमंत्री साव छत्तीसगढ़ सर्व रविदास समाज, जिला इकाई मुंगेली द्वारा लोरमी में आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि “पूज्य रविदास जी ने भक्ति आंदोलन में अपनी कविताओं एवं भजनों के माध्यम से सामाजिक एकता और बंधुत्व का संदेश दिया है। शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान के प्रति समर्पित रविदास जी की शिक्षाएँ सभी के लिए अनुकरणीय हैं।”

वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा, वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह ठाकुर, केएल टांडेकर, पीआर रामेकर, संध्या चौधरी, महंत उमेंद दास, मनोहर अहिरवार, अशोक साहू, दिनेश साहू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और पार्षदगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार के प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए शामिल

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर विकासखंड के श्याम पैलेस में आयोजित राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार जशपुर मंडल के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समाज को सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले, आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता पाने वाले होनहार छात्रों को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सोनार समाज के सामाजिक कार्यों की सराहना

मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि सोनार समाज सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, निर्धन बेटियों के विवाह, रक्तदान शिविर और वृक्षारोपण जैसे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के ये प्रयास दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक हैं और इससे पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

शिक्षा को बताया सबसे बड़ा हथियार, कमजोर परिवारों की मदद का आह्वान

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन को नई दिशा देती है और उसके रहन-सहन को संवारती है। उन्होंने सोनार समाज से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं और कमजोर परिवारों के बच्चों को भी पढ़ाई में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिससे न केवल व्यक्ति का भविष्य उज्ज्वल होता है, बल्कि पूरे समाज की प्रगति सुनिश्चित होती है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि उनकी सरकार को बने 15 महीने हो चुके हैं, और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कृष्णा राय, डॉ. राम प्रताप सिंह, विजय आदित्य सिंह जूदेव, सोनार समाज के जिला अध्यक्ष विकास सोनी सहित बड़ी संख्या में सोनार समाज के लोग उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ चेंबर चुनाव 2025 : जय व्यापार पैनल ने सतीश थौरानी को बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

रायपुर-  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आगामी चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल ने आज अपने प्रतियाशियों की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है. 

ये बने उम्मीदवार 

प्रदेश अध्यक्ष – सतीश थौरानी

प्रदेश महामंत्री – अजय भसीन

प्रदेश कोषाध्यक्ष – निकेश बरडिया

जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि हमारा पैनल व्यापारियों की एकजुटता और उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है. यह टीम व्यापारिक हितों की रक्षा और नई संभावनाओं के द्वार खोलने का कार्य करेगी. आगामी चुनाव में जय व्यापार पैनल व्यापारिक हितों के लिए एवं सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाएगी.

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नाम निर्देशन पत्र 17, 18 और 19 मार्च को 11:00 बजे से 2:00 बजे तक दिए जाएंगे और जमा करने का समय दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा. नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक रहेगा. नाम निर्देशन पत्र शुल्क प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए 31,000, प्रदेश उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों के लिए 15,000 तय किया गया है. साथ ही ये चुनाव की सभी प्रक्रिया चेंबर भवन में संपन्न की जाएगी.