/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz काकोरी में बाघ का आतंक जारी, बाघ को पकड़ने के लिए अब तक 90 लाख रुपये से अधिक खर्च lucknow
काकोरी में बाघ का आतंक जारी, बाघ को पकड़ने के लिए अब तक 90 लाख रुपये से अधिक खर्च

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में रहमानखेड़ा और आसपास के गांवों में पिछले 91 दिनों से एक बाघ सक्रिय है। इसके बावजूद वन विभाग की तमाम कोशिशें अब तक विफल रही हैं, और बाघ को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिली है।

बाघ को पकड़ने के लिए अब तक 90 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। वन विभाग ने बाघ की पकड़ के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं, जिनमें ट्रैप्स, पिंजरे और विशेष टीमों का गठन शामिल है, लेकिन इन प्रयासों के बावजूद बाघ का पता नहीं चल सका है।

ग्रामीणों में भय और असुरक्षा

बाघ की मौजूदगी के कारण आसपास के गांवों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने खेतों और पशुओं को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि बाघ की आक्रमण की आशंका बनी हुई है। वन विभाग को इस संकट से निपटने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।

वन विभाग की नाकामी पर सवाल

अब तक बाघ को पकड़ने में नाकामी पर वन विभाग के प्रयासों पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोग और विशेषज्ञ दोनों ही चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाए।

"मेरठ: PAC जवान की बीवी सपने में छाती पर बैठकर पीती है खून"

मेरठ। 44वीं वाहिनी के एक पीएसी जवान का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उसने ड्यूटी में लापरवाही का चौंकाने वाला कारण बताया। इस पत्र में जवान ने दलनायक को जवाब देते हुए लिखा कि उसकी बीवी सपने में उसे जान से मारने आती है और छाती पर बैठकर उसका खून पीती है, जिससे उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है और वह ड्यूटी पर देर से पहुंचा।

जवान की मानसिक स्थिति और परिवारिक समस्याएं

पत्र में जवान ने बताया कि वह इस समय गहरे मानसिक तनाव और डिप्रेशन का सामना कर रहा है, और चिड़चिड़ेपन की दवाई ले रहा है। उसने अपनी मां की भी बीमारी का जिक्र किया और कहा कि इन समस्याओं के कारण उसकी जीवन जीने की शक्ति खत्म हो गई है। जवान ने दलनायक से मार्गदर्शन की अपील करते हुए कहा कि वह उसे ईश्वर तक जाने का मार्ग दिखाएं।

16 फरवरी को हुई ड्यूटी में देरी

यह घटना 16 फरवरी की है, जब जवान ब्रीफिंग के लिए निर्धारित समय से देर से पहुंचा था। दलनायक ने इस पर नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब अब जवान ने इस पत्र के रूप में दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र

जवान का यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग इस पत्र को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे के तौर पर देख रहे हैं, जबकि अन्य लोग जवान की ड्यूटी में लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई, दो राहगीरों की कुचलकर मौत

लखनऊ । यूपी की राजधानी के हसनगंज थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार टाटो सूमो अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। इस दौरान दो सड़क के किनारे सो रहे दो राहगीर की कुचलकर मौत हो गई जबिक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

अनियंत्रित होकर कार ने सड़क पर जा रहे दो राहगीरों को रौंदा

मंगलवार की देर रात्रि थाना हसनगंज पर सूचना मिली कि समय करीब 12.30 बजे रात्रि नदवा रोड़ सीएसआईआर कालोनी के सामने की सड़क पर तेज गति से जा रही एक चार पहिया अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकरायी, जिसमें चार लोग वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये हैं। सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर, केजीएमयू में भेजा गया। दुर्घटना में मामूली रूप से दो घायल अस्पताल से इलाज के बाद चले गये हैं एवं गभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों ( क्रमशः उम्र करीब 20 वर्ष व 40 वर्ष ) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है, जिनकी शिनाख्त व परिजनों से सम्पर्क के प्रयास किये जा रहे हैं।

मृतक रोपला नेपाल के बताये जा रहे

प्रथमदृष्टया मामूली रूप से घायल एक व्यक्ति की पहचान राजेश सोनी उर्फ राजू पुत्र नारायण सोनी पोस्त-भरतपुर थाना पिपरा जनपद कपिलवस्तु, राज्य नेपाल के रूप में हुयी है व उपरोक्त दोनों मृतक जनपद रोपला, नेपाल के बताये जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ एंव अभी तक की प्रारम्भिक जांच में प्रथमद्ष्टया दुर्घटना का कारण गाड़ी का टायर फटना बताया जा रहा है। चार पहिया वाहन उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

टाटा सूमों के मालिक व ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह घटना बीती रात्रि की है। हनुमान सेतू की तरफ से डालीगंज की ओर जा रही एक गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण पलट गई। इस दौरान दो राहगीर इसमें घायल हो गए उन्हें तत्काल केजीएमयू भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना में जो टाटा सूमो गाड़ी है जिसके द्वारा एक्सीडेंट किया गया था उसके मालिक का पता लग गया है। इसमें ड्राइवर व मालिक की तलाशी के लिए टीम गठित कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

