vip train लखनऊ मेल से सफर कर रहे विधायक अतुल प्रधान का बैग चोरी
![]()
लखनऊ ।रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर भले ही बड़े बड़े दावे करता फिर रहा हो लेकिन जमीन स्तर पर स्थिति बिल्कुल अलग है। कहते नहीं है कि हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के लिए कुछ और है। इसी का परिणाम है कि वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल से सपा विधायक अतुल प्रधान का बैग चोरों ने पार कर दिया और किसी को भनक तक भी नहीं लगी है। बैग चोरी होने पर विधायक ने रेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चारबाग जीआरपी में तहरीर दी है।
ट्रेनों में फर्स्ट एसी में भी सफर सुरिक्षत नहीं
बता दें कि अतुल प्रधान मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने बताया कि दो मार्च को लखनऊ मेल (12230) की फर्स्ट एसी बोगी एच-1 की सीट संख्या ए-4 पर यात्रा कर रहे थे। उन्हें हापुड़ से लखनऊ आना था। इस दौरान उनका काले रंग का बैग चोरी हो गया। इसमें जरूरी दस्तावेज थे। उन्होंने कहा कि स्लीपर बोगियों से चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, लेकिन अब तो फर्स्ट एसी में भी सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। ऐसे में डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को मामले में हस्तक्षेप कर यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता करनी चाहिए।
जनरल ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे
यह तो बात वीआईपी ट्रेनों का है। बिना वीआईपी ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था तो राम भरोसे है, क्योंकि जनरल ट्रेनों पर सफर करते समय अक्सर देखा जा सकता है कि किस तरह से किन्नरों व चना, चाय, मूंगफली बेचने वाले वेंडरों का कब्जा रहा है। ऐसे में ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अगर खुद दिन रात जागकर अपने सामानों की सुरक्षा न करें तो फिर उसे गायब होने से कोई रोक नहीं सकता। ट्रेनों में किन्नरों ने तो यात्रियों का सफर करना मुहाल कर दिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा इन पर लगाम नहीं लग पा रहा है। इन्हीं सब लापरवाही की वजह से ट्रेनों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
Mar 04 2025, 12:58