/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz भोजपुरी लोक संस्कृति हमारी पहचान है : डॉ. राकेश श्रीवास्तव Gorakhpur
भोजपुरी लोक संस्कृति हमारी पहचान है : डॉ. राकेश श्रीवास्तव
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5


गोरखपुर, 7 मार्च। होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और लोकसंस्कृति का उत्सव भी है। सदियों से गाए जाने वाले पारंपरिक होली गीत, समाज को जोड़ने और लोकजीवन की गहरी संवेदनाओं को प्रकट करने का माध्यम रहे हैं। इसी परंपरा को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) एवं गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय पारंपरिक होली गीत कार्यशाला ‘रंग बरसे’ का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ प्रो. अजय शुक्ला (विभागाध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय), डॉ. रूप कुमार बनर्जी, डॉ. राकेश श्रीवास्तव और राकेश मोहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि प्रो. अजय शुक्ला ने कहा कि नई पीढ़ी को पारंपरिक लोकगीतों से जोड़ना अत्यंत सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा,भोजपुरी लोकगीत केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं। इन गीतों में लोकजीवन, प्रेम, भक्ति, हास्य और आध्यात्म का अद्भुत समावेश होता है। यह आवश्यक है कि हम अपनी जड़ों से जुड़ें और आने वाली पीढ़ी को इस धरोहर से परिचित कराएँ। भोजपुरी भाषा और संस्कृति के संवर्धन के लिए ऐसे प्रयास निरंतर होते रहने चाहिए।

भाई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि भोजपुरी आज केवल एक भाषा नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन बन चुकी है। उन्होंने उल्लेख किया कि अब प्रदेश की विधानसभा की कार्यवाही भी भोजपुरी में हो रही है, जो ‘भाई’ की भोजपुरी जागरूकता का प्रमाण है।

इस अवसर पर अंग्रेज़ी विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यशाला के पहले दिन “धमार” पारंपरिक होली गीत “आज जमुना के तीर ये कान्हा होली खेले अइहा… का प्रशिक्षण दिया गया, जिसे प्रतिभागियों ने मनोयोग से सीखा।

कार्यशाला निदेशक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पारंपरिक लोकगीतों को संरक्षित करने हेतु वे कृतसंकल्प हैं और इसी उद्देश्य से समय-समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कार्यशालाओं में प्रशिक्षित प्रतिभागी विभिन्न मंचों पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं।

आज प्रथम दिन 55 प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लिया। ढोलक संगत मोहम्मद शकील ने की। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया और आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेम नाथ ने दिया।

*पिपराइच में जमीनी विवाद को धार्मिक रंग देने की साजिश, रोहिंग्या घुसपैठ के दावे पर उठे सवाल*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। पिपराइच बाईपास कबाड़ रोड स्थित एक जमीनी विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपमा आर्या और उनके पति मुरारी लाल ने रोहिंग्या मुसलमान का नाम जोड़कर विवाद को भड़काने की साजिश रची। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित पक्ष का दावा – धार्मिक एंगल देकर किया जा रहा उत्पीड़न

इस मामले को लेकर गणेश कुमार अग्रवाल ने शास्त्री चौक स्थित प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुरारी लाल ने उनके साथ हुए जमीनी विवाद को धार्मिक रंग देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जांच में रोहिंग्या मुसलमान होने का कोई प्रमाण नहीं मिला, फिर भी एटीएस मामले की जांच कर रही है।

गणेश अग्रवाल के अनुसार, उन्होंने पिपराइच बाईपास कबाड़ रोड पर 45 डिसमिल जमीन बैनामा कराई थी और उसकी बाउंड्री करवा रहे थे, तभी पूर्व चेयरमैन अनुपमा आर्या, उनके पति मुरारी लाल और अन्य लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान एक मुस्लिम युवक ने उनकी मदद की, जिसे अब रोहिंग्या बताकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, विवादित भूमि आराजी नंबर 619 (0.117 हेक्टेयर) की है, जिस पर कई पक्षकार दावा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस जमीन पर पूर्व चेयरमैन और उनके पति का अवैध कब्जा है और इसे बेचने का खेल चल रहा है। गणेश अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

धमकी और रंगदारी मांगने के आरोप

गणेश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि मुरारी लाल ने उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने कहा, "अगर पैसा दे देते, तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन अब फर्जी मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।"

