"मेरठ: PAC जवान की बीवी सपने में छाती पर बैठकर पीती है खून"
![]()
मेरठ। 44वीं वाहिनी के एक पीएसी जवान का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उसने ड्यूटी में लापरवाही का चौंकाने वाला कारण बताया। इस पत्र में जवान ने दलनायक को जवाब देते हुए लिखा कि उसकी बीवी सपने में उसे जान से मारने आती है और छाती पर बैठकर उसका खून पीती है, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है और वह ड्यूटी पर देर से पहुंचा।
जवान की मानसिक स्थिति और परिवारिक समस्याएं
पत्र में जवान ने बताया कि वह इस समय गहरे मानसिक तनाव और डिप्रेशन का सामना कर रहा है, और चिड़चिड़ेपन की दवाई ले रहा है। उसने अपनी मां की भी बीमारी का जिक्र किया और कहा कि इन समस्याओं के कारण उसकी जीवन जीने की शक्ति खत्म हो गई है। जवान ने दलनायक से मार्गदर्शन की अपील करते हुए कहा कि वह उसे ईश्वर तक जाने का मार्ग दिखाएं।
16 फरवरी को हुई ड्यूटी में देरी
यह घटना 16 फरवरी की है, जब जवान ब्रीफिंग के लिए निर्धारित समय से देर से पहुंचा था। दलनायक ने इस पर नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब अब जवान ने इस पत्र के रूप में दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र
जवान का यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग इस पत्र को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे के तौर पर देख रहे हैं, जबकि अन्य लोग जवान की ड्यूटी में लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
Mar 05 2025, 14:07