सीएम योगी के सख्त होते ही अंसल ग्रुप के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

लखनऊ । अंसल ग्रुप पर चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी मामले में मंगलवार को सीएम योगी ने विधानसभा के दौरान सख्ती से निपटने का बयान दिया। इसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) सक्रिय हुआ और गोमती नगर थाने में तहरीर देकर अंसल ग्रुप के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 316 (5), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61 (2), 352, 351 (2), 111 और प्रॉपर्टी एक्ट 3 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।

अंसल ग्रुप पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में कहा कि अंसल ग्रुप पर 400 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी, खरीदारों से लूट की शिकायतों पर एलडीए की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। एलडीए ने अंसल के जमीन घोटाले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजी और इसके बाद एफआईआर का निर्णय हुआ है।उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप, प्रणव अंसल, सुशील अंसल, सुनील कुमार गुप्ता, फैंसरेटी पेंट्रिका, डायरेक्टर विनय सिंह के नाम से यह एफआईआर दर्ज हुई है। इसे एलडीए की ओर से अमीन अर्पित शर्मा ने दर्ज कराया है।

दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और सजा दिलाएंगे: योगी

एफआईआर में इस बात जिक्र है कि अंसल कंपनी ने सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से कब्जा कर उसको प्लाटिंग कर लोगों को बेचकर अरबों रुपये कमाए गए। कंपनी की इस हरकत की वजह से जहां एक तरफ आम लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ, वहीं दूसरी तरह सरकारी विभागों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इसी मामले पर सीएम ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अंसल ग्रुप को लेकर समाजवादी पार्टी निशाना साधते हुए कहा कि यह आपकी सरकार का ही नमूना है। आप अंसल ग्रुप की अवैध मांगों को पूरा करते रहे। अंसल ने एक भी निवेशक के साथ धोखा किया, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे। दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और सजा दिलाएंगे।

हरियाणा की महिलाएं यहां आकर कर रही थी चोरी

लखनऊ । राजधानी में राह चलते टेम्पों में चोरी करने वाली महिलाओं को जनता के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार दोनों महिलाएं हरियाणा राज्य की रहने वाली है। यहां पर रहकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने इन महिलाओं से चोरी के आभूषण भी बरामद किया है। यह पूरा मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र का है।

महिलाओं के गहना चोरी होने पर खुद ही पकड़ा

मंगलवार को पीड़िता सोनी पत्नी सागर राजपूत निवासी बल्दीखेडा थाना पारा अपनरे परिवार के साथ महिला अभियुक्तों को पकड़ कर दुबग्गा थाने लायी। पीड़ित महिला ने बताया कि परिवार के साथ पारा से कानपुर बाइपास दुबग्गा पर टेंपों पर आते समय उनके गहने चोरी हो गए। शक होने पर टेंपों पर पूर्व में बैठी राधा आैर रूबी से का बैग चेक किया तो सारा जेवर उनकी बैग में मिला। सख्ती करने पर दोनों महिलाओं ने सारा राज उगल दिया।

पूछताछ करने के बाद पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस जब पूछताछ की तो पता चला कि दोनों महिला हरियाणा की रहने वाली है। गिरफ्तार महिला का नाम राधा पत्नी सूरज निवासिनी ग्राम छईसा थाना छाईसवाला जिला फरीदबाद, हरियाणा उम्र करीब 30 वर्ष,रूवी पत्नी विनोद निवासिनी ग्राम छईसे थाना छाईसवाला जिला फरीदबाद, हरियाणा उम्र करीब 35 है। दोनों महिलाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ करने के बाद दोनों को कार्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

मोबाइल टावर पर चढ़कर युवक ने जमकर काटा हंगामा

लखनऊ । राजधानी के इंटौजा थानाक्षेत्र के असनहा गांव में एक व्यक्ति अचानक से मोबाइल टावर पर चढ़ गया। इसके बाद बोला मैं जीना नहीं चाहता हूं कहकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को टावर से उतारने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

सीतापुर का रहने वाला निकला युवक

थोड़ी ही देर में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बीकेटी के नेतृत्व में टीम ने पहुंचकर हाईड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। दमकल कर्मियों के करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सकुशल टावार से नीचे उतारा गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि युवक की पहचान विष्णु दयाल पुत्र शोभरन ग्राम गौराजलालपुर थाना महोली जनपद सीतापुर के रूप में हुई।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा

युवक को देखने के बाद मानसिक रूप से कमजोर दिख रहा था। युवक को नीचे उतारने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने युवक को परिजनों को सूचना दे दी। युवक जिस टावर पर चढ़ा था उसकी ऊंचाई करीब 162 फीट है। नीचे उतरने के बाद युवक बोला कि अब मैं जीना नहीं चाहता हूं इसलिए खुदकुशी करने जा रहा था। यह घटना मंगलवार दोपहर की है। युवक के टावर पर चढ़ने की वजह से भारी भीड़ जमा हो गई थी। युवक के नीचे उतरने के बाद पुलिस व लोगों ने राहत की सांस ली।