पूर्व में भी दर्ज हो चुके हैं गंभीर मुकदमे

सूत्रों के अनुसार, 2019 में मुरारी लाल और अनुपमा आर्या के खिलाफ धारा 506, 504, 406, 354, 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 2025 में भी एक नया मामला सामने आया, जिसमें आराजी नंबर 619 पर निर्माण कार्य रोकने के लिए दबंगई की गई।

मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग

पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने और निष्पक्ष जांच करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अवैध कब्जा, भ्रष्टाचार और खरीद-फरोख्त का खेल जारी है। नगर पंचायत और जिला प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं।

*पति से आॅनलाइन बात करते फंदे पर झूल गई पत्नी*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।।तहसील के बांसगांव थाना क्षेत्र के जमौली खुर्द गांव की निवासी चंदा पासवान 24 वर्ष ने बीती रात अपने घर में फंदे से झूल कर जान दे दी। बताया गया कि घटना के दौरान उसने केरल में रह रहे अपने पति संदीप सिंह 25 वर्ष से मोबाइल फोन पर आॅनलाइन बातचीत करते हुए यह कदम उठाया। चंदा के पिता देवेन्द्र पासवान ने बांसगांव थाने में तहरीर देकर अपने दामाद संदीप सिंह पर बेटी को आत्महत्या के उकसाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करने वाली चंदा पासवान से 4 वर्ष पहले संदीप सिंह ने प्रेम विवाह किया था। दोनों की एक 2 वर्ष की बेटी भी है। पति संदीप सिंह रोजगार के सिलसिले में बीते कई वर्षों से केरल में रहते हैं। जबकि उनकी पत्नी चंदा अपने वृद्ध श्वसुर हरिश्चंद्र सिंह और बेटी के साथ गांव में रहती थी। बताया जाता है कि चंदा पासवान कुछ दिनों से अपने पति संदीप सिंह से घर आने के लिए कह रही थी। बीती रात पति से आॅनलाइन बातचीत करते हुए क्षुब्ध चंदा फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी।

बांसगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।

3 बच्चों की मां को लेकर फरार आरोपित 23 माह बाद बरामद
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 3 बच्चों (16 वर्षीय बेटी और 14 वर्षीय बेटे) की मां अपनी 6 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दो वर्ष पहले 16 अप्रैल 2023 को गांव के ही निवासी युवक के साथ चली गई थी। महिला के पति के द्वारा खजनी पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया गया था कि रिश्ते में चाची लगने वाली महिला को गांव का निवासी युवक बीते 18 सितंबर 2022 को नशीला पदार्थ खिलाकर बोलेरो गाड़ी से दिल्ली लेकर चला गया था, जिसे खोज बीन के बाद कुछ दिनों बाद बरामद कर लिया गया था। किंतु दूसरी बार 16 अप्रैल 2023 को पुनः बेटी के साथ महिला के चले जाने के बाद पति के द्वारा खजनी थाने में तहरीर देकर आरोपित युवक उसके छोटे भाई मां और चाचा के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत की गई थी किंतु पुलिस के द्वारा जांच नहीं शुरू होने पर महिला के पति ने 25 अप्रैल 2023 को एसएसपी गोरखपुर को प्रार्थनापत्र देकर अपनी पत्नी को बरामद करने की मांग की थी। अंततः गोरखपुर सीजेएम-3 न्यायालय के आदेश 156/3 पर खजनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 389/2024 को भादंसं धारा 323, 504, 506, 372 और 366 में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी।

घटना के 23 महीने बाद महिला पानीपत हरियाणा से बरामद की गई। 23 महीने बाद पति पत्नी के मिलने पर नाबालिग बेटी से पिता के भावनात्मक लगाव ने बड़ी अहम भूमिका निभाई। अपने पिता से मिलते ही 8 वर्षीय बेटी और उसके पिता ने एक दूसरे को गले से लगा लिया। बेटी को पुचकारते हुए उसे खाने पीने के लिए लाकर देते हुए पिता की आंखों में अपनी जीत के ख़ुशी की चमक थी।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि महिला बरामद कर ली गई है, उसका बयान और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*होली पर सीएम योगी की नरसिंह शोभायात्रा: रूट के घरों का पुलिस ने किया वेरिफिकेशन*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परंपरागत नरसिंह शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शोभायात्रा के रूट पर आने वाले घरों का पुलिस द्वारा डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन किया जा रहा है। होली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा गोरखपुर के विभिन्न इलाकों से होते हुए निकलेगी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

