नशामुक्ति केंद्र की आड़ में चल रहा था प्रताड़ना का नंगा खेल, युवक की मौत के बाद जागी पुलिस
मीरजापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में प्रताड़ना का नंगा खेल खेला जा रहा है। युवक की मौत के बाद जब हंगामा खड़ा हुआ है तो पुलिस की भी नींद टूटी है। आनन-फानन में पुलिस ने जहां दो को गिरफ्तार बताया है वहीं चर्चा है कि अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
दरअसल, कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नशामुक्ति केन्द्र लोहंदी में हुई युवक की हत्या की घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर विरोध करने और कार्रवाई की बढ़ती मांग के बाद पुलिस की कार्रवाई में तेजी आई है। आनन-फानन में पुलिस ने मामले से संबंधित 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद करने का दावा किया है।
बताते चलें कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के लोहंदी स्थिति नशामुक्ति केंद्र में
एक युवक की इस कदर पिटाई की गई थी कि उसकी मौत हो जाती है। 01 मार्च 2025 को अकालून पुत्र स्वर्गीय अस्फाक निवासी बड़ी बसही थाना कोतवाली कटरा जनपद द्वारा नामजद तहरीर देकर अपने पुत्र तौसीफ अंसारी को नशा मुक्ति केन्द्र में कार्य करने वालों द्वारा मारने-पीटने का आरोप लगाया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को निर्देश दिये गये थें। इसी क्रम में पुलिस टीम ने शिवम तिवारी पुत्र स्वर्गीय छविनाथ तिवारी निवासी बड़ाचाका नैनी, थाना नैनी (प्रयागराज) व बुल्ली उर्फ रमांशंकर प्रजापति पुत्र परषोत्तम प्रजापति निवासी वासलीगंज थाना कोतवाली शहर मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद लोहे की पाइप व एक अदद बांस का बेत बरामद किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों का सधा सधाया कबूलनामा
जिले में कुकुरमुत्ते की भांति खुलते आएं नशामुक्ति केंद्रों में नशामुक्ति के नाम पर प्रताड़ना का नंगा खेल होता आया है। इस बात की तस्दीक जहां पीड़ितों ने की है वहीं एक युवक की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस ने भले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर पीठ थपथपा लिया है। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के समक्ष बिल्कुल सधे-सधाये अंदाज में जो कबूलनामा किया है वह किसी के गले नहीं उतरता है। पुलिस के मुताबिक
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे नशामुक्ति केन्द्र लोहदी ब्रांच में निरूद्ध लोगों की देखरेख, निगरानी का कार्य करते है। तौसीफ अंसारी (मृतक) 14 फरवरी 2025 को नशामुक्ति केन्द्र में परिवारिजन द्वारा दाखिल कराया गया था। केन्द्र से पूर्व में भागने का प्रयास किया था जिसे पकड़ कर लाया गया था तथा कुछ दिन बाद पुनः भागने का प्रयास किया गया तो तौसीफ को उन लोगों द्वारा पकड़ कर लाया गया। इस दौरान गाली-गलौज किया गया तो आवेश में आकर केन्द्र में उन लोगों द्वारा उसे मारा-पीटा गया जिससे उसकी की मृत्यु हो गयी थी।
Mar 02 2025, 19:21