शादी समाराेह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दूसरा साथी घायल

लखनऊ । राजधानी के बीकेटी थानाक्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवको को रौंद दिया। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा लखनऊ-सीतापुर नेशनल हाईवे पर हुआ । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

शादी समारोह से शामिल होकर दोनों लौट रहे थे घर

इटौंजा के डेरवा गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ छाेटू उम्र करीब 19 वर्ष, अधवेश उम्र करीब 22 वर्ष दोनों बाइक से बरात में शामिल होने गए थे। देर रात दोनो बाइक से वापस लौट रहे थे कि नंदना गांव के पास किस अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उपचार के लिए बीकेटी क्षेत्र के राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकितसालय में भर्ती कराया। जहां पर धर्मे को चिकित्सकों ने मृ़त घोषित कर दिया ।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से वाहन चालक की शुरू की तलाश

दूसरे युवक अवधेश का इलाज चल रहा है। स्थिति सामान्य बताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र के मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

मोबाइल स्नैचिग की घटना का 72 घंटे के अन्दर खुलासा, दो गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी की थाना वीजरगंज पुलिस ने मोबाइल स्नैचिग की घटना का 72 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए दो शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए एक आईफोन समेत दो मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया है। अपराध शाखा लखनऊ और थाना वजीरगंज की संयुक्त पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है।

28 फरवरी को मोबाइल लूट की घटना को दिया था अंजाम

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि 28 फरवरी को आशीष मिश्रा का गुलाब टाकीज के सामने एक्टिवा स्कूटी से दो लड़कों द्वारा आई फोन छीन लिया था। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। इसी का परिणाम रहा कि 72 घण्टों के अन्दर करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुये व मुखबिर खास की सूचना पर मंगलवार को शहीद स्मारक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

लूटा मोबाइल अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने किया बरामद

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम तैय्यब पुत्र स्व मो. ताहिर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मदीना कैन्टीन के बगल वाली गली मे यूनुस की विल्डिंग के चौथे फ्लोर मे फ्लैट न. 2 तुडियागंज आशफाबाद रोड थान चौक लखनऊ, मो. सद्दाम पुत्र स्व. मो. सलीम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी रिमझिम पैलेस तुडियागंज थाना बजारखाला जनपद लखनऊ स्थाई पता आला पुर मजार के सामने गली में जनपद बाराबंकी है। इनके कब्जे एक आई फोन , एक अन्य मोबाइल फोन लूट का व एक अदद स्कूटी रंग स्लेटी चोरी की के साथ गिरफ्तार किया गया। थाने लाकर पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

लोगों के घरों से चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

लखनऊ । राजधानी के थाना ठाकुरगंज में लोगो की घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने काफी प्रयास करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये गए जेवरा व नदकी बरामद किया है। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

11 फरवरी को महिला गई शादी में तो चोरों ने साफ कर दिया घर

बता दें कि 11 फरवरी को एक महिला द्वारा थाना ठाकुरगंज को सूचना दी गयी थी कि वह बीती रात्रि अपने परिवारीजन के साथ भान्जे की शादी की तैयारी के लिये भान्जे के घर पर गयी थी तभी किसी नें इस बात का फायदा उठाते हुए उसके घर से 18,000/- रूपये नगद व सोनें चाँदी के जेवरात चोरी कर लिये।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कई चोरी की घटना को दे चुका है अंजाम

ठाकुरगंज की पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में घटना कारित करने वाले अभियुक्त नसीम उर्फ टेन्ची पुत्र स्व. भूरे निवासी राधाग्राम पार्क को चोरी गये माल के साथ मिश्रीबाग बन्धा के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से एक मांग टीका पीली धातु, एक जोडी पाजेब सफेद धातु, चार बिछुआ सफेद धातु नग लगे हुए व 500-500 के कुल 36 नोट कुल 18,000 रूपये नगद बरामद हुए। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है यह पूर्व में भी चोरी की घटना कारित कर चुका है।

एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी आरोपित को चांदा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस को लम्बे समय से आरोपित की तलाश थी।चांदा थाना क्षेत्र के बेतीकलां गांव में मंगलवार सुबह एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने घेराबंदी कर साहब मिश्रा उर्फ मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान साहब मिश्रा ने भागने की कोशिश की, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते वह सफल नहीं हो सका और एसटीएफ टीम ने उसे धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ चांदा थाने में तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि लखनऊ के पारा थानांतर्गत एक मामले में वह वांछित था। लखनऊ पुलिस द्वारा उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।इस ऑपरेशन को इतनी गोपनीयता से अंजाम दिया गया कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद जिले की पुलिस भी तुरंत सक्रिय हो गई।

लंभुआ क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने बताया कि यह कार्यवाही एसटीएफ के सीओ प्रमेश शुक्ल के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसटीएफ की इस बड़ी सफलता से अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही का एक हिस्सा है।