पुलिस ने लिए आधार कार्ड और किरायेदारों की जानकारी

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घासी कटरा में पुलिस ने घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की संख्या, उनके आधार कार्ड और किराएदारों की जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से यह भी पूछा कि होली के दिन घर में कितने लोग मौजूद रहेंगे।

पूरे रूट पर सघन जांच

पुलिस प्रशासन शोभायात्रा के पूरे रूट पर हर घर का वेरिफिकेशन कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी है। प्रशासन का कहना है कि शोभायात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश। गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में यूपी के अलग-अलग जिले से आए लोगों की समस्याओं को सुना। बीमारी के इलाज में मदद का दिया भरोसा, जमीन-रास्ते के विवाद, रुपए हड़पने के मामले में अधिकारियों को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।

*इसके पूर्व पूजा-अर्चना के बाद भ्रमण के दौरान मंदिर में आये बच्चों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वचन दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों को चाकलेट और टॉफी भी दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर पहुंचे हैं।वे आज सुबह 11:30 बजे बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में ब्याज मुक्त ऋण के साथ युवाओं को उद्यमिता का मंत्र देंगे।सीएम युवा योजना के अन्तर्गत गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

गोरखपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के अंतर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के 2,500 लाभार्थियों को ₹100 करोड़ का ऋण वितरण एवं एक जनपद-एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के 2,100 प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट वितरण करेंगे।

*पीजी कॉलेज के रासेयो के शिविर का समापन*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज हरनहीं महुराव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का भव्य समापन हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ.बी.एस.सिंह ने सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से अनुशासित जीवन जीने के तौर तरीकों का अभ्यास कराया जाता है। इसमें युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने जैसे अस्पृश्यता,जातीयता,घृणा, द्वेष से दूर रहकर सामाजिक कार्य करना सिखाया जाता है। संस्था के प्राचार्य डॉ.के. पी.चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक मंच है जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रतिभाओं को उभारने तथा निखारने का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने काव्यपाठ,नृत्य, संगीत, गायन आदि विभिन्न मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसमें अंचल विश्वकर्मा, शिवनंदनी, नेहा, पलक , अमन कुमार, रोहित, खुशी की प्रस्तुतियां सराही गईं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

जिसमें अंचल, पलक, खुशी को गायन में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान अवनीश कुमार, विकास ,अंजलि को दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार निबंध प्रतियोगिता में पलक,श्वेता,खुशी को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला

उन्हें मेडल एवं शील्ड दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डा.पुष्पा पाण्डेय ने किया इस दौरान डॉ.निलाम्बुज सिंह डॉ.इंद्रजीत सिंह .श्री नारायण त्रिपाठी. सत्येंद्र बहादुर सिंह ,संजय सिंह,रोली सिंह, डॉ. अरुण कुमार नायक ,पुष्पा मिश्रा ,नसीमा बानो ,सौम्या मौर्य सहित तीनों इकाइयों के स्वयंसेवक सेविकाएं मौजूद रहे।

*गाजीपुर हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले सपा सांसद पप्पू निषाद*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

खजनी गोरखपुर।महाकुंभ स्नान से अपने घर लौट रहे क्षेत्र के हरदीचक गांव के 9 लोगों की बीते 31 जनवरी को गाजीपुर के नंदगंज इलाके में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के एक महीने से भी अधिक समय बीतने के बाद भी मृतकों के स्वजनों कोई शासकीय मदद नहीं मिली है। आज अपराह्न गांव में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद लक्ष्मी नारायण उर्फ पप्पू निषाद ने

सभी मृतकों के स्वजनों से मिलकर उन्हें धैर्य बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया। हादसे के दौरान देवदूत बनकर सभी गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल ले जाने वाली और सूचना देने वाली गांव की बहादुर बिटिया हाईस्कूल की छात्रा अंशिका सिंह के पिता अमर सिंह की भी मौत हो गई थी। बिटिया की बहादुरी की सराहना करते हुए सपा सांसद ने बताया कि वह सपा मुखिया एवं सांसद अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवारों से मिलने आए हैं। उन्होंने बिटिया की पढ़ाई का पूरा खर्च देने का वचन देते हुए आर्थिक सहयोग भी किया

