आदिवासी समाज की अनोखी होली, कुंवारी पर रंग डाला तो पूरी करनी होगी शर्त, जानें क्या है परंपरा
![]()
रांची : आदिवासी समाज में अगर कोई लड़का कुंवारी लड़की पर रंग डालता है तो उसे एक शर्त पूरी करनी पड़ती है.
ऐसे सूबे में परसों से मनायी जा रही है होली। कहीं 14 मार्च को होली खेली गयी तो कहीं 15 मार्च को. कहीं बनारस पंचांग का हवाला दिया जा रहा है, तो कहीं मिथिला पंचांग का.
![]()
बाजार में तरह-तरह की पिचकारी, हर्बल रंग-गुलाल, मुखैटों की भरमार है. बाजार में होली की रौनक दिख रही है. इससे इतर संथाली आदिवासी समाज में बाहा पर्व शुरू होने के साथ ही होली खेलने का दौर शुरू हो गया है. खास बात है कि यहां रंगों से नहीं, बल्कि सिर्फ पानी से होली खेली जाती है. लेकिन क्या मजाल की कोई युवक किसी कुंवारी युवती पर रंग डाल दे.संथाली समाज में यह मान्यता है कि अगर कोई युवक किसी अविवाहित लड़की पर रंग डालता है, तो उसे उस लड़की से विवाह करना पड़ता है या भारी जुर्माना देना होता है. यह परंपरा समाज में अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने में सहायक होती है.
इन परंपराओं के माध्यम से संथाल समाज अपनी सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति के प्रति सम्मान को जीवित रखता है.
संथाली समाज क्यों नहीं खेलता रंगों की होली
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में संथाली भाषा की असिस्टेंट प्रोफेसर दुमनी मई मुर्मू का कहना है कि 'अगर ईंट का धूल भी कुंवारी लड़की के माथे पर लग जाता है तो उसको सिंदूर समान माना जाता है. इसी तरह लाल रंग लगने पर भी सिंदूर से जोड़कर देखा जाता है. इसलिए सिर्फ पानी से होली खेली जाती है. क्योंकि पानी में हर रंग का समावेश होता है. एक और खास बात है कि हास्यपद वाले संबंधों में ही पानी से होली खेली जाती है. मसलन, जीजा-साली, देवर-भाभी, पति-पत्नी के बीच होली होती है. संथाली समाज में भाई-बहन के बीच पानी की भी होली नहीं खेली जाती है.'संथाल समाज में रंगों से होली न खेलने के पीछे कुछ महत्वपूर्ण मान्यताएं हैं संयम और मर्यादा
परंपरा के अनुसार, अगर कोई युवक किसी अविवाहित लड़की पर रंग डालता है, तो उसे उस लड़की से विवाह करना पड़ता है या फिर भारी जुर्माना देना होता है.यह परंपरा समाज में अनुशासन, मर्यादा और सम्मान बनाए रखने का एक तरीका है.
आदिवासी समाज की प्राकृतिक जीवनशैली से प्रभावित है नियम
संथाली समाज का जीवन प्रकृति पर आधारित है. वे मानते हैं कि कृत्रिम रंग प्रकृति की पवित्रता को दूषित कर सकते हैं.इसलिए, वे सिर्फ पानी और फूलों का उपयोग करते हैं, जो प्रकृति के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है.
संथाली समाज के इस नियम का क्या है आध्यात्मिक महत्व
संथाली समाज का मानना है कि रंगों के त्योहार में संयम और पवित्रता बनाए रखना जरूरी है.उनका 'बाहा पर्व' इस बात का प्रतीक है कि वे प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखते हुए, अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं.
हास्यप्रद रिश्ते में खेली जाती है पानी की होली
जिस रिश्ते में मजाक चलता है, पानी की होली उसी के साथ खेली जा सकती है.
यदि किसी भी युवक ने किसी कुंवारी लड़की पर रंग डाला, तो ग्रामसभा उसी लड़की से शादी करवा देता है. अगर लड़की को शादी का प्रस्ताव मंजूर नहीं हुआ तो रंग डालने के जुर्म में युवक के घर से बैल, बकरी या खेत का इस्तेमाल तब तक लड़की वाले करते हैं, जबतक उसकी किसी दूसरे से शादी ना हो जाए. पूरे देश में जहां भी संथाली समाज के लोग हैं, वहां यह परंपरा चलती है. लेकिन समय के साथ शहरी क्षेत्रों में चलन में बदलाव आया है. क्योंकि शहर में सामाजिक ताना-बाना बदल जाता है.
बाहा पर्व के साथ शुरू होती है पानी की होली
असिस्टेंट प्रोफेसर दुमनी मई मुर्मू का कहना है कि 'फाल्गुन माह में चांद दिखने के पांचवे दिन से बाहा पर्व की शुरुआत होती है. पूरे फाल्गुन माह तक इस पर्व को मनाया जाता है. जाहेर (संथाली समाज का पूजा स्थल) में नया फूल, नया फल की पूजा होती है. क्योंकि ईष्ट देव को समर्पित किए बगैर नये फल और फूल का सेवन वर्जित होता है. इस पूजा के दौरान परिवार के सभी सदस्य एक जगह जुटते हैं. इसी वजह से हर गांव में अलग-अलग तारीख तय कर बाहा पर्व मनाते हैं.'प्रकृति से तालमेल और एकजुटता का प्रतीक है बाहा पर्वबाहा पर्व के पहले दिन जाहेर (पूजा स्थल) को साफ सुथरा किया जाता है. खुद को पवित्र किया जाता है. दूसरे दिन जाहेर में पूजा होती है. तीसरे दिन देवी-देवता से संबंधित अस्त्र-शस्त्र से 'अतु सेंदरा' पर गांव के लोग निकलते हैं. खास बात है कि इस दिन गांव की चौहद्दी में ही शिकार करना होता है. शिकार का मतलब यह नहीं कि किसी जानवर को मारना जरूरी है. कद्दू, कोहड़ा भी मिल जाए तो सामूहिक भोज हो जाता है. असिस्टेंट प्रोफेसर दुमनी मई मुर्मू का कहना है कि'एक गलत नैरेटिव तैयार किया गया है कि आदिवासी समाज के लोग शिकार करते हैं. लेकिन सच यह है कि अतु सेंदरा के दौरान अगर कोई जानवर घेराबंदी में आ जाता है और प्रथम वार से बच जाता है तो फिर उसको दोबारा टारगेट नहीं किया जाता है.'कुल मिलाकर देखें तो पानी वाली होली के जरिए आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ किया जाता है. रिश्तों का मतलब समझाया जाता है. इंसान और प्रकृति के बीच तालमेल बिठाया जाता है. अतु सेंदरा के जरिए गांव में एकजुटता कायम होती है. इसलिए संथाली समाज की पानी वाली होली सबसे अनूठी है. इसमें पवित्रता है.
Mar 15 2025, 21:46