जिला मैजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश
![]()
अयोध्या।जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 10.03.2025 को रंगभरी एकादशी का कार्यक्रम अयोध्या में साधु-संतो द्वारा अपने मठ मन्दिरों पर रंग खेलकर एवं दिनांक 13.03.2025 को मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन तथा दिनांक 14.03.2025 को होलिकोत्सव मनाया जाना सम्भावित है। रंगभरी एकादशी के अवसर पर अयोध्या के विभिन्न मंदिरों व हनुमानगढी मंदिर से साधुओं व नागाओं का एक जुलूस निकाला जाएगा, जो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित मिश्रित आबादी के क्षेत्र हैबतपुर, हलकारा का पुरवा, टेढी बाजार, दोराही कुआं, कटरा होते हुए अबीर-गुलाल खेलते हुए भ्रमण करके उद्गम स्थल हनुमानगढी मंदिर पहुंचकर लगभग 17:00 बजे समाप्त होगा। इसी दिन नगर क्षेत्र में महन्त रामदास-नाका हनुमानगढ़ी की देखरेख में फतेहगंज स्थित राम जानकी मन्दिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो नाका, मकबरा होते हुए नाका हनुमानगढ़ी पहुंचकर समाप्त होगी तथा सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम प्रस्तावित है। सर्राफा व्यापारियों द्वारा होलिका दहन के दिन नगर क्षेत्र में पापुलर गली व चौक में होली समारोह का आयोजन कर रंग गुलाल आदि खेला जायेगा। इसी प्रकार जनपद के नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन, रंगोत्सव / जुलूस एवं होली मिलन समारोह के कार्यक्रम आयोजित होते है। इसके अतिरिक्त स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार रमजान माह प्रारम्भ है, इस दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसके दृष्टिगत विशेष सतर्कता अपेक्षित है। उक्त पर्व के अवसर पर लोक शान्ति व कानून व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखना नितान्त आवश्यक है। सभी सम्बन्धित अधिकारी / क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट पर्व के पूर्व से ही अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें, ताकि किसी भी स्थान पर यदि किसी प्रकार का तनाव अथवा अन्य कोई विवाद हो, तो उसको चिन्हित कर ससमय समाधान करायें तथा आवश्यकतानुसार विधि सम्मत / निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। नगर मजिस्ट्रेट / रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या, अपने-अपने आवंटित क्षेत्र तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र से सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अयोध्या सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में अपर पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लोक शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगें। उक्त पर्व के अवसर पर लोक, शान्ति व कानून व्यवस्था में ऐसे तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी दृष्टि रखना आवश्यक है, जिसके लिए पुलिस उपाधीक्षक (अभिसूचना) कडी चौकसी रखेंगे और उनकी प्रत्येक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित गोपनीय सूचना पर्व के सकुशल सम्पन्न होने तक देते रहेंगे।
Mar 04 2025, 19:45