बता दें कि बीते 31 जनवरी को गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में हुए महाकुंभ स्नान से लौट रहे दर्दनाक सड़क हादसे में खजनी तहसील क्षेत्र के बांसगांव थाने के हरदीचक गांव के निवासी 1.अमर सिंह 45वर्ष 2.नित्या सिंह 5 वर्ष 3.सुधा चौरसिया 55 वर्ष 4.सुरेंद्र गुप्ता (54) 5.लीलावती 40 वर्ष 6.श्यामसुंदर (45) 7. पुष्पा देवी उर्फ स्नेहलता 40 वर्ष 8. गुलाबी देवी (45) 9. शुभावती देवी (52) कुल 9 लोग मारे गए थे।

हादसे तथा पोस्टमार्टम के बाद 2 फरवरी को शवों के मिलने पर स्वजनों ने संबंधियों और ग्रामवासियों के साथ मिलकर खजनी माल्हनपार मार्ग पर बैठ कर मुआवजे के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था। मौके पर पहुंचे तत्कालीन उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह, एडीएम प्रशासन पुरूषोत्तम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी एवं बांसगांव थानाध्यक्ष ने शासकीय मदद का आश्वासन दिया था, किंतु घटना के महीने भर बाद भी अभी तक किसी ने भी आश्रितों की सुधि नहीं ली।

सपा नेता के आज गांव में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार तथा शासन द्वारा मृतक आश्रितों को कोई मदद नहीं मिलने पर रोष जताया। इस दौरान सपा नेता प्रह्लाद यादव, हरी यादव, सुनील यादव, इंद्रजीत सिंह,

रूपावती बेलदार,साहब सिंह, इंद्रेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

*होली पर सीएम योगी की नरसिंह शोभायात्रा: रूट के घरों का पुलिस ने किया वेरिफिकेशन*
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परंपरागत नरसिंह शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। शोभायात्रा के रूट पर आने वाले घरों का पुलिस द्वारा डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन किया जा रहा है। होली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह घंटाघर से निकलने वाली नरसिंह शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा गोरखपुर के विभिन्न इलाकों से होते हुए निकलेगी। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

पुलिस ने लिए आधार कार्ड और किरायेदारों की जानकारी

मंगलवार को तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घासी कटरा में पुलिस ने घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों की संख्या, उनके आधार कार्ड और किराएदारों की जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से यह भी पूछा कि होली के दिन घर में कितने लोग मौजूद रहेंगे।

पूरे रूट पर सघन जांच

पुलिस प्रशासन शोभायात्रा के पूरे रूट पर हर घर का वेरिफिकेशन कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी है। प्रशासन का कहना है कि शोभायात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

कशमकश भरे बैडमिंटन फाइनल के साथ हुआ डेलीगेसी की प्रतियोगिता का समापन
Image 1 Image 2 Image 3 Image 4 Image 5

गोरखपुर। डेलीगेसी द्वारा आयोजित विस्तृत प्रतियोगिता श्रृंखला के तहत आज दसवें दिन 208 छात्र - छात्राओं के प्रतिभाग के साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। ध्यातव्य है कि इस प्रतियोगिता में कुल ढाई हजार से भी अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था और एक दर्जन से अधिक संयोजकों ने इन प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया।

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में हीरक जयंती समारोह के तत्वाधान में चल रही कार्यक्रमों के विस्तृत श्रृंखला में आज 5 मार्च को सेंट्रल जोन डेलीगेसी में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता को डेलीगेसी उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह और सचिव आमोद कुमार राय ने बताया कि दस दिनों तक चली वृहद प्रतियोगिताओं के पश्चात आज बैडमिंटन के फाइनल के मुकाबले के बाद समापन हुआ।

अमित और उनके तीन सहयोगियों ने इन सारी प्रतियोगीता को संपन्न किया। प्रतिभागियों के अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के कारण यह प्रतियोगिता दो दिन तक चली। देर शाम तक लीग चरण के बाद सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले का परिणाम प्राप्त हुआ। डबल्स बालिका वर्ग में शालिनी गिरी और कृति एम ए प्रथम वर्ष, प्रतिभा मिश्र और मोहिनी सिंह क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में एकल कुशाग्र मिश्र एम् ए प्रथम, अभिषेक सिंग द्वितीय एम बी ए और प्रकाश गौड़ तृतीय स्थान पर जीते। डबल में अखिलेंद्र सिंह, कुशाग्र मिश्र एम् ए अंग्रेजी प्रथम में और द्वितीय स्थान पर सचिन निषाद और निखिल चौरसिया प्राप्त किया।

उपाध्यक्ष प्रो शिखा सिंह ने सभी के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रकट किया।