जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
![]()
अयोध्या।अयोध्या में एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर एवं जिला उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अयोध्या के सहयोग से पीएम विश्वकर्म योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीगंज अयोध्या में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री नीरज कुमार सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला l अविनाश कुमार अपूर्व सहायक निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय कानपुर ने पीएम विश्वकर्म योजना एवं उसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की एवं लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक सीएससी श्री कमलेश शर्माने लोगों को बताया कि कोई भी आवेदक अपने निकटवर्ती सीएससी केंद्र जाकर इस योजना में पंजीकरण कर सकता है एवं इस योजना का लाभ ले सकता है l प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीगंज अयोध्या से श्री मयंक मणि शुक्ला ने प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया कि उनके यहां से कौन-कौन से ट्रेडों पर ट्रेनिंग अब तक हो चुकी है विषय पर प्रकाश डाला। एल डी एम बैंक ऑफ़ बड़ोदा अयोध्या श्री गणेश यादव ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उपयुक्त उद्योग अयोध्या श्री अमरेश कुमार पांडे ने प्रभागियो को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने उद्यम स्थापित करने हेतु राज्य सरकार की विभिन योजनाओ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनीगंज अयोध्या के केंद्र प्रबंधक श्री विशाल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त कार्यक्रम में कुल 70 से अधिक विश्वकर्मा कारीगरों ने प्रतिभाग किया।
Mar 04 2025, 19:35