झारखंड में कोयला कारोबारियों के लिए आतंक पर्याय बना गैंगस्टर अमन साहू ढेर, भागने का किया प्रयास, पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया
झारखंड के कोयला कारोबारियों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
![]()
आज मंगलवार सुबह पलामू जिले में हुए एनकाउंटर में झारखंड एटीएस ने उसे मार गिराया। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब गैंगस्टर अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची लाया जा रहा था।
पलामू में उसके साथियों ने काफिले पर हमला करके साहू को छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान साहू को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पीके ने ढेर कर दिया।
कोयला कारोबारी पर हमले के मामले में पूछताछ के लिए साहू को रांची लाया जा रहा था। मेदिनीनगर के एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि साव के गिरोह के सदस्यों ने उस वाहन पर अचानक हमला कर दिया जिसमें उसे लाया जा रहा था और रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंधेरीटोला के पास उसे छुड़ाने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और गोलीबारी में साहू मारा गया जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
साहू ने एक पुलिसकर्मी से इंसास राइफल छीन ली थी और इस दौरान एक जवान को गोली भी लग गई। इससे पहले कि साहू इंसास राइफल से वहां तबाही मचा पाता एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पीके ने मोर्चा संभाल लिया। एटीएस के डीएसपी पीके ने तुरंत ऐक्शन में आते हुए जवाबी फायरिंग की और साहू को ढेर कर दिया।
झारखंड पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रमोद कुमार सिंह पहले भी दुर्दांत अपराधियों को काबू कर चुके हैं। 2022 में धनबाद के बैंक मोड़ में अपराधियों ने मुथूट फाइनेंस में डकैती की कोशिश की। पीके ने तब एनकाउंटर करते हुए अपराधियों को मार गिराया था। उस चर्चित मुठभेड़ को पीके ने अकेले ही अंजाम दिया था।
Mar 11 2025, 15:36