सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
![]()
अयोध्या।पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या में नियुक्त खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध उपनिरीक्षक रणजीत यादव को भारतीय जन सेवा मिशन द्वारा अपने पांचवें स्थापना दिवस पर देश की राजधानी नई दिल्ली में दिनांक 16 मार्च 2025 को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरक्षा के साथ सेवा भावना के कारण सम्मानित किया जायेगा। सराहनीय कार्य करने वाले देश के कुल 40 लोगों को किया जाएगा सम्मानित।
रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े 75 बच्चों को 2021 से निशुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, झोला, वस्त्र, चप्पल इत्यादि भी लोगों के सहयोग से निःशुल्क प्रदान किया जाता है। समाजसेवी दारोगा रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस-पास बड़े बुजर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत किया। रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।
रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करवा दिया है अब वह सब रोजाना स्कूल जाते हैं। पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकाल कर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें "खाकी वाले गुरुजी" नाम से बुलाते हैं।
रणजीत यादव ने कहा कि
"यह पुरस्कार माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मित्रों के सहयोग तथा स्वयं के कठिन परिश्रम का परिणाम है! अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा और विनय कुशवाहा को विशेष धन्यवाद ।







Mar 12 2025, 17:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k